नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल विदर्भ और केरल के बीच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस फाइनल मैच में केरल ने टॉस जीता और पहले विदर्भ को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 86 ओवर में 4 विकेट के नुसान पर 254 रन बना लिए हैं.
विदर्भ को केरल ने दिए शुरुआती झटके
इस मैच में केरल की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने शून्य के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया, जब पार्थ रेखाडे को शून्य के स्कोर पर एमडी निधिश ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद दर्शन नालकंडे भी 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. उन्हें एमडी निधिश ने एन.पी. बेसिल के हाथों कैच आउट कराया और विदर्भ का स्कोर 11/2 कर दिया. ध्रुव शौरी भी 16 रन के निजी स्कोर पर डगआउट लौट गए. विदर्भ ने एक समय पर 34 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे.
Stumps on Day 1!
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 26, 2025
Vidarbha script an excellent comeback to end the day on 254/4, after being reduced to 24/3.
Danish Malewar (138*) hit a solid unbeaten ton, adding 215 for the 4th wicket with Karun Nair (86)#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/up5GVaflpp pic.twitter.com/s8iSzy62FO
करुण नायर और दानिश मालेवार खेली शानदार पारी
केरल के लिए पहले दिन करुण नायर और दानिश मालेवार बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन किया. नायर जहां शतक लगाने से चूक गए तो वहीं, दानिश ने शतकीय पारी खेली. इन दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 414 बॉल में 215 रनों की बेशकीमती साझेदारी कर डाली. इस साझेदारी में नायर ने 86 और मालेवार ने 126 रनों का योगदान दिया.
Partnership-Breaker! 🙌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 26, 2025
Rohan Kunnummal's brilliant direct hit run out of Karun Nair breaks the 215-run 4th wicket stand 👌👌#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank | #Final
Scorecard ▶️ https://t.co/up5GVaflpp pic.twitter.com/7zmJCeo9Jd
करुण नायर ने 188 बॉल में 8 चौके और 1 छक्के के साथ 86 रनों की पारी खेली. वह रोहन एस.कुन्नुम्मल के डायरेक्ट हिट थ्रो के चलते आउट होकर पवेलियन लौटे. जबकि दानिश मालेवार ने 168 बॉल में 12 चौके और 2 छक्कों के मदद से अपना शतक पूरा किया. वह दिन का खेल खत्म होने तक 138 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. उनका साथ 5 रन बनाकर यश ठाकुर दे रहे हैं.
Stepping up on the big stage 🔥
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 26, 2025
21-year-old Danish Malewar strode out to the crease at 11/2 in the 7th over of the innings & crafted an excellent 💯 under pressure! 👏👏#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank | #Final
Scorecard ▶️ https://t.co/up5GVaflpp pic.twitter.com/0UPX1TZx9I
कैसा रहा केरल के गेंदबाजों का प्रदर्शन
केरल के लिए एमडी निधिश ने 18 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए, इस दौरान उन्होंने 7 मेडन ओवर भी डाले. उनके अलावा ईडन एप्पल टॉम को 1 विकेट हासिल हुआ. उन्होंने 21 ओवर में 5 मेडन ओवर डाले और 66 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. इन दोनों के अलावा बाकी कोई और केरल का गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया.