नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में मैच खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी के इस मैच में भारत पाकिस्तान से 2017 में मिली हार का बदला लेना चाहेगा. लेकिन उससे पहले पाकिस्तान ने अपनी बड़ी चाल चल दी है. दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रातों-रात टीम में एक खतरनाक बल्लेबाज की एंट्री करा दी है.
भारत-पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को होगी टक्कर
आपको बता दें कि, इस बल्लेबाज को न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज फखर जमान की जगह पर टीम में शामिल किया गया है. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इमाम-उल-हक हैं, जो भारत के खिलाफ मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
दरअसल, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान रविवार को दुबई में भारत के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. फखर कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के मैच के शुरुआती ओवर में फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए और इसके बाद उन्हें चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ होने वाले बड़े मुकाबले से पहले टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया.
A big blow for Pakistan's #ChampionsTrophy defence with Fakhar Zaman ruled out for the remainder of the tournament 😲https://t.co/MdFcGzovEu
— ICC (@ICC) February 21, 2025
अब पीसीबी ने इमाम-उल-हक को पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में फखर की जगह शामिल किया गया है. 34 वर्षीय फखर ने 86 वनडे मैच खेले हैं और उनके नाम 46.2 की औसत से 3890 रन दर्ज हैं. अब टीम में शामिल हुए इमाम-उल-हक भी पाकिस्तान के लिए 72 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 48.3 की औसत के साथ 1338 रन बनाए हैं. इस बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज के नाम पर 9 शतक और 20 अर्धशतक भी दर्ज हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम : मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी.