नई दिल्ली: दिल्ली में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान से पहले पाला बदलने का खेल जारी है. अब दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी की उपस्थिति में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की पूर्वांचल कमेटी के चेयरमैन शिवजी सिंह ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस तरह यह दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका है.
वीरेंद्र सचदेवा ने शिवजी सिंह को पटका पहनकर पार्टी में शामिल किया. मनोज तिवारी ने शिवजी सिंह के इस फैसले का स्वागत किया. इस दौरान सचदेवा ने कहा कि पिछले 15 सालों से विश्व भोजपुरी सम्मेलन में भोजपुरी के बड़े कलाकारों को बांधने और उनको एक साथ इकट्ठा करने वालों में शिवजी सिंह का बहुत योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि अब वह दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचलवासियों को एक साथ जोड़ने का काम करेंगे और इनके आने से भाजपा को पूर्वांचलवासियों तक तेज़ी से पहुंचने में काफी सहयोग मिलेगा.
प्रदेश अध्यक्ष श्री @Virend_Sachdeva और सांसद श्री @ManojTiwariMP की उपस्थिति में कांग्रेस की पूर्वांचल कमेटी के चेयरमैन श्री शिवजी सिंह अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए। pic.twitter.com/RCuDeBhQKb
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 24, 2025
दिल्ली लाने वालों में शिवजी सिंह भी शामिल: मनोज तिवारी ने कहा कि शिवजी सिंह दिल्ली में पिछले 24 सालों से पूर्वांचलवासियों को संवारने और उनके हकों के लिए हमेशा लड़ते रहे हैं. मुझे खुद दिल्ली लाने वालों में एक शिवजी सिंह भी शामिल हैं. इन्होंने सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में मेरी काफी मदद की है और आज 2025 में भाजपा में मेरे साथ शामिल हुए हैं. इससे अधिक मेरे लिए खुशी की बात नहीं हो सकती.
हमारा कोई अस्तित्व नहीं: शिवजी सिंह ने कहा कि पिछले 35 सालों से मैं कांग्रेस में अपनी लड़ाई लड़ रहा हूं क्योंकि कांग्रेस में पूर्वांचलवासियो की लड़ाई लड़नी पड़ती है, लेकिन अब ऐसा लगने लगा है कि हमारा कोई अस्तित्व नहीं है. इसलिए मैंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा पूर्वांचलियों के लिए लड़ाई लड़ी है और भाजपा में पूर्वांचलवासियों को जो इज्जत मिलती है वह किसी और पार्टी में नहीं मिलती.
दिल्ली में कब होगी वोटिंग व काउंटिंग: दिल्ली में कुल 70 विधानसभा क्षेत्र हैं. निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग होगी, और 8 फरवरी को काउंटिंग. चुनाव की घोषणा से पहले ही दिल्ली में सियासी सरगर्मी तेज हैं.