नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में मंगलवार देर एक युवक की हत्या कर शव को बेडरूम में गाड़ देने की घटना का पुलिस ने 18 घंटे में खुलासा किया. पुलिस के मुताबिक, यूपीआई पिन हासिल करने के लिए युवक की हत्या की गई. शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपियों ने घर के बेडरूम में गड्ढा खोदकर शव को दबा दिया था. घटना को अंजाम किसी गैर ने नहीं बल्कि दोस्त ने ही दिया था.
दरअसल, थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के राजीव गार्डन इलाके में रहने वाले अंकित और दीपक साथ में फॉल सीलिंग बनाने का काम किया करते थे. अंकित और दीपक में दोस्ती थी. दीपक अपनी पारिवारिक स्थिति से वाकिफ था. इसलिए फॉल सीलिंग का काम करने के पश्चात मिलने वाली मजदूरी को सूझबूझ के साथ खर्च करता था और अपनी आमदनी के एक बड़े हिस्से की बचत करता था. आरोपी अंकित को इस बात की भनक लग गई. इसके बाद अंकित ने दीपक की मेहनत की कमाई को हड़पने के लिए योजना बनाई.
आरोपी अंकित के ऊपर काफी कर्ज था और जहां से उसने खर्च ले रखा था अक्सर न चुकाने पर लोग उसके घर पर आकर तकाजा करते थे. आरोपी अंकित ने दीपक को अपने घर बुलाया. आरोपी के पिता और भाई घर पर मौजूद नहीं थे. अंकित अपने दो दोस्तों के साथ छत पर कमरे में बैठा हुआ था. दीपक जैसे ही आरोपी के घर आया दोनों दोस्तों ने दीपक को पकड़ लिया. इसके बाद अंकित ने दीपक से उसके मोबाइल का पासवर्ड और यूपीआई पिन लिया. फिर बाद में कमरे में रखी लोहे की रोड से उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी.
गड्ढा खोदकर बॉडी नीचे दबाया: आरोपी अंकित अपने दोस्तों के साथ मृतक दीपक को उठाकर नीचे कमरे में लेकर आया और अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर कमरे में मौजूद बेड को खड़ा किया और गड्ढा खोदकर बॉडी नीचे दबा दिया. इसके बाद बेड को वापस उसी स्थान पर रख दिया, ताकि किसी को शक ना हो. अंकित का दोस्त मृतक दीपक का फोन लेकर चला गया और उसके खाते से ₹40000 ऑनलाइन ट्रांसफर कर निकाल लिए, जिनकों तीनों ने आपस में बांट लिया.
एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना को अंकित ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार होने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस ने फिलहाल अंकित को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है, उसकी भी शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी. आरोपियों ने रणनीति बनाई थी कि धीरे-धीरे दीपक के खाते में मौजूद 6 लाख रुपए की रकम निकाल लेंगे. मृतक के बैंक अकाउंट से ₹40000 निकल गए, जबकि ₹30000 उसकी जेब में मौजूद थे वह भी आरोपियों ने ले लिए थे.
ये भी पढ़ें :