हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के तलाक की खबरें इन दिनों बहुत जोर पकड़ रही है. लेकिन दोनों की तरफ से इस पर किसी तरह का कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया था. अब हाल ही में गोविंदा के वकील और मैनेजर ने खुलासा करते हुए कहा कि सुनीता ने 6 महीने पहले गोविंदा से तलाक की अर्जी दी थी. आइए जानते हैं इसके आगे क्या हुआ.
6 महीने पहले सुनीता ने दी थी तलाक की अर्जी
गोविंदा-सुनीता के तलाक की अफवाहें उड़ने के एक दिन बाद एक्टर के वकील ने खुलासा किया कि सुनीता ने 6 महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी. लेकिन बाद में चीजें ठीक हो गईं और यह कपल आगे बढ़ गया. उन्होंने बताया, 'हम नए साल पर नेपाल गए और पशुपति नाथ मंदिर में पूजा भी की. उन दोनों के बीच सबकुछ ठीक है, हर कपल के बीच छोटी-बड़ी समस्याएं आती रहती हैं. उनके बीच भी आई लेकिन अब वे इन सबको छोड़कर आगे बढ़ गए हैं'.
वकील बिंदल ने इस बात का भी खंडन कर दिया कि गोविंदा और उनकी पत्नी अलग अपार्टमेंट में रहते हैं. उन्होंने बताया कि सांसद बनने के बाद गोविंदा ने एक बंगला खरीदा था जो उनके घर के ठीक सामने हैं. वे कभी-कभी बंगले में मीटिंग अटेंड करते हैं और वहां सो भी जाते हैं लेकिन सुनीता और गोविंदा दोनों साथ ही रहते हैं अलग नहीं
सुनीता की वजह से फैली अफवाह?
गोविंदा के मैनेजर ने आईएएनएस से इस बारे में बात करते हुए खुलासा कि सुनीता ने पब्लिसिटी स्टंट के चलते तलाक की अफवाह फैलाई है. गोविंदा काफी सिंपल इंसान हैं और वे अपने परिवार की देखभाल में कोई कमी नहीं रखते. उन्होंने कहा, 'हां सुनीता ने कोर्ट में कानूनी नोटिस भेजा है लेकिन ये किस बारे में इसकी कोई ठोस जानकारी नहीं है. साथ ही ये नोटिस अभी तक हमारे पास नहीं आया है'. मैनेजर ने बताया कि सुनीता पिछले कुछ दिनों से गोविंदा के बारे में अजीब बातें भी कर रही हैं जिसकी वजह से इस खबरों को और हवा मिली है. जैसे उन्होंने कहा कि गोविंदा को डांस उन्हीं ने सिखाया है. गोविंदा ज्यादातर समय बंगले में रहते हैं और अपने परिवार का पूरा ख्याल रखते हैं.
गोविंदा ने 1987 में सुनीता आहूजा से शादी की थी उसके अगले ही साल उन्होंने अपनी बेटी टीना का स्वागत किया और 1997 में उनके दूसरे बच्चे के रूप में हर्षवर्धन का स्वागत किया.