नालंदा: मोकामा गोलीकांड को लेकर पुलिस कोई भी गलती नहीं करना चाह रही है. रविवार की देर-रात झारखंड, मुंगेर और लखीसराय की पुलिस के द्वारा उनके मुख्य ठिकानों पर छापेमारी की गई है लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. आरोपी मोनू और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. छापेमारी में पुलिस के साथ एसआईटी की टीम भी शामिल है.
मोकामा गोलीकांड में छापेमारी: एसपी का कहना है कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है. पुलिस को आरोपियों की जगह बार-बार बदलने की सूचना मिल रही है. हालांकि पुलिस को पुख्ता जानकारी नहीं मिल पा रही है कि किस जगह में आरोपी छुपे हुए हैं. पुलिस पचमहला थाना क्षेत्र में कैंप भी कर रही है
अनंत सिंह कर चुके हैं सरेंडर: बता दें कि मोकामा के जलालपुर नौरंगा गांव में सोनू मोनू गिरोह और बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह समर्थकों के बीच हुई गोलीबारी की घटना को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार की जा रही है. मोकामा गैंगवार मामले में बिहार के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं. उन्हें पटना के बेऊर जेल में रखा गया है.
मोनू की गिरफ्तारी के लिए STF की छापेमारी: पचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में हुई गोलीबारी की घटना को लेकर पुलिस ने सोनू-मोनू गिरोह एवं अनंत सिंह दोनों पर मामला दर्ज किया गया था, जिसमें पुलिस द्वारा सोनू और रोशन की गिरफ्तारी भी की गई और उन्हें फुलवारी जेल में भेज दिया गया था. रात भर झारखंड, मुंगेर, और लखीसराय की पुलिस द्वारा उनके मुख्य ठिकानों पर छापेमारी की गई है लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा.
"पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू और मोनू पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसमें दो पर उचित कार्रवाई की गई है. अब इस मामले में मोनू की गिरफ्तारी के लिए उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. वारंट तथा कुर्की जब्ती के लिए भी कोर्ट से इजाजत ली जाएगी. आगे जो भी साक्ष्य पाए जाएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी." -राकेश कुमार, एएसपी, बाढ़ पटना
मोकामा गोलीकांड की क्या है कहानी? : बताया जाता है कि मोकामा के नौरंगा जलालपुर में लेनदेन के मामले में सोनू मोनू परिवार ने मुकेश सिंह नाम के एक शख्स के घर में ताला लगा दिया था. इसी विवाद को सुलझाने के लिए अनंत सिंह नौरंगा जलालपुर गांव पहुंचे थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक इसी दौरान 100 राउंड के करीब फायरिंग हुई.
सोनू-मोनू कौन है? : मोकामा टाल क्षेत्र में अनंत सिंह और सोनू मोनू के बीच पुरानी अदावत है. मोकामा के स्थानीय लोग बताते है. सोनू मोनू का मोकामा और लखीसराय इलाके में अच्छा प्रभाव है. बताया जाता है कि सोनू मोनू परिवार का सदस्य नौरंगा जलालपुर पंचायत से चुनाव (पंचायत चुनाव) लड़ना चाहता था. लेकिन कुख्यात अपराधी गुड्डू सिंह के कारण अनंत सिंह ने ऐसा होने नहीं दिया.
ये भी पढ़ें
- अनंत सिंह मामले से जुड़ रहा ललन सिंह का नाम? गुस्से में बोले केंद्रीय मंत्री- 'ये धंधा विपक्ष का है'
- अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में किया सरेंडर, क्या पूर्व बाहुबली को सता रहा जान का डर?
- अनंत सिंह ने जिस मुंशी के घर का ताला खुलवाने की कोशिश की, उसने बतायी फायरिंग की पूरी सच्चाई
- मोकामा फायरिंग मामले में सोनू सिंह गिरफ्तार, अनंत सिंह का करीबी भी दबोचा गया
- अनंत सिंह-विवेका पहलवान की दुश्मनी: याद आया वो दौर जब घंटों चलती थीं गोलियां, अब चेले ने दी चुनौती