ETV Bharat / sports

AFG vs ENG: अफगानी बल्लेबाज का चैंपियंस ट्रॉफी में जलवा, इब्राहिम जादरान ने खेली टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी - IBRAHIM ZADRAN CENTURY

IBRAHIM ZADRAN CENTURY: अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

इब्राहिम जादरान
इब्राहिम जादरान (AP PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 26, 2025, 6:56 PM IST

Updated : Feb 26, 2025, 7:33 PM IST

लाहौर: अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ 177 रनों की शानदार पारी खेलकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर दर्ज किया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड मौजूदा सीजन में बनाए गए इंग्लैंड के बेन डकेट (165) के नाम था. जादरान ने अपनी पारी में 146 गेंदों में 12 चौके और छह छक्के लगाए.

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 326 रनों का लक्ष्य रखा
चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप बी के अहम मुकाबले में इब्राहिम जादरान की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को जीत के लिए 326 रनों का लक्ष्य दिया. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और उनका फैसला अच्छा साबित नहीं हुआ, क्योंकि उसके पहले तीन विकेट 37 रन पर गिर गए.

हालांकि, इब्राहिम जादरान ने चौथे विकेट के लिए 40 रन बनाने वाले हशमतुल्लाह शाहिदी के साथ 103 रन और पांचवें विकेट के लिए 41 रन बनाने वाले अजमतुल्लाह उमरजई के साथ 72 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. इस दौरान जादरान ने अपना शतक भी पूरा किया. आखिर में नबी ने 24 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे. जिसकी बदौलत अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाने में सफल रही.

इब्राहिम जादरान के नाम दर्ज हुए कई रिकॉर्ड
इब्राहिम जादरान ने इस मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये है. वो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए. इस के अलावा ये अफगानिस्तान के लिए किसी भी खिलाड़ी का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.

चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

  • 177 इब्राहिम जादरान, बनाम इंग्लैंड (लाहौर 2025)
  • 165 बेन डकेट, बनाम ऑस्ट्रेलिया (लाहौर 2025)
  • 145* नाथन एस्टल, बनाम यूएसए (द ओवल 2004)
  • 145 एंडी फ्लावर, बनाम भारत (कोलंबो 2002)
  • 141* सौरव गांगुली, बनाम दक्षिण अफ्रीका (नैरोबी 2000)
  • 141 सचिन तेंदुलकर, बनाम ऑस्ट्रेलिया (ढाका 1998)
  • 141 ग्रीम स्मिथ, बनाम इंग्लैंड (सेंचुरियन 2009)

अफगानिस्तान के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

  • 177* इब्राहिम जादरान, बनाम इंग्लैंड (लाहौर 2025)
  • 162 इब्राहिम जादरान, बनाम श्रीलंका (पल्लेकेले 2022)
  • 151 रहमानुल्लाह गुरबाज, बनाम पाकिस्तान (हंबनटोटा 2023)
  • 149*अज़मतुल्लाह उमरजई, बनाम श्रीलंका (पल्लेकेले 2024)

इब्राहिम जादरान ने 177 रन बनाकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो पाकिस्तान में सर्वोच्च व्यक्तिगत वनडे स्कोर बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए है. पहले नंबर पह गैरी कर्सटन हैं. उन्होंने 1996 में यूएई के खिलाफ रावलपिंडी में नाबाद 188 रनों की पारी खेली थी.

पाकिस्तान में सर्वोच्च व्यक्तिगत वनडे स्कोर

  • 188* गैरी किर्त्सन बनाम, यूएई (रावलपिंडी 1996)
  • 181 विव रिचर्ड्स बनाम, श्रीलंका (कराची 1987)
  • 180* फखर जमान, बनाम न्यूजीलैंड (रावलपिंडी 2023)
  • 177 इब्राहिम जादरान, बनाम इंग्लैंड (लाहौर 2025)
  • 165 बेन डकेट, बनाम ऑस्ट्रेलिया (लाहौर 2025)
  • 161 एंड्रयू हडसन बनाम नीदरलैंड (रावलपिंडी 1996)

चैंपियंस ट्रॉफी में किसी एशियाई द्वारा बनाए गए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

  • 177 इब्राहिम जादरान बनाम इंग्लैंड, 2025
  • 141* सौरव गांगुली बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2000
  • 141 सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1998
  • 134* कुमार संगकारा बनाम इंग्लैंड, 2013

ICC इवेंट में अफ़गानिस्तान के लिए सर्वोच्च स्कोर

  • 325/7 बनाम इंग्लैंड, 2025*
  • 291/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023
  • 288/10 बनाम वेस्टइंडीज, 2019
  • 286/2 बनाम पाकिस्तान, 2023
  • 284/10 बनाम इंग्लैंड, 2023

ये भी पढ़ें

AFG vs ENG: करो या मरो मैच में जोफ्रा आर्चर का धमाका, तोड़ा जेम्स एंडरसन का बड़ा रिकॉर्ड

लाहौर: अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ 177 रनों की शानदार पारी खेलकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर दर्ज किया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड मौजूदा सीजन में बनाए गए इंग्लैंड के बेन डकेट (165) के नाम था. जादरान ने अपनी पारी में 146 गेंदों में 12 चौके और छह छक्के लगाए.

