मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के भारत नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल थाना क्षेत्र में वन्य जीवों के अवशेष के अंतर्राष्ट्रीय तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से तेंदुआ का खालबरामद हुआ है. दोनों तस्करों को वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के अधिकारियों ने स्थानीय वन विभाग की टीम और रक्सौल पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है.
मोतिहारी में तेंदुआ के खाल के साथ दो गिरफ्तार: पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है. रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि तेंदुए की खाल के साथ दो तस्करों के आने की गुप्त सूचना मिली थी,जिसके बाद एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने मेरे नेतृत्व में मोतिहारी वन प्रमंडल के अधिकारियों की टीम गठित की.
"गठित टीम ने वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के अधिकारियों के साथ रक्सौल के सिसवा नहर के पास छापेमारी की. इस दौरान सिसवा के पास कैनाल रोड पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास से तेंदुआ का खाल बरामद हुआ. दोनों से पूछताछ चल रही है."-धीरेंद्र कुमार,डीएसपी, रक्सौल
गिरफ्तार तस्करों में से एक नाबालिग: तेंदुआ के खाल के साथ गिरफ्तार तस्करों में एक नेपाल के रोहतक जिले के मौलापुर का रहने वाला मुकेश यादव है, जबकि दूसरा रक्सौल का रहने वाला एक नाबालिग किशोर बताया जा रहा है. दोनों से वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो और स्थानीय पुलिस पूछताछ कर रही है.