अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा की निकाली गई भर्ती के तहत आठ विषयों के लिए आज 26 दिसंबर से आवेदन शुरू हो चुके हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 24 जनवरी है. माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के आठ विषयों के लिए 2 हजार 129 पद हैं.
आरपीएससी सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के लिए 8 विषयों के लिए 2 हजार 129 पद है. इन विषयों में हिंदी, अंग्रेजी,गणित, विज्ञान सामाजिक विज्ञान, पंजाबी, संस्कृत और उर्दू शामिल है. मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी आज 26 दिसंबर से 24 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे, ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होगा. उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही परीक्षा की तिथि और स्थान के संबंध में अभ्यर्थियों को सूचित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा वस्तुनिष्ठ रूप में ली जाएगी जिसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही विस्तृत पाठ्यक्रम अलग से जारी किया जाएगा. मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व आयोग की वेबसाइट पर दिए गए भर्ती विज्ञापन का भली भांति से अवलोकन कर लें.
पढ़ें: आरपीएससी ने 2000 से ज्यादा पदों के लिए जारी किया भर्ती का विज्ञापन, देखिए पूरी लिस्ट और डिटेल
इन विषयों में इतने पद : मेहता ने बताया कि इन आठ विषयों में हिंदी विषय के लिए 273 ( गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए ) 15 पद ( अनुसूचित क्षेत्र के लिए ), अंग्रेजी के 242 पद ( गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए ) 85 पद ( अनुसूचित क्षेत्र के लिए ), गणित विषय के लिए 539 पद ( गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए ) 155 पद ( अनुसूचित क्षेत्र के लिए ), विज्ञान विषय के लिए 261 पद ( गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए ) 89 पद ( अनुसूचित क्षेत्र के ), सामाजिक विज्ञान के 70 पद ( गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए ) 18 पद ( अनुसूचित क्षेत्र के लिए ) , संस्कृत विषय के लिए 276 पद ( गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए ) 33 पद ( अनुसूचित क्षेत्र के लिए ), पंजाबी विषय के लिए 64 पद ( गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए ) इसमें ( अनुसूचित क्षेत्र के लिए कोई पद नहीं है ) , उर्दू विषय के लिए दो पद ( गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए ) 7 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए है. यानी कुल आठ विषय के लिए 1 हजार 727 पद ( गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए ) और 402 पद ( अनुसूचित क्षेत्र के लिए ) है.