पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती सोमवार को कोर्ट में पेश हुईं. मीसा भारती दानापुर व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी अरबाज अंसारी की अदालत में पेश हुईं. मनेर के थाना कांड संख्या 216 /19 आचार संहिता उल्लंघन का मामला है. सांसद मीसा भारती को पहले ही जमानत मिल चुकी है. मीसा भारती ने कहा कि न्यायालय के आदेश का पालन करने आए हैं. अदालत के समक्ष अपनी बात दर्ज कराई है.
अदालत में हाजिर हुईं मीसा भारती: पाटलिपुत्र से राजद सांसद मीसा भारती दानापुर व्यवहार न्यायालय में सशरीर उपस्थित हुई. लोकसभा चुनाव के दौरान मनेर थाना क्षेत्र में बिना अनुमति रोड शो करने को लेकर मनेर थाने में राजद प्रत्याशी मीसा भारती पर मामला दर्ज किया गया था. यह मामला 2019 में चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता उल्लंघन का दर्ज हुआ था.
पहले ही मिल चुकी है जमानत: मीसा भारती के वकील की तरफ से केस को समाप्त करने की अपील की गई थी. प्रथम श्रेणी डंडाधिकारी अरबाज अंसारी ने अभियुक्त मीसा भारती को सा शरीर उपस्थित रहने की आदेश पारित किया. प्रथम न्याय दंडाधिकारी अरबाज अंसारी के कोर्ट में पाटलिपुत्र सांसद मीसा भारती ने उपस्थित होकर अपनी बात रखी. आगे की कार्रवाई और आदेश न्यायालय के निर्देशानुसार होंगे.
"मीसा भारती को न्यायालय के आदेशानुसार शारीरिक रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था. अदालत के आदेश का पालन करते हुए मीसा भारती ने न्यायालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. इससे पहले उन्हें इस मामले में जमानत मिल चुकी है.आगे की कार्रवाई और आदेश न्यायालय के निर्देशानुसार होंगे." -शिवकुमार यादव, वकील
ये भी पढ़ें