ETV Bharat / entertainment

कौन हैं 'छावा' में कवि कलश बने विनीत कुमार सिंह ? क्लाईमैक्स सीन में उड़ाए लोगों के होश, नेटिजन्स बोले- नेपोटिज्म से तो... - VINEET KUMAR SINGH

'छावा' के बढ़ते क्रेज के बीच दर्शक विक्की कौशल-अक्षय खन्ना की एक्टिंग के साथ अब विनीत कुमार सिंह की भी सराहना कर रहे हैं.

Vineet Kumar Singh
विनीत कुमार सिंह (Film Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 19, 2025, 7:51 PM IST

हैदराबाद: विक्की कौशल स्टारर छावा 14 फरवरी, 2025 को रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाका करते हुए इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग, ₹33.1 करोड़ दर्ज की. फिल्म को पावर-पैक परफॉर्मेंस के लिए दर्शकों की तरफ पाजीटिव रिस्पॉन्स मिला. फिलहाल छावा का क्रेज बढ़ता जा रहा है और लोग विक्की कौशल और अक्षय खन्ना की बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ-साथ छत्रपति संभाजी महाराज के 'माथे का तिलक' की भूमिका निभाने वाले 'अंडररेटेड एक्टर' विनीत सिंह कुमार की भी खूब तारीफ कर रहे हैं.

कौन हैं विनीत कुमार ?

विनीत कुमार सिंह एक्टर और राइटर हैं जो फिल्म मुक्काबाज में श्रवण कुमार की भूमिका के लिए जाने जाते हैं. विनीत ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म पिताह से की थी जो 2002 में रिलीज हुई थी. जिसके बाद उन्होंने बॉम्बे टॉकीज, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों में काम किया. लेकिन फिर भी विनीत को वो पहचान नहीं मिली जो मिलनी चाहिए थी. अब जब छावा में उन्हें कवि कलश की भूमिका के लिए इतनी सराहना मिल रही है तो उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि अब कोई मुझे पहचानने के लिए मेरा नाम नहीं पूछेगा'.

क्लाइमैक्स में कवि कलश के रूप में छाए विनीत

छावा में छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में विक्की कौशल, महारानी येसुबाई भोसले के रूप में रश्मिका मंदाना, औरंगजेब के रूप में अक्षय खन्ना, कवि कलश के रूप में विनीत कुमार, और सोयराबाई भोसले के रूप में दिव्या दत्ता को सबसे ज्यादा तारीफ मिल रही है. फिल्म के क्लाइमैक्स की एक छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर छा रही है जिसमें लोग विनीत कुमार की बेहतरीन परफॉर्मेंस से बहुत प्रभावित हुए हैं.

क्लाइमैक्स में, विक्की कौशल का किरदार विनीत कुमार सिंह के साथ काव्यात्मक अंदाज में बातचीत करते हैं. यह सीन लोगों को रोने पर मजबूर कर देता है क्योंकि यह सीन काफी इमोशनल होता है. विनीत कहते हैं, 'जा रहे हैं, आपके शत्रु के चोट पर लगना. हमने कहा था हम नमक हैं महाराज'. जवाब में, विक्की के किरदार छत्रपति संभाजी महाराज ने कहा, 'तुम नमक नहीं चंदन हो कवि, तुम तिलक हमारे माथे का'. इस सीन ने कई लोगों की आंखों में आंसू ला दिए, चाहे उन्होंने इसे सिनेमाघरों में देखा हो या अपने फोन पर देखा हो. सोशल मीडिया पर यह सीन खूब वायरल हो रहा है और आखिरी मिनट में विनीत द्वारा दी गई परफॉर्मेंस की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.

नेटिजन्स ने की सराहना

नेटिजन्स ने विनीत कुमार सिंह पर बहुत प्यार बरसाया है और उम्मीद जताई है कि अब से फिल्म मेकर्स उन्हें सीरीयसली लेंगे. एक यूजर ने लिखा, 'विनीत बेहद टैलेंटेड हैं, बॉलीवुड में नेपोटिज्म इतने चरम पर है कि ऐसे टैलेंट को अनदेखा किया जाता है. वहीं जिनमें कोई टैलेंट भी नहीं होता उन्हें आसानी से लीड रोल दिए जाते हैं'. एक ने लिखा, 'मेहनती एक्टर, मैं उनसे कई बार मिल चुका हूं वह फिल्मों में रोल पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं'.

