ETV Bharat / bharat

रिलेशनशिप प्रूफ करने के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट होगा जरूरी ? बिना इसके बुक नहीं कर सकेंगे OYO हॉटल - OYO

ओयो के नए दिशा-निर्देशों के तहत कपल्स को चेक-इन के दौरान अपने रिश्ते का वैध प्रमाण पेश करना होगा.

Oyo
रिलेशनशिप स्टेटस दिखाने के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट जरुरी ? (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 26, 2025, 7:09 PM IST

नई दिल्ली: साल 2013 में शुरू हुए OYO होटल पिछले कुछ समय से देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. चेकइन पॉलिसी में किए बदलाव इसकी बड़ी वजह है.बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपनी चेकइन पॉलिसी में कुछ बदलाव किए थे. इसके चलते अब अनमैरिड कपल्स ओयो होटल में चेक-इन नहीं कर सकते.

कंपनी के नए दिशा-निर्देशों के तहत कपल्स को चेक-इन के दौरान अपने रिश्ते का वैध प्रमाण पेश करना होगा. शुरुआत में उत्तर प्रदेश के मेरठ में लागू की गई यह नीति प्रतिक्रिया के आधार पर अन्य शहरों में भी लागू की जाएगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार संशोधित नियमों के अनुसार यह नियम ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग दोनों पर लागू होता है.

बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार
साथ ही ओयो ने अपने पार्टनर होटलों को स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता को देखते हुए अपने फैसले के आधार पर कपल बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया है. नियम में हुए बदलाव के बाद यह सवाल उठ रहा है की आखिर रिलेशनशिप स्टेटस प्रूफ करने के लिए लोगों को किन डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी.

ओयो ने क्यों बदले नियम?
इस संबंध में कंपनी ने कहा कि ओयो को पहले भी मेरठ में सिविल सोसाइटी ग्रुप से इस चीज को लेकर प्रतिक्रिया मिलती रही थी. लोगों ने कंपनी से अनमैरिड कपल्स के चेक-इन को लेकर कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है. इसके अलावा कुछ और शहरों के लोगों ने भी अनमैरिड कपल्स को ओयो होटलों में चेक-इन करने की अनुमति नहीं देने के लिए याचिका दायर की.

बदलाव के बाद कौन से डॉक्यूमेंट जरुरी?
बता दें की यह नियम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से काम करेगा. इस नियम के तहत हॉटल बुकिंग करने वाले कपल्स को अपने रिश्ते का प्रूफ दिखाने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट या आधार कार्ड देना होगा. इसके बाद ही वे OYO की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.

यह भी पढ़ें- डेटिंग वाले कपल के लिए बुरी खबर, OYO ने बंद किये अपने दरवाजे

नई दिल्ली: साल 2013 में शुरू हुए OYO होटल पिछले कुछ समय से देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. चेकइन पॉलिसी में किए बदलाव इसकी बड़ी वजह है.बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपनी चेकइन पॉलिसी में कुछ बदलाव किए थे. इसके चलते अब अनमैरिड कपल्स ओयो होटल में चेक-इन नहीं कर सकते.

कंपनी के नए दिशा-निर्देशों के तहत कपल्स को चेक-इन के दौरान अपने रिश्ते का वैध प्रमाण पेश करना होगा. शुरुआत में उत्तर प्रदेश के मेरठ में लागू की गई यह नीति प्रतिक्रिया के आधार पर अन्य शहरों में भी लागू की जाएगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार संशोधित नियमों के अनुसार यह नियम ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग दोनों पर लागू होता है.

बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार
साथ ही ओयो ने अपने पार्टनर होटलों को स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता को देखते हुए अपने फैसले के आधार पर कपल बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया है. नियम में हुए बदलाव के बाद यह सवाल उठ रहा है की आखिर रिलेशनशिप स्टेटस प्रूफ करने के लिए लोगों को किन डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी.

ओयो ने क्यों बदले नियम?
इस संबंध में कंपनी ने कहा कि ओयो को पहले भी मेरठ में सिविल सोसाइटी ग्रुप से इस चीज को लेकर प्रतिक्रिया मिलती रही थी. लोगों ने कंपनी से अनमैरिड कपल्स के चेक-इन को लेकर कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है. इसके अलावा कुछ और शहरों के लोगों ने भी अनमैरिड कपल्स को ओयो होटलों में चेक-इन करने की अनुमति नहीं देने के लिए याचिका दायर की.

बदलाव के बाद कौन से डॉक्यूमेंट जरुरी?
बता दें की यह नियम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से काम करेगा. इस नियम के तहत हॉटल बुकिंग करने वाले कपल्स को अपने रिश्ते का प्रूफ दिखाने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट या आधार कार्ड देना होगा. इसके बाद ही वे OYO की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.

यह भी पढ़ें- डेटिंग वाले कपल के लिए बुरी खबर, OYO ने बंद किये अपने दरवाजे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.