ETV Bharat / state

हिमाचल में बिछेगा 500 नई सड़कों का जाल, इतनी किलोमीटर सड़कों की टारिंग का काम होगा शुरू - HIMACHAL ROADS

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 2025-26 में 500 नई सड़कें बनाई जाएंगी.

HIMACHAL 500 NEW ROADS WILL BUILD
हिमाचल में बनेंगी 500 नई सड़कें (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 9:25 AM IST

Updated : Jan 1, 2025, 9:44 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए नए वित्त वर्ष में नई सड़कों का जाल बिछाया जाएगा. इस दिशा में सरकार ने काम शुरू कर दिया है. लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "प्रदेश में सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ करने के लिए 2025-26 में 500 नई सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. जिसमें 300 किलोमीटर सड़कें नाबार्ड और 200 किलोमीटर सड़कें विशेष कोर विकास कार्यक्रम, ग्रामीण सड़क एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जाएंगी."

625 KM नई सड़कों पर होगी टायरिंग

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि साल 2025-26 में 625 किलोमीटर नई सड़कों पर टायरिंग का काम शुरू किया जाएगा. जिनमें से 425 किलोमीटर सड़कें नाबार्ड और 200 किलोमीटर सड़कें विशेष क्षेत्र विकास, केंद्रीय सड़क और अवसंरचना कोष एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तैयार की जाएंगी. इसके अलावा केंद्रीय सड़क व अवसंरचना कोष योजना के तहत 50 किलोमीटर सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा.

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "प्रदेश के लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए साल 2025-26 के दौरान 50 पुलों और 35 नए भवनों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. इसके अलावा वार्षिक मरम्मत योजना के तहत 1800 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत एवं नवीनीकरण किया जाएगा. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 10 लाख वर्ग मीटर पैक वर्क किया जाएगा, जिससे 3500 किलोमीटर सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी."

900 किलोमीटर सड़कों की बनेगी DPR

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पीएमजीएसवाई-3 योजना के तहत 2000 किलोमीटर सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 679 किलोमीटर सड़कें एफडीआर और 468 किलोमीटर सड़कें सीटीबी के तहत बनाई जाएंगी. इसके अलावा अन्य सड़कें पारंपरिक तकनीक से बनाई जाएंगी. पीएमजीएसवाई-4 योजना के तहत 900 किलोमीटर सड़कों की डीपीआर तैयार की जानी प्रस्तावित है, जिनका निर्माण पीएमजीएसवाई-1 के तहत पहले ही शुरू हो चुका है.

ये भी पढ़ें: लाहौल में PWD सड़कों से बर्फ हटाने ने जुटा, मोबाइल का नेटवर्क किया जा रहा ठीक, बर्फबारी से बढ़ी लोगों की परेशानी

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह की मांग को केंद्रीय मंत्री ने स्वीकारा, अब हिमाचल में पुरानी सड़कें होंगी चकाचक

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए नए वित्त वर्ष में नई सड़कों का जाल बिछाया जाएगा. इस दिशा में सरकार ने काम शुरू कर दिया है. लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "प्रदेश में सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ करने के लिए 2025-26 में 500 नई सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. जिसमें 300 किलोमीटर सड़कें नाबार्ड और 200 किलोमीटर सड़कें विशेष कोर विकास कार्यक्रम, ग्रामीण सड़क एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जाएंगी."

625 KM नई सड़कों पर होगी टायरिंग

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि साल 2025-26 में 625 किलोमीटर नई सड़कों पर टायरिंग का काम शुरू किया जाएगा. जिनमें से 425 किलोमीटर सड़कें नाबार्ड और 200 किलोमीटर सड़कें विशेष क्षेत्र विकास, केंद्रीय सड़क और अवसंरचना कोष एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तैयार की जाएंगी. इसके अलावा केंद्रीय सड़क व अवसंरचना कोष योजना के तहत 50 किलोमीटर सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा.

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "प्रदेश के लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए साल 2025-26 के दौरान 50 पुलों और 35 नए भवनों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. इसके अलावा वार्षिक मरम्मत योजना के तहत 1800 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत एवं नवीनीकरण किया जाएगा. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 10 लाख वर्ग मीटर पैक वर्क किया जाएगा, जिससे 3500 किलोमीटर सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी."

900 किलोमीटर सड़कों की बनेगी DPR

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पीएमजीएसवाई-3 योजना के तहत 2000 किलोमीटर सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 679 किलोमीटर सड़कें एफडीआर और 468 किलोमीटर सड़कें सीटीबी के तहत बनाई जाएंगी. इसके अलावा अन्य सड़कें पारंपरिक तकनीक से बनाई जाएंगी. पीएमजीएसवाई-4 योजना के तहत 900 किलोमीटर सड़कों की डीपीआर तैयार की जानी प्रस्तावित है, जिनका निर्माण पीएमजीएसवाई-1 के तहत पहले ही शुरू हो चुका है.

ये भी पढ़ें: लाहौल में PWD सड़कों से बर्फ हटाने ने जुटा, मोबाइल का नेटवर्क किया जा रहा ठीक, बर्फबारी से बढ़ी लोगों की परेशानी

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह की मांग को केंद्रीय मंत्री ने स्वीकारा, अब हिमाचल में पुरानी सड़कें होंगी चकाचक

Last Updated : Jan 1, 2025, 9:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.