बारिश ने खोली नगर परिषद की पोल (ETV Bharat Dholpur) धौलपुर. जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच गुरुवार को बादल मेहरबान हो गए. जिले में 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहे तापमान के बीच हवाओं के साथ बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया. इसके बाद बारिश शुरू हो गई. प्री-मानसून की पहली बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली, वहीं शहर की अधिकांश कॉलोनियों, बाजार, सड़कों, मौहल्लों में जलभराव हो गया. इससे धौलपुर नगर परिषद के मानसून से पूर्व नालों की सफाई करने के दावों की पोल भी खुल गई.
शहर में जलभराव के कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जलभराव होने से दुपहिया वाहन चालकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा. नगर परिषद और जिला प्रशासन ने बारिश से पहले दावे किये थे कि नालों की सफाई अच्छे ढंग से की जाएगी. लेकिन थोड़ी सी बारिश ने जिला प्रशासन के इंतजामों की पोल खोल कर रख दी. शहर के अधिकतर नालों की सफाई नहीं कराई गई है. जिसके कारण आज हुई बारिश से शहर में जगह-जगह जलभराव देखने को मिला.
पढ़ें:बहरोड़ में बारिश से लोगों को मिली राहत - raining in behror
आपको बता दें कि नौतपा के बाद भी जून के महीने में पड़ रही भीषण गर्मी लोगों को जला रही थी. 45 डिग्री से ऊपर चल रहे तापमान में भीषण गर्मी की वजह से लोगों की दिनचर्या और आवागमन की रफ्तार भी ठहर गई थी. लोगों को घरों में कैद होने के लिए मजबूर होना पड़ा. आज हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी बहुत निजात मिली है.
पढ़ें:बारिश के इंतजार में रीत रहे राजस्थान के बांध, बीसलपुर में महज 27 फीसदी पानी - Monsoon In Rajasthan
खरीफ फसल के लिए शुभ संकेत:गुरुवार को जिले में हुई बारिश से भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिली है. वहीं प्री मानसून की पहली बारिश से किसानों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई. हालांकि बारिश खरीफ फसल की बुवाई के अनुकूल नहीं हुई है. मौसम विभाग की ओर से आगामी 1 से 2 दिनों में अच्छी बारिश के संकेत हैं. अगर अच्छी बारिश हुई, तो किसान निश्चित तौर पर गुड़ाई, नराई के साथ बुराई के काम में जुट जाएंगे.
श्रीगंगानगर में भी बरसी राहत:आज जिले में शाम को अचानक मौसम में बदलाव आया और तेज अंधड़ के बाद बारिश का दौर शुरू हो गया. तेज बारिश होने से सड़कों पर पानी भर गया. तापमान की बात करें तो इसमें 10 डिग्री की कमी दर्ज की गयी. जहां आज दोपहर तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया था. बारिश के बाद यही तापमान गिर कर 34 डिग्री तक आ गया. जिला मुख्यालय सहित सादुलशहर, पदमपुर, केसरीसिंहपुर आदि इलाको में अच्छी बारिश हुई.
आधा दर्जन दुकानों के छज्जे गिरे: तेज बारिश और अंधंड़ के कारण जिले के सादुलशहर में आधा दर्जन दुकानों के छज्जे गिर गए. राजीव चौक के पास एक दुकान पर बड़ा फ्लेक्स लगा हुआ था और तेज हवा के कारण फ्लेक्स गार्डर के साथ गिर गया. और अन्य दुकानों के छज्जों से जा टकराया, जिससे आधा दर्जन दुकानों के छज्जे टूटकर नीचे जा गिरे. इस दौरान दुकानों के आगे खड़े वाहन भी क्षत्रिग्रस्त हो गए और दूर तक ईंटे जा गिरी. गनीमत रही उस समय कोई व्यक्ति नीचे मौजूद नहीं था अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था.