हैदराबाद: अतंरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है. जिसका असर आज गुरुवार को पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों पर साफ दिखाई पड़ा. तेल कंपनियों ने काफी दिनों बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की है.
कंपनियों ने ज्यादातर शहरों में पेट्रोल और डीजल के दामों को अपडेट किया है. वहीं, देश के चारों महानगरों में तेल के दाम यथावत बने हुए हैं. इनमें किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. जानकारी के मुताबिक कंपनियों ने बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम 53 पैसे बढ़ाए गए हैं. यहां लेटेस्ट रेट 106.11 रुपये प्रति ली. हो गए हैं. वहीं, डीजल की बात करें तो इसमें भी 51 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है. नए दाम 92.92 रुपये हैं.
बात उत्तर प्रदेश की करें तो यहां भी कुछ जिलों में बदलाव देखने को मिले हैं. गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल 7 पैसे महंगा हो गया है. जो अब 95.05 रुपये प्रति ली बेचा जा रहा है. वहीं, डीजल के दामों 6 पैसे की वृद्धि की गई है. शहर में डीजल के नए रेट 88.19 रुपये हो गए हैं. गाजियाबाद में भी पेट्रोल के दाम आज गुरुवार को बदल गए हैं. यहां पेट्रोल 26 पैसे महंगा हुआ है. जो 94.70 रुपये प्रति ली की दर से बेचा जा रहा है. बात डीजल की करें तो यह भी महंगा हुआ है. नए दाम 30 पैसे बढ़कर 87.81 रुपये प्रति ली. हो गए हैं.
पिछले 24 घंटों में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है. बेंट क्रूड का दाम 73.58 रुपये प्रति बैरल पहुंच गया है.
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
महानगर | पेट्रोल के दाम प्रति ली. | डीजल के दाम प्रति ली. |
दिल्ली | 96.65 रुपये | 89.92 रुपये |
मुंबई | 106.31 रुपये | 94.27 रुपये |
चेन्नई | 102.63 रुपये | 94.24 रुपये |
कोलकाता | 106.03 रुपये | 92.76 रुपये |
इन शहरों में बदले दाम
- दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पेट्रोल के नए दाम 94.70 रुपये और डीजल के दाम 87.81 रुपये प्रति ली. हो गए हैं.
- नोएडा में पेट्रोल 95.05 रुपये और डीजल 87.19 रुपये प्रति ली. की दर से बेचा जा रहा है.
- बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल का नया रेट 106.11 रुपये और डीजल का दाम 92.92 रुपये हो गया है.
सुबह 6 बजे होते हैं अपडेट
देश की पेट्रोलियम कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे के करीब पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट करती हैं. हर राज्य में यह रेट अलग-अलग होते हैं. आपको अगर अपने शहर के दाम जानने हैं तो इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. कुछ ही देर में आपके पास मैसेज आ जाएगा.