नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में प्रचार पूरे जोरों पर है. इसी क्रम में गणतंत्र दिवस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज भाजपा प्रत्याशियों के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह और अनुराग ठाकुर जैसे नेता जनसभाएं कर वोट मांगेंगे. इसके अलावा भाजपा के गोरखपुर से सांसद भोजपुरी स्टार रवि किशन और सांसद मनोज तिवारी भी जगह-जगह जनसभाएं करके भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे. पश्चिम बंगाल से भाजपा की पूर्व सांसद लॉकेट चैटर्जी, मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा भी जनसभाएं कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए जोर लगाएंगे.
दिल्ली में 25 से ज्यादा जनसभाएं आज: वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से राजसभा सांसद संजय सिंह आज ताबड़तोड़ पांच जनसभाएं कर वोट मांगेंगे. भाजपा प्रत्याशियों के लिए दिल्ली में आज कुल 21 जनसभाएं होंगी. इनमें जाट मतदाताओं को साधने के लिए हरियाणा से भाजपा की राज्यसभा सांसद किरन चौधरी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी जनसभाएं करेंगे. मोहन यादव की जनसभाएं मुस्तफाबाद और सीलमपुर में होंगी. रमेश रमेश पोखरियाल निशंक की जनसभाएं घोंडा और कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र में होंगी. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मोती नगर में जनसभा करेंगे. वहीं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी पटेल नगर, मोती नगर, बिजवासन और आरके पुरम में जनसभाएं करेंगे.
भाजपा के संकल्प पत्र का भाग 3 आज होगा जारी: बंगाल से भाजपा की पूर्व सांसद लॉकेट चैटर्जी संगम विहार, तुगलकाबाद और पटपड़गंज में जनसभाएं करेंगी. वहीं रवि किशन महरौली, छतरपुर और कालकाजी में जनसभाएं करेंगे. इसके अलावा पटेल नगर में अनुराग ठाकुर की जनसभा होगी. इसके अलावा किरण चौधरी किराड़ी और सुल्तानपुर माजरा में जनसभा करेंगी. जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह संगम विहार में जनसभा करेंगे. वहीं संजीव बालियान रोहतास नगर में जनसभा करेंगे. बता दें कि इन जनसभाओं के बीच ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर 3:00 बजे संकल्प पत्र का भाग 3 जारी करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि यह बीजेपी का दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कंप्लीट संकल्प पत्र होगा.
आम आदमी पार्टी की जनसभाएं: आम पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह आज पार्टी प्रत्याशियों के लिए ताबड़तोड़ पांच जनसभाएं करेंगे. संजय सिंह की पहली जनसभा तिमारपुर, दूसरी आदर्श नगर, तीसरी व चौथी बुराड़ी में और पांचवी जनसभा शाम को मुस्तफाबाद में होगी.
जानिए दिल्ली में कब होगी वोटिंग व काउंटिंग? दिल्ली में कुल 70 विधानसभा क्षेत्र हैं. निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी, और 8 फरवरी को मतगणना. चुनाव की घोषणा से पहले ही दिल्ली में सियासी सरगर्मी तेज हैं. इसी बीच राजनीतिक पार्टियों का अरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच यह सिलसिला लगातार जारी है.