नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारियों में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जनसभाएं और पैदल यात्राएं कर रहे हैं, जबकि उनकी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री आतिशी और केजरीवाल पर गंभीर सवाल उठाए हैं. मालीवाल ने आज शनिवार को दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया, जहां उन्होंने जन समस्याएं सुनीं और क्षेत्र की खराब स्थिति को उजागर किया.
स्वाति मालीवाल ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए सीधा निशाना साधते हुए लिखा, "ये है CM आतिशी की विधानसभा कालकाजी का हाल! पूरे इलाके का नाश कर रखा है. सड़कें टूटी-फूटी पड़ी हैं और हर दिन लोग घायल हो रहे हैं."
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यह स्थिति तब है जब आतिशी न केवल मुख्यमंत्री हैं, बल्कि PWD (सार्वजनिक कार्य विभाग) मंत्री भी हैं. मालीवाल का यह इशारा उन वादों की ओर था जिन्हें आम आदमी पार्टी ने जनता से किया था कि दिवाली तक पूरी दिल्ली को चमका दिया जाएगा.
स्वाति ने वीडियो साझा किया जिसमें वे कालकाजी के निवासियों से बातचीत कर रही हैं. उन्होंने उनकी समस्याएं सुनने के साथ-साथ समाधान के लिए आश्वासन भी दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों की पीड़ा और असंतोष को उजागर किया जा रहा है.