किशनगंज:ऑनलाइन गेम खेलना कितना खतरनाक हो सकता है, इसका एक और उदाहरण बिहार के किशनगंज से सामने आया है. युवक ऑनलाइन गेम में अपनी मां के लोन का सारा पैसा हार गया. चार महीने से लापता युवक ने एक पत्र लिखा है. उसने अपने पत्र में लिखा है प्रधानमंत्री जी आत्महत्या का ख्याल आ रहा है. साथ ही युवक ने पीएम मोदी से ऑनलाइन गेम बंद करने की मांग भी पत्र के जरिए की है.
ऑनलाइन गेम ने बर्बाद की जिंदगी:मामला ठाकुरगंज नगर के आश्रम पाड़ा का है, जहां से विक्की चौधरी 4 महीने से लापता है. विक्की को ऑनलाइन गेम खेलने की आदत ने कही का नहीं छोड़ा. उसने अपनी मां के लोन के पैसे ऑनलाइन गेम में गंवा दिए. चार महीने से लापता विक्की की मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. मां अपने बेटे से घर वापसी के लिए गुहार लगा रही है.
मां के लोन का पैसा हार गया विक्की:विक्की चौधरी ने एक मार्मिक पत्र लिखा है. उसने कहा कि मन में गलत विचार आ रहे हैं. विक्की ने ई-मेल के जरिए प्रधानमंत्री और मीडिया को पत्र भेजकर ऑनलाइन गेम बंद कराने की मांग की है. मेल के जरिए भेजे पत्र में विक्की चौधरी ने बताया है कि ऑनलाइन गेम में वह मां के लोन के रुपए भी हार गया.
पीएम मोदी को विक्की का ईमेल:विक्की ने अपने पत्र में कहा कि कि मैंने अपनी जन्म देनी वाली मां से भी धोखा किया है. उसे अब इस समस्या से निजात का कोई उपाय नहीं सूझ ने रहा है और मन में खुदकुशी का ख्याल आ रहा है. ऑनलाइन गेम की आदत मे जीवन बर्बाद कर दिया है. युवक ने पत्र में कहा है कि वो चार महीने से घर से फरार है. उसने कहा कि मेरे पास मरने के सिवा कोई और रास्ता नहीं है. मैं घर से भागा हुआ हूं और काफी डरा हुआ हूं.
ऑनलाइन गेम में हारा दो लाख:विक्की ने आगे लिखा है कि मैंने मां को धोखा दिया है. मेरी मां खून के आंसू रो रही है. मेरी मां ने समूह लोन इसलिए लिया था कि मैं कुछ काम करूंगा. लेकिन, मैं ऑनलाइन गेमिंग में दो लाख रुपये हार गया. उसने मेल में लिखा कि मैंने पीएम मोदी को ट्वीट किया था, कोई जवाब नहीं आया.
मां की अपील: दूसरी ओर, रुपए हारने के बाद घर से लापता हुए बेटे की राह देखते-देखते मां की आंखें पथरा गई है. वह बताती हैं कि उन्हें कुछ पता नहीं है कि उनका बेटा कहां है. विक्की की मां और दीदी ने विक्की से कहा है कि वह घर आ जाए. हमलोगों ने लोन के रुपए चुका दिए हैं.