ETV Bharat / technology

ChatGPT की कंपनी OpenAI के पुराने ऑफिसर ने बनाया अपना एआई प्लेटफॉर्म! जानें खास डिटेल्स - THINKING MACHINES LAB

ओपनएआई के पूर्व चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर ने अपना खुद का एआई प्लेटफॉर्म बनाया है. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

Mira Murati joined OpenAI in June 2018 and left the company in 2024
मीरा मुराटी जून 2018 में ओपनएआई में शामिल हुईं थी (ETV Bharat via X/@miramurati))
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 19, 2025, 8:01 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 8:10 PM IST

हैदराबाद: ओपनएआई के पुराने चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) मीरा मुराटी ने बुधवार को एक नया एआई स्टार्टअप लॉन्च किया है, जिसका नाम थिंकिंग मशीन लैब (Thinking Machines Lab) है. इस नई कंपनी ने अपने आप को एआई रिसर्च और प्रॉडक्ट स्टार्टअप कंपनी के रूप में डिस्क्राइब किया है. उनकी कंपनी एक ऐसे फ्यूचर को बनाने पर फोकस कर रही है, जहां हरेक इंसान के पास अपनी यूनिक लक्ष्यों और जरूरतों को पूरा करने के लिए एआई का इस्तेमाल करने का पूरा ज्ञान हो.

मीरा मुराटी कौन है?

19 फरवरी, 2025 को मीरा मुराटी ने अपने और अपनी कंपनी के द्वारा किए गए एक ऑनलाइन पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि उनकी कंपनी टीम में शामिल होने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की तलाश कर रही है. फिलहाल, थिंकिंग मशीन लैब की टीम में लगभग 30 लोग शामिल हैं, जिनमें ओपनएआई (OpenAI), मेटा (Meta) और मिस्ट्राल (Mistral) के रिसर्चर, इंजीनियर और फाउंडर शामिल हैं.

चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई के पूर्व चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) मीरा मुराटी के बारे में बात करें तो उन्होंने सितंबर 2024 में अचानक ओपनएआई छोड़ दिया था. "उन्होंने इसके बारे में एक स्टेटमेंट ऑनलाइन शेयर किया था, जिसमें कहा गया कि, मैं खुद को एक्सप्लोर करने के लिए टाइम और स्पेस चाहती हूं और इसलिए जॉब छोड़ रही हूं."

थिंकिंग मशीन लैब

ओपनएआई के पूर्व अधिकारी की इस कंपनी में फिलहाल दो-तिहाई लोग ओपनएआई में काम कर चुके लोग ही हैं. इनमें ओपनएआई के पुराने रिसर्चर बारेट ज़ॉफ और ओपनएआई के को-फाउंडर जॉन शुलमैन भी शामिल हैं. थिंकिंग मशीन लैब में ज़ॉफ टेक्नोलॉजी चीफ और जॉन चीफ साइंटिस्ट की भूमिका निभाएंगे.

मीरा मुराटी एआई मॉडल को बनाने पर फोकस कर रही हैं, जो एआई एलाइनमेंट पर केंद्रित है. यह एक प्रोसेस है, जिसमें ह्यूमन्स वैल्यूज़ को एआई मॉडल में एन्कोड करने और उन्हें सिक्योर होने के साथ-साथ विश्वसनीय बनाने का काम करता है. मीरा एक ऐसा एआई प्लेटफॉर्म बनाने की कोशिश कर रही है, जो हर किसी के लिए काम कर सके.

ये भी पढ़ें:

हैदराबाद: ओपनएआई के पुराने चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) मीरा मुराटी ने बुधवार को एक नया एआई स्टार्टअप लॉन्च किया है, जिसका नाम थिंकिंग मशीन लैब (Thinking Machines Lab) है. इस नई कंपनी ने अपने आप को एआई रिसर्च और प्रॉडक्ट स्टार्टअप कंपनी के रूप में डिस्क्राइब किया है. उनकी कंपनी एक ऐसे फ्यूचर को बनाने पर फोकस कर रही है, जहां हरेक इंसान के पास अपनी यूनिक लक्ष्यों और जरूरतों को पूरा करने के लिए एआई का इस्तेमाल करने का पूरा ज्ञान हो.

मीरा मुराटी कौन है?

19 फरवरी, 2025 को मीरा मुराटी ने अपने और अपनी कंपनी के द्वारा किए गए एक ऑनलाइन पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि उनकी कंपनी टीम में शामिल होने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की तलाश कर रही है. फिलहाल, थिंकिंग मशीन लैब की टीम में लगभग 30 लोग शामिल हैं, जिनमें ओपनएआई (OpenAI), मेटा (Meta) और मिस्ट्राल (Mistral) के रिसर्चर, इंजीनियर और फाउंडर शामिल हैं.

चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई के पूर्व चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) मीरा मुराटी के बारे में बात करें तो उन्होंने सितंबर 2024 में अचानक ओपनएआई छोड़ दिया था. "उन्होंने इसके बारे में एक स्टेटमेंट ऑनलाइन शेयर किया था, जिसमें कहा गया कि, मैं खुद को एक्सप्लोर करने के लिए टाइम और स्पेस चाहती हूं और इसलिए जॉब छोड़ रही हूं."

थिंकिंग मशीन लैब

ओपनएआई के पूर्व अधिकारी की इस कंपनी में फिलहाल दो-तिहाई लोग ओपनएआई में काम कर चुके लोग ही हैं. इनमें ओपनएआई के पुराने रिसर्चर बारेट ज़ॉफ और ओपनएआई के को-फाउंडर जॉन शुलमैन भी शामिल हैं. थिंकिंग मशीन लैब में ज़ॉफ टेक्नोलॉजी चीफ और जॉन चीफ साइंटिस्ट की भूमिका निभाएंगे.

मीरा मुराटी एआई मॉडल को बनाने पर फोकस कर रही हैं, जो एआई एलाइनमेंट पर केंद्रित है. यह एक प्रोसेस है, जिसमें ह्यूमन्स वैल्यूज़ को एआई मॉडल में एन्कोड करने और उन्हें सिक्योर होने के साथ-साथ विश्वसनीय बनाने का काम करता है. मीरा एक ऐसा एआई प्लेटफॉर्म बनाने की कोशिश कर रही है, जो हर किसी के लिए काम कर सके.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 19, 2025, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.