भरतपुर.प्रदेश में भाजपा सरकार आते ही पूर्व मंत्रियों के प्रधान पुत्रों पर निलंबन की 'तलवार' चलना शुरू हो गया है. भजनलाल सरकार ने भरतपुर जिले के उच्चैन पंचायत समिति प्रधान हिमांशु अवाना और पहाड़ी प्रधान साजिद खान को निलंबित कर दिया है. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उप सचिव (जांच) ने निलंबन के आदेश जारी किए हैं. पहाड़ी प्रधान साजिद कांग्रेस सरकार में मंत्री रहीं जाहिदा खान और उच्चैन प्रधान हिमांशु अवाना देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष रहे जोगिंदर अवाना के पुत्र हैं. दोनों पर अनियमितता के आरोप हैं.
बिना अनुमोदन कराए 30 लाख के कार्य :जिला परिषद सीईओ दाताराम ने बताया कि दो पंचायत समितियों के प्रधानों को निलंबित करने के विभाग के अतिरिक्त आयुक्त एवं उप शासन सचिव ने आदेश जारी किए हैं. आरोप है कि उच्चैन पंचायत समिति प्रधान हिमांशु अवाना ने पद पर रहते हुए एफएफसी टाइड योजना के नाली एवं नाली निर्माण संबंधी 6 कार्य साधारण सभा से अनुमोदित नहीं कराए. ये कार्य ग्राम पंचायत एक्टा, भैंसा, बारहमाफी व सैदपुरा में 30 लाख की लागत से कराए गए. ये भी आरोप है कि उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी एवं अध्यापक भर्ती 2022 के अभ्यर्थियों को बिना प्रशासन एवं स्थापना समिति के अनुमोदन के कार्य ग्रहण करवा दिया था. साथ ही 20 हजार रुपए से अधिक की राशि निकासी का पर्यवेक्षण नहीं किया गया.