हैदराबाद: महाशिवारात्रि का पर्व सभी शिव भक्तों के लिए खास होता है, वैसे तो हर दिन शिव की भक्ति की जाती है लेकिन इस खास दिन पर लोग व्रत रखते हैं, मंदिरों में जाते हैं और भोलेनाथ की पूजा करते हैं. सिनेमा समाज के हर पक्ष को छूता है और बात भगवान की हो तो भारतीय सिनेमा ने ऐसी कई फिल्में बनाई हैं जिनमें शिवजी की महिमा और आस्था को दिखाया गया है. उन्हीं फिल्मों में से 5 ऐसी फिल्में हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें एक सच्चा शिवभक्त होने के नाते आपको जरूर देखनी चाहिए.
OMG 2
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने 'OMG 2' (2023) में भगवान शिव के दूत की भूमिका निभाकर दर्शकों को प्रभावित कर दिया. यह फिल्म OMG - ओह माय गॉड! का सीक्वल है, जिसमें भगवान शिव की भक्ति पर आधारित एक मजबूत सोशल मैसेज दिया गया है. फिल्म में शिव के शांत और दिव्य रूप को दिखाने की सराहना की गई. इसके अलावा फिल्म का गाने 'हर हर महादेव' और 'ऊंची ऊंची वादी' एक अलग ही एनर्जी देते हैं.
बाहुबली: द बिगनिंग
शिव की भक्ति की बात हो और 'बाहुबली' का नाम ना आए ये कैसे हो सकता है. राजामौली द्वारा निर्देशित और प्रभास स्टारर 'बाहुबली' में शिव महिमा को दिखाया गया है. फिल्म में प्रभास का शिवलिंग को उठाकर झरने तक लाने का सीन एवरग्रीन बन गया. जब प्रभास की रील लाइफ को मां को शिव जी को जल चढ़ाने के लिए तकलीफों का सामना करना पड़ा तो प्रभास ने पूरे शिवलिंग को झरने के नीचे स्थापित कर दिया जिससे हमेशा उन पर जल चढ़ता है. फिल्म में कैलाश खेर के गाने 'कौन है वो' ने शिव की भक्ति में और आस्था जोड़ दी है.
ब्रह्मास्त्र
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर के किरदार का नाम ही शिवा होता है. यह फिल्म हिंदू पौराणिक कथाओं से प्रेरित है. इसमें शिवा एक अनाथ लड़का होता है जिसे पता चलता है कि वह एक आम इंसान नहीं बल्कि एक अस्त्र है जिसमें खास डिवोशनल एनर्जी है. फिल्म का म्यूजिक भी शिव जी को समर्पित है. इसका एक गाना 'ओम देवा देवा' लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया.
केदारनाथ
सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की केदारनाथ एक मस्ट वॉच फिल्म है. इस फिल्म में 'केदारनाथ' में आई प्राकृतिक आपदा के बीच एक लव स्टोरी को पिरोया गया है जो कि बहुत खूबसूरत है. इस बाढ़ में सबकुछ तहस नहस हो जाता है लेकिन केदारनाथ मंदिर का बाल भी बांका नहीं होता. इस आपदा के बीच कैसे एक प्रेम कहानी पनपती है और कैसे समाज इसे स्वीकार नहीं करता. आखिर में इसका अंत इमोशनल कर देता है. वहीं फिल्म का गाना 'नमो नमो शंकरा' आज हर शिव भक्त का फेवरेट बन चुका है.
शिवाय
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन को भोलेनाथ से खास लगाव है उन्होंने शिवजी की भक्ति को दर्शाने वाली कई फिल्में बनाई हैं. जिनमें 'ओंकारा' और 'भोला' जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं 'शिवाय' उनकी ऐसी फिल्म है जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया और इसके म्यूजिक को भी खूब पसंद किया. फिल्म का गाना 'बोलो हर हर' हर शिवभक्त की प्लेलिस्ट में शामिल रहता है.