सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश (ETV BHARAT Barmer) बाड़मेर.जिले में तीन दिन पहले हुए युवक के अपहरण और हत्या मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया. वहीं, कोर्ट ने आरोपियों को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है. पुलिस के मुताबिक अब तक हुई पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक युवक उनके परिवार की एक महिला से बात और उसे गलत मैसेज भेजता था. इस बात से नाराज होकर उन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि 28 जून की रात को गणपत सिंह का अपहरण करने के बाद आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी थी. वहीं, पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. हालांकि, एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि इन पांचों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से इन्हें 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. ऐसे में अब पुलिस इनसे विस्तृत पूछताछ करेगी.
इसे भी पढ़ें -बाड़मेर अपहरण मामला : पुलिस के डर से युवक को गिरल गांव में फेंक गए अपहरणकर्ता..दिनदहाड़े हुआ था अपहरण
पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि मृतक गणपत आरोपियों में से किसी एक के परिवार की महिला के बात करता था. इसको लेकर कई बार गणपत को समझाया भी गया, लेकिन वो नहीं माना. उसके बाद आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
गौर है कि तीन दिन पहले जिले के सदर थाना क्षेत्र के शिव नगर इलाके से डूंगरों का तला ग्राम निवासी गणपत सिंह का उसके चचेरे भाई सहित अन्य आरोपियों ने बोलेरो गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया था. उसके बाद उसे करीब 70 किलोमीटर दूर धनाऊ थाना इलाके में ले गए, जहां उसकी आरोपियों ने पीट पीटकर हत्या कर दी और फिर शव को एक कुएं में फेंक कर वहां से फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल पांच आरोपियों को हिरासत में लिया. हालांकि, वारदात में शामिल एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिसकी तलाश की जा रही है.