सिरोही :जिले का आदर्श रेलवे स्टेशन माने जाने वाले आबूरोड रेलवे स्टेशन परिसर में आवारा सांडो का आतंक बना हुआ है. मंगलवार देर रात स्टेशन परिसर में सोते समय 1 साल की मासूम बच्ची को सांड ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.
मुंडारा जाने के लिए रुके थे :एसडीएम शंकर लाल मीणा ने बताया कि स्टेशन पर देर रात्रि को एक मासूम की आवारा सांड के पैर रखने से मौत हो गई. मामले में रेलवे अधिकारियों और पुलिस को निर्देशित किया गया है कि आवारा सांड रेलवे परिसर में न आएं, यह सुनिश्चित किया जाए. साथ ही आरक्षण कार्यालय के बाहर जहां रात्रि में कई लोग विश्राम करते है, वहां रात को बैरिकेडिंग की जाए, ताकि आवारा पशु ना जा सकें.
पढे़ं.किसान पर आवारा सांड ने किया हमला, उपचार के दौरान मौत, बड़े भाई ने भाग कर बचाई जान
मृतक बच्ची के पिता गुलाबराम ने बताया कि वो अपने चार बच्चों के साथ मुंडारा जा रहे थे. रात को आबूरोड तक ट्रेन थी. इसके बाद सुबह मुंडारा जाना था. इस कारण आबूरोड में रुके थे और रात्रि में यह हादसा हुआ. बच्ची अपने माता पिता के साथ आरक्षण कार्यालय के बाहर स्थित हॉल में सो रही थी. इस दौरान वहां एक सांड घुस गया और मासूम को कुचल दिया. मासूम की रोने की आवाज पर मां-बाप और रेलवे स्टेशन पर मौजूद टैक्सी चालकों ने सांड को भगाया और बच्ची को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. टैक्सी चालकों ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए आपस में कुछ रुपए एकत्रित कर परिवार को दिए, जिसपर मां-बाप बच्ची को लेकर पाली जिले के लिए रवाना हुए.