ETV Bharat / state

Delhi Metro Time: गणतंत्र दिवस पर कैसा रहेगा मेट्रो का हाल, यात्रा करने से पहले जान लें पूरा शेड्यूल - REPUBLIC DAY 2025

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए दिल्ली मेट्रो अपनी सभी लाइनों पर सुबह 3 बजे से अपनी सेवाएं शुरू करेगी.

26 जनवरी 2025 को सुबह 3:00 बजे शुरू होगी मेट्रो सेवा
26 जनवरी 2025 को सुबह 3:00 बजे शुरू होगी मेट्रो सेवा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 25, 2025, 12:48 PM IST

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड समारोह में शामिल होने वाले लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो ने बड़ी पहल की है. 26 जनवरी के दिन दिल्ली मेट्रो का संचालन सुबह 3 बजे शुरू होगा. सुबह 6 बजे तक मेट्रो का संचालन हर 30 मिनट के अंतराल पर किया जाएगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो 26 जनवरी को सभी लाइनों पर सुबह 3:00 बजे अपनी सेवाएं शुरू करेगी ताकि लोगों को कर्तव्य पथ तक पहुंचने और गणतंत्र दिवस समारोह में पहुंचने में मदद मिल सके. यात्रियों के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए, ट्रेनें सुबह 6:00 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी, जिसके बाद शेष दिन के लिए नियमित समय सारिणी का पालन किया जाएगा.

27 जनवरी तक सुरक्षा जांच रहेगी तेज : यात्रियों को इस नए समय सारिणी के साथ अपनी यात्रा की योजना बनाने और अंतिम समय में किसी भी असुविधा से बचने के लिए शुरुआती मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. वहीं, DMRC ने गणतंत्र दिवस से पहले बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, 27 जनवरी तक मेट्रो स्टेशनों पर सीआईएसएफ द्वारा यात्रियों की सुरक्षा जांच और तेज कर दी गई है. इसके चलते सभी मेट्रो स्टेशनों पर लोगों की लंबी कतार देखने को मिल रही है.

घर से अतिरिक्त समय लेकर निकले : दिल्ली मेट्रो की तरफ से लोगों को सलाह दी गई है कि आगामी 27 जनवरी तक वे समय का ध्यान रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं और इन दिनों में यात्री घर से अतिरिक्त समय लेकर निकले. साथ ही डीएमआरसी ने यात्रियों से अनुरोध है कि वे सुरक्षा जांच के दौरान सुरक्षा कर्मियों के साथ सहयोग करें. बता दें कि दिल्ली में मेट्रो यात्रा का सबसे सुगम माध्यम है. इस बात का ध्यान रखते हुए दिल्ली मेट्रो भी लगातार अपने यात्रियों को समय-समय पर सुविधा मुहिया कराती रहती है. साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार को पूरा सहयोग देती है.

ये भी पढ़ें :

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड समारोह में शामिल होने वाले लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो ने बड़ी पहल की है. 26 जनवरी के दिन दिल्ली मेट्रो का संचालन सुबह 3 बजे शुरू होगा. सुबह 6 बजे तक मेट्रो का संचालन हर 30 मिनट के अंतराल पर किया जाएगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो 26 जनवरी को सभी लाइनों पर सुबह 3:00 बजे अपनी सेवाएं शुरू करेगी ताकि लोगों को कर्तव्य पथ तक पहुंचने और गणतंत्र दिवस समारोह में पहुंचने में मदद मिल सके. यात्रियों के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए, ट्रेनें सुबह 6:00 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी, जिसके बाद शेष दिन के लिए नियमित समय सारिणी का पालन किया जाएगा.

27 जनवरी तक सुरक्षा जांच रहेगी तेज : यात्रियों को इस नए समय सारिणी के साथ अपनी यात्रा की योजना बनाने और अंतिम समय में किसी भी असुविधा से बचने के लिए शुरुआती मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. वहीं, DMRC ने गणतंत्र दिवस से पहले बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, 27 जनवरी तक मेट्रो स्टेशनों पर सीआईएसएफ द्वारा यात्रियों की सुरक्षा जांच और तेज कर दी गई है. इसके चलते सभी मेट्रो स्टेशनों पर लोगों की लंबी कतार देखने को मिल रही है.

घर से अतिरिक्त समय लेकर निकले : दिल्ली मेट्रो की तरफ से लोगों को सलाह दी गई है कि आगामी 27 जनवरी तक वे समय का ध्यान रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं और इन दिनों में यात्री घर से अतिरिक्त समय लेकर निकले. साथ ही डीएमआरसी ने यात्रियों से अनुरोध है कि वे सुरक्षा जांच के दौरान सुरक्षा कर्मियों के साथ सहयोग करें. बता दें कि दिल्ली में मेट्रो यात्रा का सबसे सुगम माध्यम है. इस बात का ध्यान रखते हुए दिल्ली मेट्रो भी लगातार अपने यात्रियों को समय-समय पर सुविधा मुहिया कराती रहती है. साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार को पूरा सहयोग देती है.

ये भी पढ़ें :

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.