ETV Bharat / bharat

डिनर करके सोया 23 साल का युवक सुबह फिर नहीं उठा, साइलेंट अटैक से मौत - BHOPAL YOUTH DIES OF HEART ATTACK

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 23 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. रात को सोया युवक सुबह उठा ही नहीं.

BHOPAL YOUTH DIES OF HEART ATTACK
डिनर करके सोया 23 साल का युवक सुबह फिर नहीं उठा (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 26, 2025, 9:11 PM IST

भोपाल: देश में हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वर्तमान में सबसे ज्यादा युवा हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं. जो सबसे ज्यादा चिंता का विषय है. बुधवार को दो हार्ट अटैक के मामले सामने आए. जहां दोनों युवाओं को जान गंवानी पड़ी. राजधानी भोपाल के उपनगर संत हिरदाराम बैरागढ़ में एक युवक की रात में सोते समय मृत्यु हो गई. सुबह जब युवक नहीं उठा तो परिजन उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.

23 वर्षीय युवक की हार्ट अटैक से मौत

दरअसल, राजधानी भोपाल के बैरागढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि "थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहने वाले 23 वर्षीय अमित मालवीय के बारे में हमीदिया अस्पताल से सूचना आई थी कि उनकी मौत हो गई है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो डॉक्टरों ने बताया कि युवक की मौत मंगलवार की रात ही हो गई थी. अभी यह कहा जा सकता है कि अमित को साइलेंट अटैक आया था. बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.

भोपाल में युवक की साइलैंट अटैक से मौत (ETV Bharat)

खाना खाकर रात में सोया, सुबह नहीं उठा

मृतक के भाई सुनील ने बताया कि "अमित एक बैंक में सफाई कर्मी था. मंगलवार को हम दोनों ने रात में एक साथ खाना खाया और आज शिवरात्रि के मौके पर अमित शिवजी की मूर्ति लेने जाने वाला था. रात में हमने इसके लिए बात की और खाना खाने के बाद सोने चले गए. सुनील ने बताया कि अमित जब सुबह देर तक नहीं उठा तो, मम्मी ने उसे उठने के लिए आवाज दी. जब वह नहीं उठा तो मम्मी ने मुझे अमित को जगाने के लिए कहा. जब मैं अमित को उठाने गया और हिलाने पर भी नहीं उठा, तब मैं उसे तत्काल लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर का कहना था कि इस तरह के मामलों में ज्यादातर लोगों को साइलेंट हार्ट अटैक आ जाता है."

BHOPAL YOUTH HEART ATTACK
अमित मालवीय की साइलैंट अटैक से मौत (ETV Bharat)

एमपी में युवाओं में हार्ट अटैक के मामले

गौरतलब है मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों में हार्ट अटैक से जुड़े कई मामले सामने आए हैं. बुधवार सुबह इंदौर में शादी की शॉपिंग करने गई 26 साल की लड़की की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत हो गई. युवती सुलभा गुप्ता अपनी बहन और सहेली के साथ शॉपिंग करने गई थी. उसकी फ्रेंड की शादी थी. इससे पहले 9 फरवरी को शादी समारोह में संगीत के दौरान हार्ट अटैक आने से 25 वर्षीय युवती की मौत हो गई थी.

जब मातम में बदली शादी की खुशियां

श्योपुर में 15 फरवरी को घोड़ी पर बैठे दूल्हे प्रदीप सिंह जाट की अचानक मौत हो गई थी. दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा था. जहां डीजे की धुन पर डांस करने के बाद जब वह दोबारा घोड़ी पर बैठा तो बेहोश होकर गिर पड़ा. परिजन प्रदीप को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया था. इसी तरह 19 जनवरी को सागर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई थी. वरमाला के दौरान हार्ट अटैक आने से दूल्हे की मौत हो गई थी.

भोपाल: देश में हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वर्तमान में सबसे ज्यादा युवा हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं. जो सबसे ज्यादा चिंता का विषय है. बुधवार को दो हार्ट अटैक के मामले सामने आए. जहां दोनों युवाओं को जान गंवानी पड़ी. राजधानी भोपाल के उपनगर संत हिरदाराम बैरागढ़ में एक युवक की रात में सोते समय मृत्यु हो गई. सुबह जब युवक नहीं उठा तो परिजन उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.

23 वर्षीय युवक की हार्ट अटैक से मौत

दरअसल, राजधानी भोपाल के बैरागढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि "थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहने वाले 23 वर्षीय अमित मालवीय के बारे में हमीदिया अस्पताल से सूचना आई थी कि उनकी मौत हो गई है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो डॉक्टरों ने बताया कि युवक की मौत मंगलवार की रात ही हो गई थी. अभी यह कहा जा सकता है कि अमित को साइलेंट अटैक आया था. बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.

भोपाल में युवक की साइलैंट अटैक से मौत (ETV Bharat)

खाना खाकर रात में सोया, सुबह नहीं उठा

मृतक के भाई सुनील ने बताया कि "अमित एक बैंक में सफाई कर्मी था. मंगलवार को हम दोनों ने रात में एक साथ खाना खाया और आज शिवरात्रि के मौके पर अमित शिवजी की मूर्ति लेने जाने वाला था. रात में हमने इसके लिए बात की और खाना खाने के बाद सोने चले गए. सुनील ने बताया कि अमित जब सुबह देर तक नहीं उठा तो, मम्मी ने उसे उठने के लिए आवाज दी. जब वह नहीं उठा तो मम्मी ने मुझे अमित को जगाने के लिए कहा. जब मैं अमित को उठाने गया और हिलाने पर भी नहीं उठा, तब मैं उसे तत्काल लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर का कहना था कि इस तरह के मामलों में ज्यादातर लोगों को साइलेंट हार्ट अटैक आ जाता है."

BHOPAL YOUTH HEART ATTACK
अमित मालवीय की साइलैंट अटैक से मौत (ETV Bharat)

एमपी में युवाओं में हार्ट अटैक के मामले

गौरतलब है मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों में हार्ट अटैक से जुड़े कई मामले सामने आए हैं. बुधवार सुबह इंदौर में शादी की शॉपिंग करने गई 26 साल की लड़की की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत हो गई. युवती सुलभा गुप्ता अपनी बहन और सहेली के साथ शॉपिंग करने गई थी. उसकी फ्रेंड की शादी थी. इससे पहले 9 फरवरी को शादी समारोह में संगीत के दौरान हार्ट अटैक आने से 25 वर्षीय युवती की मौत हो गई थी.

जब मातम में बदली शादी की खुशियां

श्योपुर में 15 फरवरी को घोड़ी पर बैठे दूल्हे प्रदीप सिंह जाट की अचानक मौत हो गई थी. दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा था. जहां डीजे की धुन पर डांस करने के बाद जब वह दोबारा घोड़ी पर बैठा तो बेहोश होकर गिर पड़ा. परिजन प्रदीप को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया था. इसी तरह 19 जनवरी को सागर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई थी. वरमाला के दौरान हार्ट अटैक आने से दूल्हे की मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.