ETV Bharat / entertainment

सलमान खान की एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी कुंभ में बनीं साध्वी, ये हसीनाएं भी कर चुकी हैं शोबिज का त्याग - MAMTA KULKARNI

बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना ममता कुलकर्णी साध्वी बन गई है. आइए जानते हैं कितनी हसीनाओं ने शोबिज की दुनिया छोड़कर साध्वी बन गई है.य

Mamta Kulkarni
ममता कुलकर्णी (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 25, 2025, 2:02 PM IST

हैदराबाद: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ममता कुलकर्णी ने लाइमलाइट की दुनिया छोड़कर धर्म और अध्यात्म की राह पर चल पड़ी हैं. बीते शुक्रवार (24 जनवरी को ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर नियुक्त किया गया है. वह धर्म और अध्यात्म के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाली हसीना में से एक है. इससे पहले महाकुंभ 2025 में मॉडल हर्षा रिछारिया ने साध्वी बनकर खूब सुर्खियां बटोरीं.

ममता कुलकर्णी कोई पहली एक्ट्रेस नहीं है, जिन्होंने वैराग्य की दुनिया अपनाई है. इससे पहले भी कई ऐसी हसीनाएं है, जो अपनी लग्जरी दुनिया छोड़कर साध्वी बन गई है. आइए जानते हैं उन एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं, जिन्होंने लाइमलाइट छोड़कर साध्वी बनी हैं...

ममता कुलकर्णी
धर्म और अध्यात्म की राह को अपनाना ममता कुलकर्णी के लिए आसान नहीं था. उन्होंने इसके लिए 23 साल तप किए है. उन्होंने गुरु दीक्षा ली. महामंडलेश्वर की उपाधि पाने के लिए परीक्षाओं की प्रक्रिया से गुजरी. ममता कुलकर्णी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अखाड़ों के बड़े-बड़े महामंडलेश्वरों ने उनकी परीक्षाएं लीं, जिसमें वे पास हुई.

मीडिया से बात करते हुए कुलकर्णी ने कहा, 'मैंने साल 2000 में अपनी तपस्या शुरू की थी और मैंने लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को अपना पट्टागुरु इसलिए चुना क्योंकि आज शुक्रवार है... यह महाकाली का दिन है'.

उन्होंने कहा, 'मुझे महामंडलेश्वर बनाने की तैयारी चल रही थी. मां शक्ति ने मुझे निर्देश दिया कि मैं लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को चुनूं क्योंकि वह व्यक्ति अर्धनारीश्वर का साक्षात रूप है, अर्धनारीश्वर द्वारा मेरा पट्टाभिषेक करने से बड़ी उपाधि और क्या हो सकती है'.

ममता कुलकर्णी ने बताया कि उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि के लिए परीक्षा देनी पड़ी. उन्होंने कहा, 'मुझसे पूछा गया कि मैंने 23 साल में क्या किया. जब मैंने सभी परीक्षाएं पास कर लीं, तो मुझे महामंडलेश्वर की उपाधि मिल गई'. उन्होंने कहा कि उन्हें यहां बहुत अच्छा लग रहा है और 144 साल बाद ऐसी ग्रह स्थितियां बन रही हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी महाकुंभ इस तरह से पवित्र नहीं हो सकता'. ममता ने ये भी बताया कि किन्नर अखाड़े में उनका शामिल होना महादेव और उनके गुरु की पसंद थी.

नूपूर अलंकार
90 के दशक का फेमस शो 'शक्तिमान' याद है? इस शो में गीता विश्वास की दोस्त के किरदार में नजर आने वाली नूपुर अलंकार ने भी शोबिज की दुनिया त्याग दी और धर्म और आध्यात्म की दुनिया तो अपना लिया. नूपुर ने करीब 157 टीवी शो में काम किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नूपूर अपने पति को छोड़ कर साध्वी बन गई है और ब्रज में भिक्षा मांगती हैं. वह एक छोटी सी झोपड़ी में रहकर अपना जीवन गुजारती हैं.

इशिका तनेजा
मिस इंडिया 2017 की विनर और मिस वर्ल्ड टूरिज्म में बिजनस वुमन ऑफ द वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली इशिका तनेजा भी साध्वी बन गई है. उन्हें मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार में देखा गया था. इसके अलावा उन्हें विक्रम भट्ट के शो 'हद' में भी देखा जा चुका है. लग्जरी लाइफ जीने वाली इशिका अब भगवा धारण कर साध्वी बन चुकी हैं उन्होंने शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज से गुरुदीक्षा ली और धर्म की राह पर चल पड़ी. इशिका का नाम 2 बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. पहली बार उन्होंने 1 घंटे में 60 लड़कियों का मेकअप करके गिनीज बुक में रिकॉर्ड बनाया. वहीं दूसरी बार 'मन की बात' पढ़ने के लिए रिकॉर्ड दर्ज किया.

नीता मेहता
70 और 80 की दशक की खूबसूरत हसीना नीता मेहता ने सिनेमा की दुनिया में अपने अभिनय और खूबसूरती से तहलका मचा दी थीं. उस दौर में वह खूबसूरत हसीनाओं में शुमार थीं. उन्होंने अपनी फैमिली के खिलाफ जाकर सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था. लेकिन बाद में वह एक्टिंग छोड़ साध्वी बन गई. इतना ही नहीं उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया. अब उन्हें स्वामी नित्यामंद गिरी के नाम से जाना है.

