नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने दावा किया कि वह सिर्फ एक साल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ठीक कर सकते हैं और उनके खिलाड़ियों को बेहतर बना सकते हैं. युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने साथ ही शोएब अख्तर और वसीम अकरम पर निशाना साधते हुए उनसे कमेंट्री बॉक्स से बाहर निकलने और मैदान पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मदद करने का अनुरोध किया है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने वसीम अकरम और शोएब अख्तर सहित पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर निशाना साधते हुए अपनी टीम का लगातार मजाक उड़ाने पर निराशा जताई है.
वसीम अकरम और शोएब अख्तर पर साधा निशाना
योगराज सिंह ने स्पोर्ट्सनेक्स्ट से कहा, 'वसीम अकरम जैसे बड़े खिलाड़ी-ऐसी घिनौनी बातें कह रहे हैं? और उनके आस-पास के लोग हंस रहे हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए. शोएब अख्तर, इतने बड़े खिलाड़ी-आप पाकिस्तान के खिलाड़ियों की तुलना रोहित शर्मा और विराट कोहली से कर रहे हैं?'
🚨YOGRAJ SINGH ON PAKISTAN TEAM:
— Being Human (@BhttDNSH100) February 26, 2025
- Mein jata hoon pakistan, ek saal mein team khadi kar kay dikhaunga tum yaad rakhoge (I can coach them. I will build this team in one year and you’ll will remember it). pic.twitter.com/t90AL3kXOs
उन्होंने आगे कहा, 'वसीम जी, आप वहां बैठकर पैसे कमा रहे हैं, है न? अपने देश वापस जाइए और कैंप लगाइए. मैं देखना चाहता हूं कि आपमें से कौन महान खिलाड़ी पाकिस्तान को विश्व कप जिता सकता है. अगर नहीं, तो इस्तीफा दे दीजिए. कमेंट्री बॉक्स में बैठकर बड़ी-बड़ी बातें करने से कोई फर्क नहीं पड़ता है'.
पाकिस्तान का कोच बनने की जताई इच्छा
योगराज सिंह ने साथ ही एक बड़ा दावा किया है कि वह सिर्फ एक साल में पाकिस्तान क्रिकेट को ठीक कर सकते हैं और उनके खिलाड़ियों को बेहतर बना सकते हैं. उन्होंने कहा, 'अगर मैं वहां (पाकिस्तान) जाता हूं, तो एक साल के अंदर टीम को बेहतर बना दूंगा. आप सभी मुझे याद रखेंगे. यह सब जुनून की बात है. योगराज सिंह ट्रेनिंग के लिए दिन में 12 घंटे देते हैं. आपको अपने देशवासियों, अपने खिलाड़ियों के लिए अपना खून-पसीना समर्पित करना होता है'.
Yuvraj Singh's father Yograj Singh has made a big claim about the Pakistan team. He has said that if he is made the head coach of the Pakistan team, he will make the Pakistan team the best in a year. pic.twitter.com/BUy3sGC86O
— 𝐂𝐂𝐑 (@CricComradeRaja) February 26, 2025
बता दें कि, योगराज सिंह का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली पाकिस्तान की टीम को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. अपने खराब प्रदर्शन के कारण मेजबान पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड और भारत से हारकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है.