कटनी: गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह रविवार को कटनी पहुंचे. उन्होंने पुलिस लाइन ग्राउंड झिंझरी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर तिरंगा फहराया. वहीं, परेड का निरीक्षण के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया.
रंगारंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने आसमान में गुब्बारे छोड़े. पुलिस विभाग के सिपाहियों ने हर्ष फायरिंग की. पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस पर मंत्री ने परेड की सलामी ली. वहीं, इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. इसके साथ ही कई मनोरम झांकियां भी दिखाई गई.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी
उदय प्रताप सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रदेश और देश वासियों का अभिनंदन करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान शराब बंदी को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि "पहले मां नर्मदा के किनारे शराब बंदी की गई. इसके बाद अब जो धार्मिक स्थल है, जो हमारी आराधना का केंद्र और सनातन संस्कृति के प्रतीक है, जहां हम आराधना के लिए जाते हैं, उन 17 स्थानों पर शराब बंदी हुई है. धीरे धीरे पूरे प्रदेश को नशा मुक्त जरूर बनाएंगे."
- 76वां गणतंत्र दिवस: मुख्यमंत्री ने फहराया तिरंगा, बोले- 5 साल में डेयरी कैपिटल बनेगा मध्य प्रदेश
- एमपी की 3 विभूतियों को पद्मश्री, निर्गुण भक्ति के भेरू सहित होल्कर परिवार की बहू सैली भी शामिल
मंडला कलेक्टर ने तिरंगा फहराया
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडला के महात्मा गांधी स्टेडियम में मुख्य अतिथि कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने तिरंगा फहराया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान आयोजित समारोह में पुलिस बैंड की आकर्षक प्रस्तुति ने समां बांध दिया. वहीं, स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.