ETV Bharat / sports

विदर्भ ने केरल के खिलाफ पहले दिन बनाए 245 रन, दानिश मालेवार ने खेली 138 रनों नाबाद पारी - VID VS KER

विदर्भ और केरल के बीच खेले जा रहे, रणजी ट्रॉफी के फाइनल में दनिश मालेवार ने नाबाद शतकीय पारी खेली पहले दिन धमाल मचाया.

Vid vs Ker Ranji Trophy Final
विदर्भ बनाम केरल रणजी ट्रॉफी फाइनल (PTI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 26, 2025, 5:36 PM IST

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल विदर्भ और केरल के बीच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस फाइनल मैच में केरल ने टॉस जीता और पहले विदर्भ को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 86 ओवर में 4 विकेट के नुसान पर 254 रन बना लिए हैं.

विदर्भ को केरल ने दिए शुरुआती झटके
इस मैच में केरल की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने शून्य के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया, जब पार्थ रेखाडे को शून्य के स्कोर पर एमडी निधिश ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद दर्शन नालकंडे भी 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. उन्हें एमडी निधिश ने एन.पी. बेसिल के हाथों कैच आउट कराया और विदर्भ का स्कोर 11/2 कर दिया. ध्रुव शौरी भी 16 रन के निजी स्कोर पर डगआउट लौट गए. विदर्भ ने एक समय पर 34 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे.

करुण नायर और दानिश मालेवार खेली शानदार पारी
केरल के लिए पहले दिन करुण नायर और दानिश मालेवार बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन किया. नायर जहां शतक लगाने से चूक गए तो वहीं, दानिश ने शतकीय पारी खेली. इन दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 414 बॉल में 215 रनों की बेशकीमती साझेदारी कर डाली. इस साझेदारी में नायर ने 86 और मालेवार ने 126 रनों का योगदान दिया.

करुण नायर ने 188 बॉल में 8 चौके और 1 छक्के के साथ 86 रनों की पारी खेली. वह रोहन एस.कुन्नुम्मल के डायरेक्ट हिट थ्रो के चलते आउट होकर पवेलियन लौटे. जबकि दानिश मालेवार ने 168 बॉल में 12 चौके और 2 छक्कों के मदद से अपना शतक पूरा किया. वह दिन का खेल खत्म होने तक 138 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. उनका साथ 5 रन बनाकर यश ठाकुर दे रहे हैं.

कैसा रहा केरल के गेंदबाजों का प्रदर्शन
केरल के लिए एमडी निधिश ने 18 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए, इस दौरान उन्होंने 7 मेडन ओवर भी डाले. उनके अलावा ईडन एप्पल टॉम को 1 विकेट हासिल हुआ. उन्होंने 21 ओवर में 5 मेडन ओवर डाले और 66 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. इन दोनों के अलावा बाकी कोई और केरल का गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया.

ये खबर भी पढ़ें : MS Dhoni को राजनीति के मैदान से मिली चुनौती, इस दिग्गज नेता ने दिया खुला चैलेंज

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल विदर्भ और केरल के बीच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस फाइनल मैच में केरल ने टॉस जीता और पहले विदर्भ को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 86 ओवर में 4 विकेट के नुसान पर 254 रन बना लिए हैं.

विदर्भ को केरल ने दिए शुरुआती झटके
इस मैच में केरल की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने शून्य के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया, जब पार्थ रेखाडे को शून्य के स्कोर पर एमडी निधिश ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद दर्शन नालकंडे भी 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. उन्हें एमडी निधिश ने एन.पी. बेसिल के हाथों कैच आउट कराया और विदर्भ का स्कोर 11/2 कर दिया. ध्रुव शौरी भी 16 रन के निजी स्कोर पर डगआउट लौट गए. विदर्भ ने एक समय पर 34 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे.

करुण नायर और दानिश मालेवार खेली शानदार पारी
केरल के लिए पहले दिन करुण नायर और दानिश मालेवार बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन किया. नायर जहां शतक लगाने से चूक गए तो वहीं, दानिश ने शतकीय पारी खेली. इन दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 414 बॉल में 215 रनों की बेशकीमती साझेदारी कर डाली. इस साझेदारी में नायर ने 86 और मालेवार ने 126 रनों का योगदान दिया.

करुण नायर ने 188 बॉल में 8 चौके और 1 छक्के के साथ 86 रनों की पारी खेली. वह रोहन एस.कुन्नुम्मल के डायरेक्ट हिट थ्रो के चलते आउट होकर पवेलियन लौटे. जबकि दानिश मालेवार ने 168 बॉल में 12 चौके और 2 छक्कों के मदद से अपना शतक पूरा किया. वह दिन का खेल खत्म होने तक 138 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. उनका साथ 5 रन बनाकर यश ठाकुर दे रहे हैं.

कैसा रहा केरल के गेंदबाजों का प्रदर्शन
केरल के लिए एमडी निधिश ने 18 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए, इस दौरान उन्होंने 7 मेडन ओवर भी डाले. उनके अलावा ईडन एप्पल टॉम को 1 विकेट हासिल हुआ. उन्होंने 21 ओवर में 5 मेडन ओवर डाले और 66 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. इन दोनों के अलावा बाकी कोई और केरल का गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया.

ये खबर भी पढ़ें : MS Dhoni को राजनीति के मैदान से मिली चुनौती, इस दिग्गज नेता ने दिया खुला चैलेंज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.