नई दिल्ली: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय पर बुधवार शाम 7 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. बैठक के दौरान केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओमप्रकाश धनखड़ ने विधायकों के साथ बैठक की. उसके बाद दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता का नाम तय किया गया. नाम का प्रस्ताव वरिष्ठ विधायक मोहन सिंह बिष्ट के द्वारा रखा गया. सभी विधायकों द्वारा इस नाम पर सहमति दी गई. उसके बाद पर्यवेक्षकों ने भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में रेखा गुप्ता नाम की घोषणा की और उन्हें भाजपा का मनोनीत मुख्यमंत्री घोषित किया. बैठक में भाजपा परिषद अधिनियम सचदेवा संगठन महामंत्री पवन राणा और दिल्ली भाजपा के सातों सांसद मौजूद रहे.
बता दें कि 8 फरवरी को चुनाव परिणाम आने के बाद आज दिल्ली के लोगों का नए मुख्यमंत्री को लेकर इंतजार खत्म हो गया. दिल्ली के नए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में गुरुवार को आयोजित किया जाएगा. समारोह में शामिल होने के लिए सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और एनडीए में शामिल दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है.
श्रीमती रेखा गुप्ता जी को दिल्ली भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएँ।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 19, 2025
हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में प्रदेश उत्तरोत्तर प्रगति करेगा। pic.twitter.com/K8Mu5SyvdV
इसके अलावा, दिल्ली से सभी वर्गों के लोगों को भी शपथ ग्रहण समारोह का न्यौता दिया गया है. इनमें झुग्गी झोपड़ी के प्रधान भी शामिल हैं. करीब 30000 लोग शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. उसी के हिसाब से रामलीला मैदान में तैयारी की गई हैं. एक प्रमुख मंच होगा जिस पर नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री को राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के द्वारा शपथ दिलाई जाएगी. वहीं, एक मंच वीवीआईपी मेहमानों के लिए होगा, जिस पर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बैठेंगे.
#WATCH | Delhi BJP President Virendraa Sachdeva welcomes the party's central observers for electing the Leader of the Delhi Legislature Party, Ravi Shankar Prasad and Om Prakash Dhankar and election incharge Baijayant Panda. pic.twitter.com/3doO384284
— ANI (@ANI) February 19, 2025
#WATCH | Delhi BJP legislative party meeting to elect Chief Minister gets underway pic.twitter.com/LwpSgIT5c8
— ANI (@ANI) February 19, 2025
शपथ ग्रहण समय को 4.30 से बदलकर 12 बजे किया: शपथ ग्रहण की तैयारी को लेकर के भाजपा प्रदेश कार्यालय मंगलवार को राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग और विनोद तावड़े और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित अन्य पदाधिकारियों की बैठक में शपथ ग्रहण समय को शाम साढ़े चार बजे से बदलकर 12 बजे करने को लेकर सहमति बनी.
#WATCH | BJP MLA-elect Rekha Gupta arrives at the party office to attend legislative party meeting
— ANI (@ANI) February 19, 2025
The name of the new Delhi CM will be announced today. pic.twitter.com/WZPROQ7COr
रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज: रामलीला मैदान की बाहरी दीवारों, फुटपाथों आसपास की सड़कों से लेकर प्रमुख गोलचक्कर को सजाया जा रहा है. उपराज्यपाल सक्सेना खुद इन तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं. समारोह में आने वाले करीब 150 विशिष्ट अतिथियों के लिए अलग से मंच बनाया जा रहा है. मुख्य मंच करीब 40 फुट लंबा व 24 फुट चौड़ा होगा. जबकि समारोह में आने वाले विशिष्ठ अतिथियों के लिए बनाया जा रहा मंच 40 फुट लंबा व 34 फुट चौड़ा होगा. रामलीला मैदान में प्रवेश के लिए लोक निर्माण विभाग करीब दस प्रवेश द्वार बना रहा, जिसमें अति विशिष्ट अतिथियों का प्रवेश अरुणा आसफ अली रोड से होगा.
#WATCH | BJP MLA-elect Rekha Gupta arrives at the party office to attend legislative party meeting
— ANI (@ANI) February 19, 2025
The name of the new Delhi CM will be announced today. pic.twitter.com/60k5xEs9fP
#WATCH | Delhi | BJP MP Bansuri Swaraj arrives at the party office to attend legislative party meeting
— ANI (@ANI) February 19, 2025
The name of the new Delhi CM will be announced today. pic.twitter.com/B2EdPZcRSm
इसके अलावा, सिविक सेंटर के सामने से दो प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. मुख्य मंच के पीछे वाले द्वार से अतिविशिष्ट अतिथियों का प्रवेश रखा गया है. साथ ही पूरे मैदान में लाल रंग की कालीन बिछाई जा रही है, ताकि समारोह की भव्यता बढ़ सके. सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व आप नेता आतिशी के भी मौजूद रहने की संभावना है. दरअसल नियमतः जब नय मुख्यमंत्री शपथ लेता है तो निवर्तमान मुख्यमंत्र को भी वहां मौजूद रहना होता है. सूत्रों का कहना है कि भाजपा की ओर से आतिशी सहित आप के सभी विधायकों को भी निमंत्रण भेजा गया है.
रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण: बता दें कि इससे पहले जब अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पहली बार गठबंधन सरकार और दूसरी और तीसरी बार प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई थी तब भी उन्होंने रामलीला मैदान में ही शपथ ग्रहण किया था. अब भाजपा भी रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण की परंपरा को आगे बढ़ाती दिख रही है. उल्लेखनीय है कि चुनाव परिणाम आने के बाद से ही मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर के लोगों के बीच उत्सुकता बनी हुई है कि आखिर दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा.
ये भी पढ़ें: