मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार, 26 दिसम्बर से शुरू हुए चौथे टेस्ट के पहले दिन बड़ा बवाल मच गया है. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले ही दिन फैंस के लिए रोमांच का तड़का लग गया. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास के बीच टकराव हो गया. इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई.
विराट-कोंस्टास टकराव पर मचा बवाल
इस घटना के बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि विराट कोहली जानबूझकर 19 वर्षीय कोंस्टास से जाकर भिड़े हैं. जिसके बाद से ही भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर 1 मैच से बैन होने का खतरा मंडराने लगा है. मैदान पर इस तरह घटना को लेकर आईसीसी की रूल बुक क्या कहती है. इस खबर में हम आपको आसान भाषा में समझाने वाले हैं.
" have a look where virat walks. virat's walked one whole pitch over to his right and instigated that confrontation. no doubt in my mind whatsoever."
— 7Cricket (@7Cricket) December 26, 2024
- ricky ponting #AUSvIND pic.twitter.com/zm4rjG4X9A
आईसीसी रुल बुक इस घटना के बारे में क्या कहती है ?
यह घटना नियम 2.12 के अंतर्गत आती है:- किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान खिलाड़ी, खिलाड़ी के सहायक, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति (दर्शक सहित) के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क.
Virat Kohli and Sam Konstas exchanged a heated moment on the MCG. #AUSvIND pic.twitter.com/QL13nZ9IGI
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2024
नियम में आगे कहा गया है: 'नोट:- क्रिकेट में किसी भी तरह का अनुचित शारीरिक संपर्क निषेध है. बिना किसी सीमा के, यदि खिलाड़ी जानबूझकर, लापरवाही से और/या लापरवाही से किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर से टकराते हैं या दौड़ते हैं या कंधे से टकराते हैं, इस नियम का उल्लंघन करेंगे.
मैच रेफरी लेंगे अंतिम निर्णय
विराट-कोंस्टास टकराव मामले पर अंतिम निर्णय ICC मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा लिया जाएगा. यदि पाइक्रॉफ्ट को लगता है कि यह लेवल 2 का अपराध था, तो कोहली को 3-4 डिमेरिट अंक दिए जा सकते हैं. ऐसे मामले में कोहली को अगले मैच में खेलने से निलंबित किया जा सकता है. लेकिन, यदि वब केवल लेवल 1 का अपराध माना जाता है, तो कोहली केवल जुर्माने से बच सकते हैं.