ETV Bharat / bharat

केजरीवाल का दिल्ली वालों से एक और वादा, कहा- घबराओ मत, जल्द दूर करेंगे समस्या - DELHI ELECTION 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों से एक और बड़ा वादा किया है

सरकार बनी तो सीवर की समस्या से दिलाएंगे मुक्ति -केजरीवाल
सरकार बनी तो सीवर की समस्या से दिलाएंगे मुक्ति -केजरीवाल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 25, 2025, 2:04 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली की सत्ता में पिछले 10 साल से काबिज आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार को डिजिटल प्रेस वार्ता कर कहा कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सीवर ओवरफ्लो होने, सीवर जाम होने की समस्या है. इसके साथ ही पीने के पानी में सीवर का गंदा पानी आता है. इसकी लगातार शिकायतें आ रही हैं.

अरविंद केजरीवाल ने इन समस्याओं पर लोगों से कहा कि परेशान न हो दिल्ली में सरकार बनी तो इन समस्याओं पर काम किया जाएगा, जिससे इन समस्याओं से लोगों को मुक्ति मिल सके. केजरीवाल ने कहा कि 2015 में जब हमारी पहली बार सरकार बनी थी तो हमने बहुत सी समस्याएं देखी, जिसमें एक समस्या सीवर की थी. दिल्ली में 1792 कच्ची कॉलोनियां हैं.

अरविंद केजरीवाल ने जनता से किया एक और वादा (ETV BHARAT)

उन्होंने कहा कि कच्ची कालोनियों में हमारी सरकार के बनने से पहले किसी भी तरह का विकास कार्य करने की अनुमति नहीं थी. ऐसे में कई सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार के आदेश थे. इन सब अड़चनों को पार करते हुए हमने काम करना शुरू किया. कच्ची कालोनियों में सीवर की लाइन नहीं थी. इससे सीवर नालियों में बहता था. लोगों का जीवन नरक था.

उन्होंने कहा कि हमने कुछ कॉलोनियों को छोड़कर लगभग सभी कॉलोनियों में सीवर की नई पाइपलाइन डाली है. पाइपलाइन डालने के बाद हर घर को उससे जोड़ने का काम चल रहा है. दूसरी तरफ जहां सीवर की पाइप लाइन थी. वह बहुत पुरानी हो चुकी थी. आज बहुत जगह से शिकायत मिलती है कि सीवर ओवरफ्लो हो रहा है. पीने के पानी में सीवर का पानी आ रहा है.

केजरीवाल ने आगे कहा कि, मैंने तय किया है कि हमारी सरकार बनने के बाद दिल्ली में सभी जगह पुरानी सीवर लाइन को बदला जाएगा, जिससे सीवर की वजह से होने वाली समस्या सो आपको निजात दिलाया जाए. इसलिए सीवर की समस्या है तो घबराना मत, सरकार बनने के बाद सीवर की समस्या का समाधान करेंगे, जिससे सीवर की गंदगी से आप मुक्त हो सके.

ये भी पढ़ें :

नई दिल्लीः दिल्ली की सत्ता में पिछले 10 साल से काबिज आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार को डिजिटल प्रेस वार्ता कर कहा कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सीवर ओवरफ्लो होने, सीवर जाम होने की समस्या है. इसके साथ ही पीने के पानी में सीवर का गंदा पानी आता है. इसकी लगातार शिकायतें आ रही हैं.

अरविंद केजरीवाल ने इन समस्याओं पर लोगों से कहा कि परेशान न हो दिल्ली में सरकार बनी तो इन समस्याओं पर काम किया जाएगा, जिससे इन समस्याओं से लोगों को मुक्ति मिल सके. केजरीवाल ने कहा कि 2015 में जब हमारी पहली बार सरकार बनी थी तो हमने बहुत सी समस्याएं देखी, जिसमें एक समस्या सीवर की थी. दिल्ली में 1792 कच्ची कॉलोनियां हैं.

अरविंद केजरीवाल ने जनता से किया एक और वादा (ETV BHARAT)

उन्होंने कहा कि कच्ची कालोनियों में हमारी सरकार के बनने से पहले किसी भी तरह का विकास कार्य करने की अनुमति नहीं थी. ऐसे में कई सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार के आदेश थे. इन सब अड़चनों को पार करते हुए हमने काम करना शुरू किया. कच्ची कालोनियों में सीवर की लाइन नहीं थी. इससे सीवर नालियों में बहता था. लोगों का जीवन नरक था.

उन्होंने कहा कि हमने कुछ कॉलोनियों को छोड़कर लगभग सभी कॉलोनियों में सीवर की नई पाइपलाइन डाली है. पाइपलाइन डालने के बाद हर घर को उससे जोड़ने का काम चल रहा है. दूसरी तरफ जहां सीवर की पाइप लाइन थी. वह बहुत पुरानी हो चुकी थी. आज बहुत जगह से शिकायत मिलती है कि सीवर ओवरफ्लो हो रहा है. पीने के पानी में सीवर का पानी आ रहा है.

केजरीवाल ने आगे कहा कि, मैंने तय किया है कि हमारी सरकार बनने के बाद दिल्ली में सभी जगह पुरानी सीवर लाइन को बदला जाएगा, जिससे सीवर की वजह से होने वाली समस्या सो आपको निजात दिलाया जाए. इसलिए सीवर की समस्या है तो घबराना मत, सरकार बनने के बाद सीवर की समस्या का समाधान करेंगे, जिससे सीवर की गंदगी से आप मुक्त हो सके.

ये भी पढ़ें :

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.