बरखा मदान
'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकी बरखा मदान भी साध्वी बन गई है. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था. वह मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय के साथ फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं. शोबिज की दुनिया छोड़कर बरखा ने साध्वी या फिर कह सकते है कि वह नन बन गई है. उन्होंने अपना नाम बदलकर ग्याल्टेन सेमटेन कर लिया है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ममता कुलकर्णी ने लाइमलाइट की दुनिया छोड़कर धर्म और अध्यात्म की राह पर चल पड़ी हैं. बीते शुक्रवार (24 जनवरी को ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर नियुक्त किया गया है. वह धर्म और अध्यात्म के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाली हसीना में से एक है. इससे पहले महाकुंभ 2025 में मॉडल हर्षा रिछारिया ने साध्वी बनकर खूब सुर्खियां बटोरीं.

ममता कुलकर्णी कोई पहली एक्ट्रेस नहीं है, जिन्होंने वैराग्य की दुनिया अपनाई है. इससे पहले भी कई ऐसी हसीनाएं है, जो अपनी लग्जरी दुनिया छोड़कर साध्वी बन गई है. आइए जानते हैं उन एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं, जिन्होंने लाइमलाइट छोड़कर साध्वी बनी हैं...

ममता कुलकर्णी
धर्म और अध्यात्म की राह को अपनाना ममता कुलकर्णी के लिए आसान नहीं था. उन्होंने इसके लिए 23 साल तप किए है. उन्होंने गुरु दीक्षा ली. महामंडलेश्वर की उपाधि पाने के लिए परीक्षाओं की प्रक्रिया से गुजरी. ममता कुलकर्णी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अखाड़ों के बड़े-बड़े महामंडलेश्वरों ने उनकी परीक्षाएं लीं, जिसमें वे पास हुई.

मीडिया से बात करते हुए कुलकर्णी ने कहा, 'मैंने साल 2000 में अपनी तपस्या शुरू की थी और मैंने लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को अपना पट्टागुरु इसलिए चुना क्योंकि आज शुक्रवार है... यह महाकाली का दिन है'.

उन्होंने कहा, 'मुझे महामंडलेश्वर बनाने की तैयारी चल रही थी. मां शक्ति ने मुझे निर्देश दिया कि मैं लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को चुनूं क्योंकि वह व्यक्ति अर्धनारीश्वर का साक्षात रूप है, अर्धनारीश्वर द्वारा मेरा पट्टाभिषेक करने से बड़ी उपाधि और क्या हो सकती है'.

ममता कुलकर्णी ने बताया कि उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि के लिए परीक्षा देनी पड़ी. उन्होंने कहा, 'मुझसे पूछा गया कि मैंने 23 साल में क्या किया. जब मैंने सभी परीक्षाएं पास कर लीं, तो मुझे महामंडलेश्वर की उपाधि मिल गई'. उन्होंने कहा कि उन्हें यहां बहुत अच्छा लग रहा है और 144 साल बाद ऐसी ग्रह स्थितियां बन रही हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी महाकुंभ इस तरह से पवित्र नहीं हो सकता'. ममता ने ये भी बताया कि किन्नर अखाड़े में उनका शामिल होना महादेव और उनके गुरु की पसंद थी.

नूपूर अलंकार
90 के दशक का फेमस शो 'शक्तिमान' याद है? इस शो में गीता विश्वास की दोस्त के किरदार में नजर आने वाली नूपुर अलंकार ने भी शोबिज की दुनिया त्याग दी और धर्म और आध्यात्म की दुनिया तो अपना लिया. नूपुर ने करीब 157 टीवी शो में काम किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नूपूर अपने पति को छोड़ कर साध्वी बन गई है और ब्रज में भिक्षा मांगती हैं. वह एक छोटी सी झोपड़ी में रहकर अपना जीवन गुजारती हैं.

इशिका तनेजा
मिस इंडिया 2017 की विनर और मिस वर्ल्ड टूरिज्म में बिजनस वुमन ऑफ द वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली इशिका तनेजा भी साध्वी बन गई है. उन्हें मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार में देखा गया था. इसके अलावा उन्हें विक्रम भट्ट के शो 'हद' में भी देखा जा चुका है. लग्जरी लाइफ जीने वाली इशिका अब भगवा धारण कर साध्वी बन चुकी हैं उन्होंने शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज से गुरुदीक्षा ली और धर्म की राह पर चल पड़ी. इशिका का नाम 2 बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. पहली बार उन्होंने 1 घंटे में 60 लड़कियों का मेकअप करके गिनीज बुक में रिकॉर्ड बनाया. वहीं दूसरी बार 'मन की बात' पढ़ने के लिए रिकॉर्ड दर्ज किया.

नीता मेहता
70 और 80 की दशक की खूबसूरत हसीना नीता मेहता ने सिनेमा की दुनिया में अपने अभिनय और खूबसूरती से तहलका मचा दी थीं. उस दौर में वह खूबसूरत हसीनाओं में शुमार थीं. उन्होंने अपनी फैमिली के खिलाफ जाकर सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था. लेकिन बाद में वह एक्टिंग छोड़ साध्वी बन गई. इतना ही नहीं उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया. अब उन्हें स्वामी नित्यामंद गिरी के नाम से जाना है.

बरखा मदान
'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकी बरखा मदान भी साध्वी बन गई है. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था. वह मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय के साथ फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं. शोबिज की दुनिया छोड़कर बरखा ने साध्वी या फिर कह सकते है कि वह नन बन गई है. उन्होंने अपना नाम बदलकर ग्याल्टेन सेमटेन कर लिया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.