लाहौर: इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर वनडे क्रिकेट में 50 विकेट का आंकड़ा छूने वाले इंग्लैंड के सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने बुधवार, 26 फरवरी को पाकिस्तीन के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मैच के दौरान यह कारनामा अंजाम दिया.
अपना 30वां वनडे खेल रहे आर्चर ने सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की. बाद में, उन्होंने दो और विकेट चटकाए. इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम था, जिन्होंने 2004 में ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए 31 मैच लिए थे.
इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
- जोफ्रा आर्चर - 30 मैच
- जेम्स एंडरसन - 31 मैच
- स्टीव हार्मिसन - 32 मैच
- स्टीवन फिन - 33 मैच
- स्टुअर्ट ब्रॉड - 34 मैच
- डैरेन गॉफ - 34 मैच
ओवरऑल वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने की बात करें तो ये विश्व रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस के नाम है. मेंडिस ने केवल 19 वनडे मैच में 50 विकेट पूरे किये थे. भारत की और से अजीत आगरकर ने 23 मैच खेलकर 50 वनडे विकेट लेने कामयाब रहे थे.
Three wickets for England.
— England Cricket (@englandcricket) February 26, 2025
Three wickets for Jofra Archer!
It's been a strong start in Lahore 💪
🇦🇫 3️⃣7️⃣-3️⃣ pic.twitter.com/GRGz1EkYDc
इससे पहले, अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दोनों टीमें करो या मरो की स्थिति में हैं, क्योंकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. अफगानिस्तान को अपने अभियान के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े स्कोर का बचाव करने में विफल रही थी.