दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ठक ठक गैंग ने कार से उड़ाई थी 18 करोड़ की डायमंड ज्‍वैलरी, क‍िंगप‍िन साथी के साथ अरेस्‍ट - Diamond worth Rs 18 crore stolen - DIAMOND WORTH RS 18 CRORE STOLEN

Thak Thak gang diamond theft case: व‍िकासपुरी इलाके से करीब डेढ़ साल पहले कार से 18 करोड़ की डायमंड ज्‍वैलरी उड़ाने के मामले में द‍िल्‍ली पुल‍िस की क्राइम ब्रांच ने ठक ठक गैंग के क‍िंगप‍िन समेत दो आरोप‍ियों को दबोचा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 27, 2024, 4:52 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस की क्राइम ब्रांच ने व‍िकासपुरी इलाके से करीब डेढ़ साल पहले एक कार से 18 करोड़ की डायमंड ज्‍वैलरी पर हाथ साफ करने के मामले को सुलझा लि‍या है. मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम ने ठग-ठग ग‍िरोह के क‍िंगप‍िन समेत दो आरोप‍ियों को ग‍िरफ्तार क‍िया है. दोनों आरोप‍ियों की पहचान दीपक उर्फ ​आरडीएक्स (32) और दीपक (32) के रूप में की गई है.

दीपक उर्फ ​​आरडीएक्स को ग‍िरोह का क‍िंगप‍िन बताया गया है. चोरी के आभूषणों को उसने अपने घर के पास ही एक खंडहर मकान में छ‍िपा कर रखा था ज‍िसको अब पुल‍िस ने बरामद कर ल‍िया है. डीसीपी क्राइम ब्रांच-1 संजय कुमार सेन ने बताया क‍ि व‍िकासपुरी थानांतर्गत इलाके की यह वारदात स‍ितंबर, 2022 की है. जहां एक कार से ठग-ठग गैंग के सदस्‍यों ने 18 करोड़ की कीमत की डायमंड ज्‍वैलरी चुरा ली थी. चोरों को पकड़ने के ल‍िए क्राइम ब्रांच/एईकेसी (एंटी एक्‍सटॉर्शन एंड क‍िडनैप‍िंग सेल) की एक टीम एसीपी सुशील कुमार और इंस्‍पेक्‍टर सुरेंद्र स‍िंह की न‍िगरानी में गठ‍ित की गई थी.

यह भी पढ़ें-कनाडा में जॉब का झांसा देकर ठगी करने वाली लेडी मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 150 लोगों को बनाया शिकार

पुल‍िस टीम को गुप्त सूचना म‍िली थी ज‍िसके आधार पर बत्रा अस्पताल, संगम विहार, दिल्ली के सामने जाल ब‍िछाया गया. पुल‍िस ने कुख्‍यात और वांछित अपराधी की गतिविधि को ट्रैक क‍िया. ज‍िसके बाद उसको धर दबोचा गया. पूछताछ करने पर उसकी पहचान मदनगीर, द‍िल्‍ली न‍िवासी दीपक के रूप में की गई है.

पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने दीपक उर्फ ​​आरडीएक्स के साथ मिलकर करीब डेढ़ साल पहले थाना विकास पुरी के इलाके में एक कार से हीरे के आभूषणों का बैग चुराया था और कुछ हीरे के आभूषण दीपक उर्फ ​​आरडीएक्स के पास रखे थे. कथित दीपक की निशानदेही पर एक अन्य वांछित अपराधी दीपक (32) उर्फ ​​आरडीएक्स निवासी खानपुर, दिल्ली को भी पकड़ लिया गया.

गैंग के मास्‍टरमाइंड दीपक उर्फ आरडीएक्स ने लगातार पूछताछ के बाद खुलासा किया कि उसने चोरी के हीरे के आभूषणों को अपने घर के पास खंडहर घर में छिपाकर रखा है. पुल‍िस टीम ने उसकी निशानदेही पर खंडहर से हीरे के आभूषण यानी 5 नेकलेस, 2 मंगल सूत्र, 2 कंगन, 1 जोड़ी कान की बालियां, 1 चूड़ी बरामद किया है. दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर ल‍िया है.

पड़ताल में पता चला कि आरोपी दीपक उर्फ ​​आरडीएक्स पहले भी दिल्ली में हत्या के प्रयास, ऑर्म्‍स एक्‍ट, चोरी-स्नैचिंग के 37 मामलों में संल‍िप्‍त रहा है. वहीं दूसरा आरोपी दीपक भी पहले दिल्ली में चोरी के 20 मामलों में शामिल रहा है.

ये भी पढ़ें: कनाडा में जॉब का झांसा देकर ठगी करने वाली लेडी मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 150 लोगों को बनाया शिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details