नई दिल्ली: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शुक्रवार को एक्शन मूड में दिखीं. उन्होंने कई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके चुनावी संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लेआउट प्लान के बारे में चर्चा की. साथ ही अधिकारियों से इनको पूरा करने के लिए कहा. बैठक से निकलने के दौरान रेखा गुप्ता ने कहा कि सभी अधिकारियों से विभागों के कामकाज का स्टेटस लिया जा रहा है, जो कमिटमेंट हमने जनता से किए हैं उनको पूरा करने की पूरी कोशिश है.
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर आरोप: उन्होंने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी की ओर से पहली कैबिनेट बैठक पर आलोचना करने पर जवाब दिया. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ने दिल्ली के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित किया और कोई वास्तविक कार्रवाई किए बिना केवल नारे लगाए. मगर उनकी सरकार ने अपने पहले दिन ही आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी दे दी.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने महिला सम्मान योजना के तहत 2500 रुपए महीना महिलाओं को देने के बारे में पहली कैबिनेट बैठक में निर्णय लेने में विफलता के लिए आलोचना की थी. सीएम रेखा ने कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली पर 15 साल तक शासन किया और उसके बाद आम आदमी पार्टी ने 10 साल से अधिक शासन किया. उन्होंने महिलाओं के लिए क्या किया.
आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी: रेखा गुप्ता ने कहा कि अब हमारे सत्ता में आने के एक दिन बाद ही उन्होंने हमारी सरकार पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. अपनी पार्टी के त्वरित निर्णय लेने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम वह हैं जिन्होंने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू करने को मंजूरी दी है. साथ ही यह भी कहा कि हमने शपथ ली और उसी दिन उस योजना को मंजूरी दी जिसे आप ने कई साल से रोक रखा था. उन्होंने सुझाव दिया कि दोनों दलों को अपने-अपने पार्टी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
विपक्ष सरकार की पारदर्शिता से भयभीत: सीएम ने कहा कि उनके कई सदस्य पार्टी छोड़ने के लिए तैयार हैं, और वे चिंतित हैं क्योंकि हम अपने सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह भी दावा किया कि विपक्ष उनकी सरकार की पारदर्शिता से भयभीत है. उन्होंने कहा कि वे इसलिए डरे हुए हैं क्योंकि पहले सदन में हम कैग रिपोर्ट पेश करेंगे जो पहले कभी प्रस्तुत नहीं की गई थी. उनके कार्यों के बारे में सच्चाई लोगों के सामने आ जाएगी. मुख्यमंत्री ने जनता को आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी की ओर से की गई हर प्रतिबद्धता पूरी की जाएगी और लोगों के कल्याण के प्रति उनकी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया. हमने पहले दिन यमुना घाट का दौरा करके अपना काम शुरू किया और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे 100 प्रतिशत वादे पूरे हों.
बस समय पर चले, सुनिश्चित किया जाएगा: दिल्ली के नए परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह ने शुक्रवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा जारी रखेगी. साथ ही सार्वजनिक परिवहन वादे के अनुसार मुफ्त रहेगा और हम सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि डीटीसी काफी घाटे में चल रही है, इसकी जांच की जाएगी और घाटा कम करने के लिए काम होगा. उन्होंने कहा कि लोगों के लिए पर्याप्त बसें हों और समय पर बस मिले इसे सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने भरोसा दिया कि महिलाओं के लिए मुफ्त सार्वजनिक परिवहन बंद नहीं किया जाएगा और सरकार सार्वजनिक परिवहन में नई चीजें लाने की योजना बना रही है.
11 हजार नई इलेक्ट्रिक बसें शुरू की जाएंगी: उन्होंने बताया कि डीटीसी की सीएनजी वाली आधे से ज्यादा बसें टाइम पूरा करने के कारण बंद हो चुकी हैं. अब जो बसें बची हैं, उनका भी टाइम पूरा होने जा रहा है. इसलिए अब हमारी सरकार 11 हजार नई इलेक्ट्रिक बसें लाने पर विचार कर रही है जल्दी ही बसे आनी शुरू हो जाएंगी. प्रमुख पूर्वांचली चेहरा सिंह नई सरकार में एक डेंटल सर्जन से राजनेता बने हैं. उन्होंने जल आपूर्ति और सीवेज प्रबंधन जैसी आवश्यक सेवाओं पर भी सरकार के फोकस पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए चर्चा चल रही है कि दिल्लीवासियों को स्वच्छ पेयजल और स्वच्छ हवा मिले. गर्मियों के दौरान लोगों को इसकी कमी नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि अगले सर्दियों के मौसम में महत्वपूर्ण सुधार दिखाई देंगे. कैबिनेट मंत्री पंकज कुमार सिंह ने दावा किया कि दिल्ली में सर्दियों के मौसम में प्रदूषण की जो समस्या होती है वह इसी साल नवंबर माह से कम होती दिखाई देगी और दिल्ली के लोग साफ हवा में सांस लेंगे.
होली-दिवाली में फ्री सिलेंडर मिलेगा: इसके साथ ही खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जानकारी दी गई कि भाजपा संकल्प पत्र में दिल्ली वालों को होली-दिवाली में फ्री सिलेंडर देने और साल के अन्य 10 सिलेंडर 500 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराने का खाका तैयार करने के निर्देश दिए. कैबिनेट मंत्री सिरसा ने कहा अगले दो दिनों मे होने वाली कैबिनेट बैठक में इसको लेकर फैसला लिया जाएगा.
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शु़क्रवार काे एक्सन मूड में दिखीं. उन्होंने कई विभाग अधिकारियों के साथ बैठक करके चुनावी संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने का लेआउट प्लान के बारे में चर्चा की. साथ ही अधिकारियों से इनको पूरा करने के लिए बात कही. बैठक से निकलने के दौरान रेखा गुप्ता ने कहा कि सभी अधिकारियों से विभागों के कामकाज का स्टेटस लिया जा रहा है. जो कमिटमेंट हमने जनता से किए हैं उनको पूरा करने की पूरी कोशिश है.