'छावा' के बारे में

विक्की कौशल स्टारर छावा वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई जिसमें रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोश राणा, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार सिंह जैसे बेहतरीन कलाकारों ने काम किया है. फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है. वहीं मैडोक फिल्म्स के बैनर तले इसे दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: विक्की कौशल स्टारर छावा 14 फरवरी, 2025 को रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाका करते हुए इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग, ₹33.1 करोड़ दर्ज की. फिल्म को पावर-पैक परफॉर्मेंस के लिए दर्शकों की तरफ पाजीटिव रिस्पॉन्स मिला. फिलहाल छावा का क्रेज बढ़ता जा रहा है और लोग विक्की कौशल और अक्षय खन्ना की बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ-साथ छत्रपति संभाजी महाराज के 'माथे का तिलक' की भूमिका निभाने वाले 'अंडररेटेड एक्टर' विनीत सिंह कुमार की भी खूब तारीफ कर रहे हैं.

कौन हैं विनीत कुमार ?

विनीत कुमार सिंह एक्टर और राइटर हैं जो फिल्म मुक्काबाज में श्रवण कुमार की भूमिका के लिए जाने जाते हैं. विनीत ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म पिताह से की थी जो 2002 में रिलीज हुई थी. जिसके बाद उन्होंने बॉम्बे टॉकीज, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों में काम किया. लेकिन फिर भी विनीत को वो पहचान नहीं मिली जो मिलनी चाहिए थी. अब जब छावा में उन्हें कवि कलश की भूमिका के लिए इतनी सराहना मिल रही है तो उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि अब कोई मुझे पहचानने के लिए मेरा नाम नहीं पूछेगा'.

क्लाइमैक्स में कवि कलश के रूप में छाए विनीत

छावा में छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में विक्की कौशल, महारानी येसुबाई भोसले के रूप में रश्मिका मंदाना, औरंगजेब के रूप में अक्षय खन्ना, कवि कलश के रूप में विनीत कुमार, और सोयराबाई भोसले के रूप में दिव्या दत्ता को सबसे ज्यादा तारीफ मिल रही है. फिल्म के क्लाइमैक्स की एक छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर छा रही है जिसमें लोग विनीत कुमार की बेहतरीन परफॉर्मेंस से बहुत प्रभावित हुए हैं.

क्लाइमैक्स में, विक्की कौशल का किरदार विनीत कुमार सिंह के साथ काव्यात्मक अंदाज में बातचीत करते हैं. यह सीन लोगों को रोने पर मजबूर कर देता है क्योंकि यह सीन काफी इमोशनल होता है. विनीत कहते हैं, 'जा रहे हैं, आपके शत्रु के चोट पर लगना. हमने कहा था हम नमक हैं महाराज'. जवाब में, विक्की के किरदार छत्रपति संभाजी महाराज ने कहा, 'तुम नमक नहीं चंदन हो कवि, तुम तिलक हमारे माथे का'. इस सीन ने कई लोगों की आंखों में आंसू ला दिए, चाहे उन्होंने इसे सिनेमाघरों में देखा हो या अपने फोन पर देखा हो. सोशल मीडिया पर यह सीन खूब वायरल हो रहा है और आखिरी मिनट में विनीत द्वारा दी गई परफॉर्मेंस की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.

नेटिजन्स ने की सराहना

नेटिजन्स ने विनीत कुमार सिंह पर बहुत प्यार बरसाया है और उम्मीद जताई है कि अब से फिल्म मेकर्स उन्हें सीरीयसली लेंगे. एक यूजर ने लिखा, 'विनीत बेहद टैलेंटेड हैं, बॉलीवुड में नेपोटिज्म इतने चरम पर है कि ऐसे टैलेंट को अनदेखा किया जाता है. वहीं जिनमें कोई टैलेंट भी नहीं होता उन्हें आसानी से लीड रोल दिए जाते हैं'. एक ने लिखा, 'मेहनती एक्टर, मैं उनसे कई बार मिल चुका हूं वह फिल्मों में रोल पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं'.

'छावा' के बारे में

विक्की कौशल स्टारर छावा वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई जिसमें रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोश राणा, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार सिंह जैसे बेहतरीन कलाकारों ने काम किया है. फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है. वहीं मैडोक फिल्म्स के बैनर तले इसे दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.