ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री की पत्नी व परिजन लगा रहे गिरिराज जी की दंडवत परिक्रमा - GIRIRAJ JI DANDAUTI PARIKRAMA

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पत्नी गीता देवी और उनके बड़े बेटे अभिषेक ने बुधवार शाम को गिरिराज जी की सप्तकोसीय दंडौती परिक्रमा शुरू की.

Giriraj ji Dandauti Parikrama
गिरिराज जी की दंडौती परिक्रमा (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 26, 2024, 1:11 PM IST

भरतपुर:प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पत्नी गीता देवी और उनके बड़े बेटे अभिषेक ने बुधवार शाम को गिरिराज जी की सप्तकोसीय दंडौती परिक्रमा शुरू की. परिवार ने पूंछरी श्रीनाथ जी मंदिर में दर्शन कर अपनी परिक्रमा की शुरुआत की. इस दौरान गीता देवी और अभिषेक ने 21 किलोमीटर की दंडौती परिक्रमा शुरू की. सीएम की पत्नी पिछले 16 वर्षों से नियमित रूप से दंडौती परिक्रमा लगाती आ रही हैं.

बुधवार शाम को श्रीनाथ जी के दर्शन कर सीएम की पत्नी गीता देवी, उनके बेटे अभिषेक और अन्य परिजनों व रिश्तेदारों ने दंडौती परिक्रमा शुरू की. परिक्रमा के दौरान सुरक्षा के लिए राजस्थान और उत्तर प्रदेश के सुरक्षाकर्मी तैनात थे. मुख्यमंत्री के कुछ रिश्तेदार भी दंडौती परिक्रमा के दौरान सहयोग के लिए सीएम के परिवार के साथ हैं.

इसे भी पढ़ें: सीएम भजनलाल ने पूंछरी का लौठा में किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

बुधवार रात को दंडौती परिक्रमा के बाद सीएम की पत्नी व परिवार ने रात्रि विश्राम किया. उसके बाद उन्होंने गुरुवार सुबह परिक्रमा जारी रखी. गिरिराज जी की दंडौती परिक्रमा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक परंपरा है. गौरतलब है कि सीएम भजनलाल शर्मा और उनका परिवार श्रीनाथ जी व गिरिराज जी का परम भक्त है. खुद सीएम भजनलाल शर्मा समय समय पर गिरिराज जी और श्रीनाथ जी के दर्शन के लिए पूंछरी का लौठा में आते रहते हैं.
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भजनलाल की पत्नी और बेटे ने की गिरिराज जी की परिक्रमा, 15 साल से कायम है परंपरा - Giriraj Ji Darshan in Govardhan

भरतपुर:प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पत्नी गीता देवी और उनके बड़े बेटे अभिषेक ने बुधवार शाम को गिरिराज जी की सप्तकोसीय दंडौती परिक्रमा शुरू की. परिवार ने पूंछरी श्रीनाथ जी मंदिर में दर्शन कर अपनी परिक्रमा की शुरुआत की. इस दौरान गीता देवी और अभिषेक ने 21 किलोमीटर की दंडौती परिक्रमा शुरू की. सीएम की पत्नी पिछले 16 वर्षों से नियमित रूप से दंडौती परिक्रमा लगाती आ रही हैं.

बुधवार शाम को श्रीनाथ जी के दर्शन कर सीएम की पत्नी गीता देवी, उनके बेटे अभिषेक और अन्य परिजनों व रिश्तेदारों ने दंडौती परिक्रमा शुरू की. परिक्रमा के दौरान सुरक्षा के लिए राजस्थान और उत्तर प्रदेश के सुरक्षाकर्मी तैनात थे. मुख्यमंत्री के कुछ रिश्तेदार भी दंडौती परिक्रमा के दौरान सहयोग के लिए सीएम के परिवार के साथ हैं.

इसे भी पढ़ें: सीएम भजनलाल ने पूंछरी का लौठा में किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

बुधवार रात को दंडौती परिक्रमा के बाद सीएम की पत्नी व परिवार ने रात्रि विश्राम किया. उसके बाद उन्होंने गुरुवार सुबह परिक्रमा जारी रखी. गिरिराज जी की दंडौती परिक्रमा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक परंपरा है. गौरतलब है कि सीएम भजनलाल शर्मा और उनका परिवार श्रीनाथ जी व गिरिराज जी का परम भक्त है. खुद सीएम भजनलाल शर्मा समय समय पर गिरिराज जी और श्रीनाथ जी के दर्शन के लिए पूंछरी का लौठा में आते रहते हैं.
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भजनलाल की पत्नी और बेटे ने की गिरिराज जी की परिक्रमा, 15 साल से कायम है परंपरा - Giriraj Ji Darshan in Govardhan

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.