जयपुर. डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी महान संत मीरा बाई को लेकर दिये गये बयानों के बाद विवादों में आ गये हैं. दरअसल, सीकर में स्वामी दयानन्द सरस्वती के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शामिल रहे अर्जुनराम मेघवाल ने मीरा बाई के प्रसंग सुनाते हुए कहा कि मीरा बाई के पति एक वर्ष बाद खानवा के युद्ध में मारे गए, फिर उनके देवर राणा बने और उन पर शादी के लिए दबाव बनाकर तंग करने लगे.
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि ऐसी बातों को इतिहास में दर्ज नहीं किया गया. हम इतिहास में संशोधन करेंगे. मेघवाल ने ऐसा बोलकर उन्होंने पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद से भी सहमति ली. अर्जुनराम के इस वक्तव्य से अब क्षत्रिय समाज में गहरा रोष व्याप्त हो गया है. क्षत्रिय सभा बीकानेर संभाग के प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने केन्द्रीय कानून मंत्री के इस वक्तव्य पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अर्जुनराम मेघवाल का यह वक्तव्य अनुचित है, इतिहास से परे है. तेहनदेसर ने कहा कि इससे महान संत मीरा बाई के अनन्य भक्तों की आत्मा आहत हुई है. समाज इस वक्तव्य के लिये केन्द्रीय मंत्री का पुरजोर विरोध करता है.
भक्त शिरोमणि माँ मीरा केवल राजपूत समाज का नहीं, बल्कि पूरे भारत का गौरव हैं।
— Bhati history भाटियो का इतिहास (@bhatihistory) December 25, 2024
माँ मीरा बाईसा के सतीत्व और सम्मान से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं ,दण्डवत माफ़ी मांगे देश के क़ानून मंत्री @arjunrammeghwal #माफ़ी_मांगे_अर्जुनराम_मेघवाल pic.twitter.com/2PP8r8kOzv
कानून मंत्री मेघवाल ने दी सफाई : अपने बयान के बाद अर्जुन राम मेघवाल ने एक डिजिटल चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह मीराबाई को देवी के समान मानते हैं. उनके जैसा व्यक्तित्व कहां मिलता है, उन्होंने कहा कि सदियों बाद कोई ऐसा मिलता है. मेघवाल बोले कि मीराबाई ने भारतीय जनमानस को सकारात्मक रूप से भक्ति और प्रेम का भाव दिया है, इसलिए मीरा का व्यक्तित्व काफी अलग है. अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी गई पोस्ट में कानून मंत्री मेघवाल ने कहा कि साधना के शिखर पर विराजित देवी स्वरूपा, भक्तशिरोमणि माँ मीराबाई जनमानस के लिए सदा प्रेरणा का स्रोत रही हैं.उनका व्यक्तित्व समाज के हर वर्ग के लिए वंदनीय और आदर्श है.कृष्ण भक्ति की ऐसी अलौकिक ज्योति सदियों तक प्रासंगिक बनी रहेगी.
भक्त शिरोमणि मीरा के लिए गलत बोलकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम ने महापाप किया है , परिणाम भुगतने को तैयार रहे मंत्री ।
— Pratap Khachariyawas (@PSKhachariyawas) December 25, 2024
मंत्री अर्जुन ने कहा है कि इतिहास को वो ठीक करेंगे लेकिन पहले उन्हें अपना दिमाग़ ठीक करना चाहिए …… pic.twitter.com/34BqMHIvow
एक्स पर हुआ ट्रेंड : मीराबाई को लेकर दिए गए बयान के मामले में अर्जुन राम मेघवाल अब फंसते हुए नजर आ रहे हैं. क्षत्रिय समाज ने उन्हें सोशल मीडिया पर घेरना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गुरुवार दोपहर 12 बजे तक उनके खिलाफ एक #ट्रेंड हो गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से क्षत्रिय समाज की ओर से मीराबाई पर दिए गए बयान को लेकर माफी की मांग की जा रही है. उनके खिलाफ 8000 के करीब ट्वीट किए जा चुके हैं.
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह भी हुए आक्रामक : राजस्थान के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास भी अर्जुन राम मेघवाल के बयान को लेकर आक्रामक नजर आए. प्रताप सिंह ने कहा कि कानून मंत्री को बड़ा घमंड है. प्रताप सिंह ने कहा कि घमंड तो रावण का भी नहीं चला था. कांग्रेस नेता ने अर्जुन राम मेघवाल की ओर से इतिहास में संशोधन वाली टिप्पणी को लेकर एतराज जताते हुए कहा कि आप कौन होते हैं, जो इतिहास को बदल देंगे. प्रताप सिंह ने देवर को लेकर मेघवाल की ओर से कही गई बात पर भी आपत्ति जताई है. प्रताप सिंह ने कहा कि अंबेडकर के बाद अब मीराबाई का अपमान किया जा रहा है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से सवाल करते हुए पूछा कि क्या भाजपा नेता मीराबाई को लेकर केंद्रीय मंत्री के बयान से सहमत हैं ?