दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

"खुद के लिए शीश महल जनता के लिए नरक..." स्वाति मालीवाल ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना - SWATI MALIWAL REACHED KALKAJI

स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंंत्री आतिशी की विधानसभा सीट कालकाजी का दौरा किया, टूटी सड़कों पर बिफरीं

Etv Bharat
स्वाति मालीवाल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 30, 2024, 1:25 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारियों में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जनसभाएं और पैदल यात्राएं कर रहे हैं, जबकि उनकी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री आतिशी और केजरीवाल पर गंभीर सवाल उठाए हैं. मालीवाल ने आज शनिवार को दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया, जहां उन्होंने जन समस्याएं सुनीं और क्षेत्र की खराब स्थिति को उजागर किया.

स्वाति मालीवाल ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए सीधा निशाना साधते हुए लिखा, "ये है CM आतिशी की विधानसभा कालकाजी का हाल! पूरे इलाके का नाश कर रखा है. सड़कें टूटी-फूटी पड़ी हैं और हर दिन लोग घायल हो रहे हैं."

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यह स्थिति तब है जब आतिशी न केवल मुख्यमंत्री हैं, बल्कि PWD (सार्वजनिक कार्य विभाग) मंत्री भी हैं. मालीवाल का यह इशारा उन वादों की ओर था जिन्हें आम आदमी पार्टी ने जनता से किया था कि दिवाली तक पूरी दिल्ली को चमका दिया जाएगा.

स्वाति ने वीडियो साझा किया जिसमें वे कालकाजी के निवासियों से बातचीत कर रही हैं. उन्होंने उनकी समस्याएं सुनने के साथ-साथ समाधान के लिए आश्वासन भी दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों की पीड़ा और असंतोष को उजागर किया जा रहा है.

अपने ही पार्टी पर उठाए सवाल:दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने के दौरान, स्वाति मालीवाल ने अपने ही आम आदमी पार्टी के नेताओं की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं. बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर में उन्होंने स्थानीय विधायक संजीव झा के काम पर भी आलोचना की थी. मालीवाल ने कहा, "आम आदमी पार्टी के नेता खुद के लिए शीश महल बनवाते हैं और जनता के लिए नरक." यह बयान इस बात का संकेत है कि पार्टी के भीतर भी असंतोष बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें-

बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर में गंदगी और अव्यवस्था, स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार से किए सवाल

बिभव कुमार बने पंजाब CM के मुख्य सलाहकार, स्वाति मालीवाल ने पूछा- "पंजाब की महिलाएं सुरक्षित कैसे रहेंगी?"

ABOUT THE AUTHOR

...view details