मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी प्रक्रिया पर शिवराज सिंह ने उठाए सवाल, बोले- चुनावों से देश हो रहा बर्बाद - SHIVRAJ SINGH CHOUHAN VISIT VIDISHA

विदिशा में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा देश में लगातार चुनाव होने से ऊर्जा और धन की बर्बादी होती है.

SHIVRAJ SINGH CHOUHAN VISIT VIDISHA
चुनावी प्रक्रिया पर शिवराज सिंह ने उठाए सवाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 8, 2024, 11:42 AM IST

Updated : Dec 8, 2024, 11:49 AM IST

विदिशा: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को विदिशा पहुंचे. जहां उन्होंने विदिशा को कृषि और बागवानी का मॉडल बनाने की बात कही. वहीं देश में बार-बार होने वाले चुनावों को लेकर शिवराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश में लगातार चुनाव होने के कारण समय, ऊर्जा और धन की बर्बादी होती है. देश में एक चुनाव खत्म होता है, तो दूसरा शुरू हो जाता है. प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्री सभी चुनाव प्रचार में व्यस्त हो जाते हैं, जिससे विकास कार्य प्रभावित होता है.

विदिशा की जनता ने दिया समर्थन

शिवराज सिंह ने "एक देश एक चुनाव" अभियान की शुरुआत करते हुए विदिशा की जनता से इस विचार का समर्थन करने की अपील. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उनके साथ हाथ उठाकर इस अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई. चौहान ने संविधान में संशोधन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि एक बार में चुनाव हो ताकि बाकी समय देश के विकास पर ध्यान दिया जा सके.

शिवराज ने विदिशा से एक देश एक चुनाव अभियान शुरुआत की (ETV Bharat)

प्राकृतिक खेती अपनाने पर जोर

शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में प्राकृतिक खेती को अपनाने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, "केमिकल फर्टिलाइजर और पेस्टिसाइड्स के अत्यधिक उपयोग ने जमीन की उपजाऊ क्षमता को खत्म कर दिया है. इससे न केवल इंसान बल्कि पशु-पक्षी भी प्रभावित हो रहे हैं. कई उपयोगी कीट-पतंगे जैसे केंचुए, जो धरती के डॉक्टर कहे जाते थे आज विलुप्त होने की कगार पर हैं." शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे विदिशा जिले से प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू करेंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्राकृतिक खेती नहीं अपनाई गई, तो आने वाली पीढ़ियां धरती पर रहने लायक परिस्थितियां नहीं पाएंगी."

Last Updated : Dec 8, 2024, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details