पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा का प्रोविजनल आंसर की (Answer Key) जारी कर दिया है. आयोग ने 13 दिसंबर 2024 को 911 केंद्रों पर आयोजित की गई परीक्षा के साथ-साथ 4 जनवरी 2025 को पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा का प्रोविजनल आंसर की जारी किया है.
70वीं प्रीलिम्स परीक्षा का प्रोविजनल आंसर की जारी: एक तरफ बिहार में कुछ बीपीएससी अभ्यर्थियों और राजनीतिक दलों की ओर से इस पूरे परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित करने की मांग की जा रही है. इसी बीच आयोग ने परीक्षा का प्रोविजनल आंसर की भी जारी कर दिया है.
16 जनवरी तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति: आयोग ने अभ्यर्थियों से कहा है कि अगर किसी को किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति है तो वह 16 जनवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें आयोग के वेबसाइट पर जाकर अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा. इसके बाद डैशबोर्ड पर जाकर वह प्रश्न को लेकर उत्तर की आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.
प्रश्न गलत पाए जाने पर पूरे अंक: इसके बाद अभ्यर्थी को उत्तर के संबंध में प्रमाणिक साक्ष्य और स्रोत अपलोड करना होगा. इस पर आयोग की विशेषज्ञों की कमेटी विचार करेगी और सही उत्तर का चुनाव करेगी. अगर कोई प्रश्न गलत पाया जाता है तो उस स्थिति में अभ्यर्थियों को उस प्रश्न के पूरे अंक मिलेंगे.
अप्रैल में होगा मेंस परीक्षा का आयोजन : आयोग ने स्पष्ट कहा है कि 16 जनवरी के बाद अगर कोई आपत्ति दर्ज करता है तो इस पर विचार नहीं किया जाएगा. बीपीएससी के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार का कहना है कि जनवरी के आखिरी सप्ताह में इस परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा.
"जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा अच्छी गई है वह मेंस की तैयारी अच्छे से करें. अप्रैल के प्रथम सप्ताह में मेंस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 2031 पदों के लिए आयोजित हो रही 70वीं संयुक्त परीक्षा के मेंस का भी समय पर रिजल्ट आएगा और समय पर फाइनल रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा."- रवि मनु भाई परमार, अध्यक्ष, बीपीएससी
ये भी पढ़ें
BPSC अभ्यर्थी नहीं चाहते हो री एग्जाम, बोले- 'पेपर लीक नहीं हुआ तो रद्द न हो परीक्षा'
BPSC PT रीएग्जाम शांतिपूर्वक संपन्न, अभ्यर्थियों ने कहा- 'परीक्षा रद्द करने की जरूरत नहीं'