लाहौर : इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच आज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 8वां मैच खेला जाएगा. जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड और हशमतुल्लाह शाहिदी की कमान वाली अफगानिस्तान की टीम आज हर हाल में यह मैच जीतना चाहेंगी. दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल की लिहाज से यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है.
इंग्लैंड और अफगानिस्तान दोनों टीमें आज अपना दूसरा ग्रुप स्टेज मैच खेलेंगी. मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच बारिश के कारण धुल गया और दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया है. इस स्थिती में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच आज का मैच करो या मरो जैसा है. इस मैच में जो भी टीम हारेगी वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी क्योंकि दोनों टीमों ने अपना शुरुआती मैच गंवाया है.
Afghanistan🇦🇫 take on England🇽🇪 in a MUST WIN ⚔️Clash! as the tournament gets to business end!
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 26, 2025
The heat is turning on in this🔥 #ICCChampionsTrophy as two exciting teams lock horns in a do or die battle!#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #AFGvENG | TODAY, 1:30 PM on Star Sports 2… pic.twitter.com/dSyupxIM46
लाहौर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
गद्दाफी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अधिक अनुकूल मानी जाती है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को बहुत कम मदद मिलती है, लेकिन धीमी सतह स्पिनरों के लिए मददगार होगी. शाम के समय में ओस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 280-300 के आसपास है.
AFG vs ENG हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
इंग्लैंड और अफगानिस्तान दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अफगानिस्तान और इंग्लैंड ने वनडे फॉर्मेट में सिर्फ 3 बार एक-दूसरे का सामना किया है. इनमें से दो बार इंग्लैंड जीता है. वहीं, अफगानिस्तान ने 1 मैच में जीत दर्ज की है. वनडे फॉर्मेट में अब तक दोनों टीमों के बीच हमेशा रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं, ऐसे में आज भी फैंस को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है.
2️⃣ sides in blue take the field today with 1️⃣ aim - MUST WIN this do-or-die battle! 🏏💥
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 26, 2025
Which will be the last team standing?#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #AFGvENG | TODAY, 1:30 PM on Star Sports 2 & Sports 18-1
📺📱 Start Watching FREE on JioHotstar! pic.twitter.com/NUZpyDZyAX
वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास
बता दें कि, इंग्लैंड और अफगानिस्तान का वनडे फॉर्मेंट में आखिरी बार आमना-सामना 2023 वनडे वर्ल्ड कप में हुआ था. उस मैच में अफगान टीम ने इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर करते हुए इतिहास रचा था. उस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 284 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम 215 रन पर ऑल आउट हो गई थी.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारी :-
- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 8वां मैच कब है ?
AFG vs ENG ICC चैंपियंस ट्रॉफी मैच आज बुधवार, 26 फरवरी को खेला जाएगा. - अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड ICC चैंपियंस ट्रॉफी मैच कहां खेला जाएगा ?
अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेला जाएगा. - अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैच भारत में किस समय शुरू होगा ?
अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा. जिसके लिए टॉस दोपहर 2 बजे होगा. - अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी मैच का लाइव प्रसारण कौन-से टीवी चैनल पर किया जाएगा ?
AFG vs ENG चैंपियंस ट्रॉफी मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण Star Sports नेटवर्क और Sports18 चैनलों पर किया जाएगा. - अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी मैच को फ्री में लाइव कहां देखें ?
AFG vs ENG चैंपियंस ट्रॉफी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. फैंस न्यूनतम शुल्क के साथ लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.