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 326 रनों का लक्ष्य रखा
चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप बी के अहम मुकाबले में इब्राहिम जादरान की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को जीत के लिए 326 रनों का लक्ष्य दिया. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और उनका फैसला अच्छा साबित नहीं हुआ, क्योंकि उसके पहले तीन विकेट 37 रन पर गिर गए.

हालांकि, इब्राहिम जादरान ने चौथे विकेट के लिए 40 रन बनाने वाले हशमतुल्लाह शाहिदी के साथ 103 रन और पांचवें विकेट के लिए 41 रन बनाने वाले अजमतुल्लाह उमरजई के साथ 72 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. इस दौरान जादरान ने अपना शतक भी पूरा किया. आखिर में नबी ने 24 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे. जिसकी बदौलत अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाने में सफल रही.

इब्राहिम जादरान के नाम दर्ज हुए कई रिकॉर्ड
इब्राहिम जादरान ने इस मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये है. वो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए. इस के अलावा ये अफगानिस्तान के लिए किसी भी खिलाड़ी का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.

चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

  • 177 इब्राहिम जादरान, बनाम इंग्लैंड (लाहौर 2025)
  • 165 बेन डकेट, बनाम ऑस्ट्रेलिया (लाहौर 2025)
  • 145* नाथन एस्टल, बनाम यूएसए (द ओवल 2004)
  • 145 एंडी फ्लावर, बनाम भारत (कोलंबो 2002)
  • 141* सौरव गांगुली, बनाम दक्षिण अफ्रीका (नैरोबी 2000)
  • 141 सचिन तेंदुलकर, बनाम ऑस्ट्रेलिया (ढाका 1998)
  • 141 ग्रीम स्मिथ, बनाम इंग्लैंड (सेंचुरियन 2009)

अफगानिस्तान के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

  • 177* इब्राहिम जादरान, बनाम इंग्लैंड (लाहौर 2025)
  • 162 इब्राहिम जादरान, बनाम श्रीलंका (पल्लेकेले 2022)
  • 151 रहमानुल्लाह गुरबाज, बनाम पाकिस्तान (हंबनटोटा 2023)
  • 149*अज़मतुल्लाह उमरजई, बनाम श्रीलंका (पल्लेकेले 2024)

इब्राहिम जादरान ने 177 रन बनाकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो पाकिस्तान में सर्वोच्च व्यक्तिगत वनडे स्कोर बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए है. पहले नंबर पह गैरी कर्सटन हैं. उन्होंने 1996 में यूएई के खिलाफ रावलपिंडी में नाबाद 188 रनों की पारी खेली थी.

पाकिस्तान में सर्वोच्च व्यक्तिगत वनडे स्कोर

  • 188* गैरी किर्त्सन बनाम, यूएई (रावलपिंडी 1996)
  • 181 विव रिचर्ड्स बनाम, श्रीलंका (कराची 1987)
  • 180* फखर जमान, बनाम न्यूजीलैंड (रावलपिंडी 2023)
  • 177 इब्राहिम जादरान, बनाम इंग्लैंड (लाहौर 2025)
  • 165 बेन डकेट, बनाम ऑस्ट्रेलिया (लाहौर 2025)
  • 161 एंड्रयू हडसन बनाम नीदरलैंड (रावलपिंडी 1996)

चैंपियंस ट्रॉफी में किसी एशियाई द्वारा बनाए गए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

  • 177 इब्राहिम जादरान बनाम इंग्लैंड, 2025
  • 141* सौरव गांगुली बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2000
  • 141 सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1998
  • 134* कुमार संगकारा बनाम इंग्लैंड, 2013

ICC इवेंट में अफ़गानिस्तान के लिए सर्वोच्च स्कोर

  • 325/7 बनाम इंग्लैंड, 2025*
  • 291/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023
  • 288/10 बनाम वेस्टइंडीज, 2019
  • 286/2 बनाम पाकिस्तान, 2023
  • 284/10 बनाम इंग्लैंड, 2023

ये भी पढ़ें

AFG vs ENG: करो या मरो मैच में जोफ्रा आर्चर का धमाका, तोड़ा जेम्स एंडरसन का बड़ा रिकॉर्ड

Last Updated : Feb 26, 2025, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.