आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश सरकार ने तिरुपति में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. राजस्व मंत्री सत्य प्रसाद ने घोषणा की कि राज्य सरकार 10 लाख रुपये देगी. मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भगदड़ की घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही डीएसपी रमणकुमार, गोशाला निदेशक हरनाथ रेड्डी को निलंबित कर दिया है. वहीं, तीन अधिकारियों का तबादला हुआ है.
सीएम नायडू ने जताई नाराजगी: सीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कुछ अधिकारियों ने लापरवाही बरती, डीएसपी रामनकुमार ने गैरजिम्मेदाराना व्यवहार किया जिससे यह घटना हुई. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने डीजीपी, टीटीडी ईओ, कलेक्टर और एसपी के साथ अमरावती में घटना की समीक्षा की. बाद में अधिकारियों ने तिरुपति घटना पर एक रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी. दोपहर में अमरावती से तिरुपति पहुंचे चंद्रबाबू ने भगदड़ वाले इलाकों का निरीक्षण किया. इसके बाद इलाज करा रहे घायलों से मिलने तिरुपति के अस्पताल भी पहुंचे.
#WATCH | Tirupati stampede | Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu visits the hospital in Tirupati to meet the injured who are undergoing treatment here.
— ANI (@ANI) January 9, 2025
(Video: N Chandrababu Naidu's social media page) pic.twitter.com/z0E47SUaet
तिरुपति भगदड़ की घटना में दो मामले दर्ज किए गए हैं. पद्मावती पार्क में हुई घटना के संबंध में तिरुपति पूर्व पुलिस स्टेशन में दो मामले दर्ज किए गए हैं. एक मामला रायनवनम तहसीलदार की शिकायत पर दर्ज किया गया, और दूसरा मामला विष्णु निवासम में हुई घटना के संबंध में बलय्यापल्ले तहसीलदार की शिकायत पर दर्ज किया गया.
भगदड़ में अब तक छह श्रद्धालुओं की मौत: बता दें कि, भगदड़ की घटना में अब तक छह श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि 48 अन्य का रुइया और एसडब्ल्यूआईएमएस में इलाज चल रहा है. मृतकों में पांच महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. मरने वालों में अनकापल्ले जिले के नरसीपट्टनम निवासी बोद्देती नायडूबाबू (51), रजनी (47), लावण्या (40), विशाखापत्तनम की शांति (34), निर्मला (50) के रूप में हुईं। कर्नाटक के बेल्लारी से एक महिला और सलेम से मल्लिगा (49) नामक एक महिला शामिल है.
यह भी पढ़ें- तिरुपति मंदिर हादसे को लेकर PM मोदी समेत कई नेताओं ने दुख जताया