ETV Bharat / bharat

बेलगावी सत्र में पोस्टर विवाद पर कांग्रेस पर BJP का हमला- पूनावाला बोले- पार्टी की मानसिकता दर्शाता है - BJP ATTACK CONGRESS

कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस अधिवेशन में पोस्टर विवाद तूल पकड़ लिया है. बीजेपी ने इसे पार्टी की मानसिकता करार दिया.

BJP's Shehzad Poonawalla
भारतीय जनता पार्टी के नेता शहजाद पूनावाला (ANI)
author img

By ANI

Published : Dec 26, 2024, 1:41 PM IST

नई दिल्ली: कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस अधिवेशन को लेकर जोरदार तैयारी की गई है. हालांकि, अधिवेशन शुरू होने से पहले ये विवादों में घिर गई है. आरोप है कि अधिवेशन को लेकर लगाए गए पोस्टरों में भारत के नक्शे को कथित रूप से गलत दिखाया गया है. देश के मानचित्र में कथित रूप से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर(PoK) को नहीं दर्शाया गया. अब इस मुद्दे को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है.

बीजेपी के नेता शहजाद पूनावाला ने गुरुवार को कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि उसने बेलगावी सत्र में भारत का 'विकृत' मानचित्र पेश किया. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की 'भारत तोड़ो, टुकड़े-टुकड़े' मानसिकता को दर्शाता है.

उन्होंने आगे कहा कि यह भारत की 'संप्रभुता' और 'एकता' पर हमला है. 'यह कांग्रेस की 'भारत तोड़ो, टुकड़े-टुकड़े' वाली मानसिकता है. जिस तरह से उन्होंने बेलगावी कार्यक्रम में विकृत नक्शे लगाए हैं. इसमें वे जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान और चीन का हिस्सा दिखा रहे हैं. यह कुछ ऐसा है जो कांग्रेस ने बार-बार किया है. राहुल गांधी इलान उमर के साथ खड़े थे जो चाहते हैं कि कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा हो. सोनिया गांधी एक ऐसे संगठन की सह-अध्यक्ष हैं जो कहते हैं कि कश्मीर को पाकिस्तान को दे दिया जाना चाहिए.

पूनावाला ने एएनआई से कहा, 'जिस तरह से उन्होंने 370 हटाने का विरोध किया और पाकिस्तान की ही धुन में बात की. पाकिस्तान के इशारों पर नाचना और जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान को सौंपना कांग्रेस का एजेंडा रहा है. आज एक बार फिर उनकी यह मानसिकता उजागर हुई है. यह भारत की संप्रभुता और एकता पर हमला है. कांग्रेस पार्टी न तो संविधान के साथ खड़ी है और न ही भारत जोड़ो के साथ खड़ी है.'

भाजपा नेता सीआर केसवन ने 1924 के बेलगावी कांग्रेस अधिवेशन के शताब्दी समारोह के लिए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह अधिवेशन 'महात्मा गांधी के सिद्धांतों का एक बड़ा मजाक है.' अपने हमले को तेज करते हुए केसवन ने दावा किया कि अगर महात्मा गांधी जीवित होते और कांग्रेस के पापों को देखते तो वे सत्याग्रह पर चले जाते.

केशवन ने एएनआई से कहा, 'राहुल गांधी की कांग्रेस महात्मा गांधी और उनके आदर्शों के बिल्कुल विपरीत है. कांग्रेस का यह बेलगावी अधिवेशन महात्मा गांधी का एक बड़ा मजाक है क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने तिरस्कार के साथ महात्मा गांधी के सिद्धांतों को कूड़ेदान में फेंक दिया. कांग्रेस इसे 'नव सत्याग्रह बैठक' कह रही है. एक नया सत्याग्रह, अगर गांधीजी जीवित होते और कांग्रेस के पापों को देखते, तो वे सत्याग्रह करते और आमरण अनशन करते.' इस बीच कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने अपनी पार्टी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 'कांग्रेस का इतिहास देश का इतिहास है.'

एएनआई से बात करते हुए कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस देश के सभी वर्गों का ख्याल रखती है. भले ही वह सत्ता से बाहर हो. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस का इतिहास देश का इतिहास है. कांग्रेस ने इस देश को एकजुट रखा है.' शिवकुमार और कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया गुरुवार को होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक 'नव सत्याग्रह बैठक' से पहले बेलगावी पहुंचे. दोनों नेताओं ने बेलगावी में महात्मा गांधी और 'चरखे' को पुष्पांजलि अर्पित की.

शिवकुमार ने कहा, '100 साल पहले इसी दिन दोपहर 3 बजे महात्मा गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुना गया था. उसी समय, सीडब्ल्यूसी की बैठक शुरू होगी. यह महात्मा गांधी और कांग्रेस के निर्देशों के बारे में देश के लिए एक संदेश है.' कांग्रेस पार्टी के 1924 के अधिवेशन की शताब्दी मनाने के लिए 26 और 27 दिसंबर को बेलगावी में अपनी सीडब्ल्यूसी बैठक आयोजित कर रही है.

