ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में गणतंत्र दिवस की रही धूम, मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों तक ने फहराया तिरंगा - REPUBLIC DAY 2025

मध्य प्रदेश में विभिन्न हिस्सों में बड़ी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया. मंत्रियों ने भिन्न-भिन्न जिलों में ध्वजारोहण समारोह में भाग लिया.

REPUBLIC DAY 2025
मध्य प्रदेश में गणतंत्र दिवस की रही धूम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 26, 2025, 5:52 PM IST

Happy Republic Day: भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर पूरे देश में धूम है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के कर्तव्य पथ पर झंडा फहराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी इस समारोह में मौदूग रहे. इसके साथ ही देश के सभी राज्यों में भी बड़ी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में ध्वजारोहण किया. इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों ने अपने-अपने क्षेत्र में ध्वजारोहण किया और कार्यक्रमों में भाग लिया.

उपमुख्यमंत्री ने परेड की ली सलामी

रीवा में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसएएफ ग्राउंड में मुख्य समारोह का भव्य आयोजन किया गया. समारोह में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उप मुख्यमंत्री ने ध्वजारोहण करने के साथ परेड की सलामी भी ली. इस दौरान डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने देश की खातिर अपना बलिदान देने वाले वीर जवानों की वीरांगनाओं को शाल और श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया.

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने ली परेड की सलामी (ETV Bharat)

तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर में फहराया तिरंगा

मध्य प्रदेश सरकार में जल संसाधन मंत्री और ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर में ध्वजारोहण किया. शहर के ऐतिहासिक एसएएस ग्राउंड में आयोजित झंडावंदन समारोह में मंत्री सिलावट ने परेड की सलामी ली. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. अलग-अलग विभागों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही. मुख्य अतिथि सिलावट ने ध्वज फहराने के बाद प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया.

Vishwas Sarang hoisted flag Harda
खेल मंत्री विश्वास सारंग ने हरदा में गुब्बारा छोड़ा (ETV Bharat)

विश्वास सारंग ने छोड़ा शांति का गुब्बारा

मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री और हरदा के जिला प्रभारी विश्वास सारंग ने हरदा के नेहरू स्टेडियम में तिरंगा फहराया और गुब्बारा छोड़कर शांति का संदेश दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश भी पढ़ा. मंत्री सारंग ने पुलिस की सलामी ली. स्कूली बच्चों ने झांकियां भी प्रस्तुत की.

परेड की सलामी लेते हुए मंत्री विश्वास सारंग (ETV Bharat)

प्रतिमा बागरी ने सतना में किया ध्वजारोहण

नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने सतना में ध्वजारोहण किया. सतना के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में राज्य मंत्री ने सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. कार्यक्रम में राज्यपाल के अभिभाषण का वाचन किया गया. पुलिस बैंड की आकर्षक प्रस्तुति के साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं पर आधारित झाकियां निकाली गईं.

Pratima Bagri hoisted flag Satna
प्रतिमा बागरी ने सतना में ध्वजारोहण किया (ETV Bharat)

छिंदवाड़ा में पुलिसकर्मियों ने किया देशभक्ति गानों पर डांस

छिंदवाड़ा के कोतवाली थाना परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. पुलिसकर्मियों ने झंडा फहराने के बाद देशभक्ति गानों पर जमकर डांस भी किया. रायसेन में जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार ने झंडा वंदन करके परेड की सलामी ली. उन्होंने प्रदेश सहित देशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई भी दी. इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने इंदौर स्थित अपने कार्यालय पर झंडा वंदन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी. उन्होंने ध्वजारोहण के बाद सभी अधिकारियों को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.

छिंदवाड़ा में पुलिसकर्मियों ने किया डांस (ETV Bharat)

सतना कलेक्टर ने जूता उतारकर फहराया झंडा

सतना के परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया था. सतना कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया. कलेक्टर जब मंच पर ध्वजारोहण करने पहुंचे, तो उन्होंने तिरंगे के सम्मान में अपना जूता उतार दिया. कलेक्टर ने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया और एसपी के साथ मिलकर शांति व खुशहाली के प्रतीक के रूप में गुब्बारे को आसमान में छोड़ा.

