हैदराबाद: मशहूर एक्टर नाना पाटेकर ने हाल ही में कहा था कि विराट कोहली उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं और जब वो जलदी आउट हो जाते हैं तो उनकी भूख खत्म हो जाती है. दरअसल नाना पाटेकर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर विराट जल्दी आउट हो जाते हैं तो मुझे खाने का मन नहीं करता.
नाना पाटेकर ने क्रिकेट की तुलना सिनेमा से की
नाना पाटेकर ने इंटरव्यू के दौरान क्रिकेट की तुलना सिनेमा से भी की और कहा कि हमारी परीक्षाएं एक जैसी होती हैं, क्रिकेटरों का खेल पांच दिन चलता है, लेकिन हमारा खेल डेढ़ से दो साल तक चलता है और जनता इसका नतीजा तय करती है. बता दें कि नाना पाटेकर ने हाल ही में 'वनवास' नामक फिल्म में नज़र आए थे.
सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुछ खास नहीं किया और 9 पारियों में विराट केवल 190 रन ही बना सके थे. उनके खराब फार्म की वजह से अब सोशल मीडिया पर मजेदार मीम की झड़ी लग गई है. कुछ लोग तो इस बात से भी चिंतित थे कि क्या नाना ने विराट के आउट होने पर कुछ खाया है.
Nana patekar right now #ViratKohli pic.twitter.com/KrCYkUY7uP
— memes_hallabol (@memes_hallabol) January 3, 2025
एक यूजर द्वारा शेयर किए गए मजेदार मीम में नाना को 'वेलकम' के एक सीन में दिखाया गया है और लिखा है,'क्या करु भूख का? कुछ खा भी तो नहीं खा सकता, विराट से प्यार जो करता हूं.' एक और ट्वीट में लिखा है, 'नाना पाटेकर के लिए नाश्ता नहीं. विराट कोहली फिर से 20 से नीचे चले गए.'
भारत को 3-1 से टेस्ट सीरीज हारनी पड़ी
भारत को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में 3-1 से टेस्ट सीरीज हार का सामना करना पड़ा, जहां कप्तान रोहित शर्मा ने पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए, जबकि कोहली ने पर्थ में भारत की 295 रनों की जीत में नाबाद शतक लगाने के बावजूद सभी पांच मैचों में सिर्फ 190 रन बनाए.
Virat Kohli ke out hote hi Nana Patekar ke family wale unka khana vapas lete huye: pic.twitter.com/zeza4zYCHj
— Sandy🇺🇸 (@Sandipfx1) January 5, 2025
कोहली को डोमेस्टिक मैच खेलना चाहिए
खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली डोमेस्टिक क्रिकेट की तरफ रुख कर सकते हैं. उन्होंने लंबे वक्त से डोमेस्टिक नहीं खेला है. कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी मैच 2012 में खेला था, जबकि रोहित ने नौ साल से कोई घरेलू रेड-बॉल क्रिकेट मैच नहीं खेला है. भारत को जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट यानी काउंटी क्रिकेट में नजर आ सकते हैं.