ये भी पढ़ें- बेलगावी कांग्रेस अधिवेशन की भव्य तैयारी, AI से गांधीजी की तस्वीरों को दिया गया आधुनिक रूप

नई दिल्ली: कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस अधिवेशन को लेकर जोरदार तैयारी की गई है. हालांकि, अधिवेशन शुरू होने से पहले ये विवादों में घिर गई है. आरोप है कि अधिवेशन को लेकर लगाए गए पोस्टरों में भारत के नक्शे को कथित रूप से गलत दिखाया गया है. देश के मानचित्र में कथित रूप से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर(PoK) को नहीं दर्शाया गया. अब इस मुद्दे को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है.

बीजेपी के नेता शहजाद पूनावाला ने गुरुवार को कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि उसने बेलगावी सत्र में भारत का 'विकृत' मानचित्र पेश किया. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की 'भारत तोड़ो, टुकड़े-टुकड़े' मानसिकता को दर्शाता है.

उन्होंने आगे कहा कि यह भारत की 'संप्रभुता' और 'एकता' पर हमला है. 'यह कांग्रेस की 'भारत तोड़ो, टुकड़े-टुकड़े' वाली मानसिकता है. जिस तरह से उन्होंने बेलगावी कार्यक्रम में विकृत नक्शे लगाए हैं. इसमें वे जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान और चीन का हिस्सा दिखा रहे हैं. यह कुछ ऐसा है जो कांग्रेस ने बार-बार किया है. राहुल गांधी इलान उमर के साथ खड़े थे जो चाहते हैं कि कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा हो. सोनिया गांधी एक ऐसे संगठन की सह-अध्यक्ष हैं जो कहते हैं कि कश्मीर को पाकिस्तान को दे दिया जाना चाहिए.

पूनावाला ने एएनआई से कहा, 'जिस तरह से उन्होंने 370 हटाने का विरोध किया और पाकिस्तान की ही धुन में बात की. पाकिस्तान के इशारों पर नाचना और जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान को सौंपना कांग्रेस का एजेंडा रहा है. आज एक बार फिर उनकी यह मानसिकता उजागर हुई है. यह भारत की संप्रभुता और एकता पर हमला है. कांग्रेस पार्टी न तो संविधान के साथ खड़ी है और न ही भारत जोड़ो के साथ खड़ी है.'

भाजपा नेता सीआर केसवन ने 1924 के बेलगावी कांग्रेस अधिवेशन के शताब्दी समारोह के लिए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह अधिवेशन 'महात्मा गांधी के सिद्धांतों का एक बड़ा मजाक है.' अपने हमले को तेज करते हुए केसवन ने दावा किया कि अगर महात्मा गांधी जीवित होते और कांग्रेस के पापों को देखते तो वे सत्याग्रह पर चले जाते.

केशवन ने एएनआई से कहा, 'राहुल गांधी की कांग्रेस महात्मा गांधी और उनके आदर्शों के बिल्कुल विपरीत है. कांग्रेस का यह बेलगावी अधिवेशन महात्मा गांधी का एक बड़ा मजाक है क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने तिरस्कार के साथ महात्मा गांधी के सिद्धांतों को कूड़ेदान में फेंक दिया. कांग्रेस इसे 'नव सत्याग्रह बैठक' कह रही है. एक नया सत्याग्रह, अगर गांधीजी जीवित होते और कांग्रेस के पापों को देखते, तो वे सत्याग्रह करते और आमरण अनशन करते.' इस बीच कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने अपनी पार्टी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 'कांग्रेस का इतिहास देश का इतिहास है.'

एएनआई से बात करते हुए कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस देश के सभी वर्गों का ख्याल रखती है. भले ही वह सत्ता से बाहर हो. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस का इतिहास देश का इतिहास है. कांग्रेस ने इस देश को एकजुट रखा है.' शिवकुमार और कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया गुरुवार को होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक 'नव सत्याग्रह बैठक' से पहले बेलगावी पहुंचे. दोनों नेताओं ने बेलगावी में महात्मा गांधी और 'चरखे' को पुष्पांजलि अर्पित की.

शिवकुमार ने कहा, '100 साल पहले इसी दिन दोपहर 3 बजे महात्मा गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुना गया था. उसी समय, सीडब्ल्यूसी की बैठक शुरू होगी. यह महात्मा गांधी और कांग्रेस के निर्देशों के बारे में देश के लिए एक संदेश है.' कांग्रेस पार्टी के 1924 के अधिवेशन की शताब्दी मनाने के लिए 26 और 27 दिसंबर को बेलगावी में अपनी सीडब्ल्यूसी बैठक आयोजित कर रही है.

ये भी पढ़ें- बेलगावी कांग्रेस अधिवेशन की भव्य तैयारी, AI से गांधीजी की तस्वीरों को दिया गया आधुनिक रूप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.