Happy Republic Day: भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर पूरे देश में धूम है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के कर्तव्य पथ पर झंडा फहराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी इस समारोह में मौदूग रहे. इसके साथ ही देश के सभी राज्यों में भी बड़ी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में ध्वजारोहण किया. इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों ने अपने-अपने क्षेत्र में ध्वजारोहण किया और कार्यक्रमों में भाग लिया.

उपमुख्यमंत्री ने परेड की ली सलामी

रीवा में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसएएफ ग्राउंड में मुख्य समारोह का भव्य आयोजन किया गया. समारोह में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उप मुख्यमंत्री ने ध्वजारोहण करने के साथ परेड की सलामी भी ली. इस दौरान डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने देश की खातिर अपना बलिदान देने वाले वीर जवानों की वीरांगनाओं को शाल और श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया.

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने ली परेड की सलामी (ETV Bharat)

तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर में फहराया तिरंगा

मध्य प्रदेश सरकार में जल संसाधन मंत्री और ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर में ध्वजारोहण किया. शहर के ऐतिहासिक एसएएस ग्राउंड में आयोजित झंडावंदन समारोह में मंत्री सिलावट ने परेड की सलामी ली. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. अलग-अलग विभागों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही. मुख्य अतिथि सिलावट ने ध्वज फहराने के बाद प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया.

Vishwas Sarang hoisted flag Harda
खेल मंत्री विश्वास सारंग ने हरदा में गुब्बारा छोड़ा (ETV Bharat)

विश्वास सारंग ने छोड़ा शांति का गुब्बारा

मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री और हरदा के जिला प्रभारी विश्वास सारंग ने हरदा के नेहरू स्टेडियम में तिरंगा फहराया और गुब्बारा छोड़कर शांति का संदेश दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश भी पढ़ा. मंत्री सारंग ने पुलिस की सलामी ली. स्कूली बच्चों ने झांकियां भी प्रस्तुत की.

परेड की सलामी लेते हुए मंत्री विश्वास सारंग (ETV Bharat)

प्रतिमा बागरी ने सतना में किया ध्वजारोहण

नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने सतना में ध्वजारोहण किया. सतना के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में राज्य मंत्री ने सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. कार्यक्रम में राज्यपाल के अभिभाषण का वाचन किया गया. पुलिस बैंड की आकर्षक प्रस्तुति के साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं पर आधारित झाकियां निकाली गईं.

Pratima Bagri hoisted flag Satna
प्रतिमा बागरी ने सतना में ध्वजारोहण किया (ETV Bharat)

छिंदवाड़ा में पुलिसकर्मियों ने किया देशभक्ति गानों पर डांस

छिंदवाड़ा के कोतवाली थाना परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. पुलिसकर्मियों ने झंडा फहराने के बाद देशभक्ति गानों पर जमकर डांस भी किया. रायसेन में जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार ने झंडा वंदन करके परेड की सलामी ली. उन्होंने प्रदेश सहित देशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई भी दी. इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने इंदौर स्थित अपने कार्यालय पर झंडा वंदन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी. उन्होंने ध्वजारोहण के बाद सभी अधिकारियों को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.

छिंदवाड़ा में पुलिसकर्मियों ने किया डांस (ETV Bharat)

सतना कलेक्टर ने जूता उतारकर फहराया झंडा

सतना के परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया था. सतना कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया. कलेक्टर जब मंच पर ध्वजारोहण करने पहुंचे, तो उन्होंने तिरंगे के सम्मान में अपना जूता उतार दिया. कलेक्टर ने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया और एसपी के साथ मिलकर शांति व खुशहाली के प्रतीक के रूप में गुब्बारे को आसमान में छोड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.