कोलकत्ता: एयरपोर्ट पहुंचते ही कई लोगों को चाय की तलब लगती है. लेकिन कीमत सुनते ही वे निराश होकर बैठ जाते हैं. अब ऐसा नहीं है. महज 10 रुपये में आप एयरपोर्ट में आराम से बैठकर चाय की चुस्की ले सकते हैं. वहीं, 20 रुपये में समोसे का स्वाद ले सकते हैं. कोलकाता एयरपोर्ट पर यह सुविधा शुरू हो गई है. एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर यात्री आराम से चाय और कॉफी का लुत्फ उठा रहे हैं. इस कैफे का नाम उड़ान यात्री कैफे है. सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह सुविधा शुरू की है.
पहले महीने में ही भारत के पहले 'किफायती' एयरपोर्ट फूड आउटलेट पर हर दिन करीब 900 ग्राहक आ रहे हैं. सरकार ने एयरपोर्ट पर इकोनॉमी जोन बनाने की तैयारी की थी. अब ये इकोनॉमी जोन जल्द ही दूसरे एयरपोर्ट पर भी शुरू होने जा रहे हैं. इस इकोनॉमी जोन में किफायती चाय, पानी, स्नैक्स मिलते हैं. हालांकि, यहां रेस्टोरेंट की तरह बैठने की व्यवस्था नहीं की गई है.
चीजें कितनी सस्ती हैं?
एयरपोर्ट पर बने इस कैफे में चाय और पानी समेत दूसरे खाने-पीने के सामान दूसरे स्टॉल से काफी सस्ते रेट पर मिलते हैं. इस कैफे में 10 रुपये में चाय मिलती है. पानी की बोतल भी 10 रुपये में दी जाती है. कॉफी, मिठाई और समोसे 20 रुपये में मिलते हैं.
इस कैफे को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सहयोग से शुरू किया है. आपको बता दें कि एयरपोर्ट पर खाने-पीने के महंगे सामान को लेकर यात्रियों ने कई बार शिकायत की थी. यात्रियों ने बताया कि एयरपोर्ट में कुछ जगहों पर तो बाहर के रेस्टोरेंट से 200 फीसदी तक ज्यादा शुल्क लिया जाता है. ऐसे में यह सुविधा शुरू की गई है.
प्रतिक्रिया से खुश मंत्री
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने पिछले साल 21 दिसंबर को इस कैफे का उद्घाटन किया था. वे उड़ान यात्री कैफे को मिल रही प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जिस दिन से मैंने नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में शपथ ली है, मेरा मिशन हवाई यात्रा को हर भारतीय के लिए अधिक किफायती और सुलभ बनाना है. कोलकाता एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.