ETV Bharat / bharat

सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश में यूसीसी लेकर आए केंद्र, वीएचपी की मांग - UCC IN OTHER STATES

उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बन गया. वीएचपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेन्द्र जैन से ईटीवी भारत संवादाता अनामिका रत्ना ने बात की.

Surendra Jain.
सुरेन्द्र जैन. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 27, 2025, 7:19 PM IST

नई दिल्लीः उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी यूसीसी लागू हो गया है. विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि जिस तरह से उत्तराखंड ने सबसे पहले अपने राज्य में समान नागरिक संहिता यानि यूसीसी लागू किया है उसी तरह केंद्र को ये नियम पूरे देश के लिए लाना चाहिए. VHP ने कुंभ पर विपक्ष से राजनीति नहीं करने की भी अपील की है. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेन्द्र जैन ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवादाता अनामिका रत्ना से इन मुद्दे पर अपनी राय रखी.

महिलाओं को समान अधिकारः विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा कि यूसीसी को लागू कर उत्तराखंड ने एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि जो देव भूमि वह देव भूमि कैसे रह सकती थी अगर वहां महिलाओं का हलाला हो रहा हो. उन्होंने बहू विवाह और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार का भी मामला उठाया. सुरेंद्र जैन ने कहा कि यदि उत्तराखंड में इसे लागू किया जा सकता है तो बाकी राज्यों को भी इसे लागू करना चाहिए. सुरेंद्र जैन ने कहा कि यूसीसी महिलाओं को समान अधिकार देता है.

Surendra Jain.
सुरेन्द्र जैन. (ETV Bharat)

कुंभ पर विपक्ष को घेराः कुंभ पर राजनीति के सवाल पर सुरेंद्र जैन ने कहा कि यह आस्था का विषय है. इसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने सपा नेता अखिलेश यादव के पाप धोने वाले बयान पर हमला करते हुए सवाल किया कि अखिलेश ने कौन से पाप धोये. वीएचपी के महामंत्री ने कहा कुंभ आस्था का विषय है. इसपर राजनीति नहीं करना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी अपील की कि आस्था पर सवाल नहीं उठाए जाने चाहिए. ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनाए जाने पर कहा कि आस्था मंथन का विषय है.

उत्तराखंड में यूसीसी नियमावली लॉन्चः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार 27 जनवरी को यूसीसी नियमावली और पोर्टल लॉन्च कर दिया. यूसीसी नियमावली में दिए गए प्रावधान के अनुरूप ही विवाह रजिस्ट्रेशन, तलाक पंजीकरण, वसीयत, समेत तमाम प्रक्रियाएं की जाएंगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने ये घोषणा की है कि आज का दिन राज्य में समान नागरिक संहिता के रूप में मनाया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः 'आज का दिन समान नागरिक संहिता दिवस के रूप में मनाया जाएगा', उत्तराखंड में लागू हुआ यूनिफॉर्म सिविल कोड - UCC IN UTTARAKHAND

नई दिल्लीः उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी यूसीसी लागू हो गया है. विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि जिस तरह से उत्तराखंड ने सबसे पहले अपने राज्य में समान नागरिक संहिता यानि यूसीसी लागू किया है उसी तरह केंद्र को ये नियम पूरे देश के लिए लाना चाहिए. VHP ने कुंभ पर विपक्ष से राजनीति नहीं करने की भी अपील की है. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेन्द्र जैन ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवादाता अनामिका रत्ना से इन मुद्दे पर अपनी राय रखी.

महिलाओं को समान अधिकारः विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा कि यूसीसी को लागू कर उत्तराखंड ने एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि जो देव भूमि वह देव भूमि कैसे रह सकती थी अगर वहां महिलाओं का हलाला हो रहा हो. उन्होंने बहू विवाह और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार का भी मामला उठाया. सुरेंद्र जैन ने कहा कि यदि उत्तराखंड में इसे लागू किया जा सकता है तो बाकी राज्यों को भी इसे लागू करना चाहिए. सुरेंद्र जैन ने कहा कि यूसीसी महिलाओं को समान अधिकार देता है.

Surendra Jain.
सुरेन्द्र जैन. (ETV Bharat)

कुंभ पर विपक्ष को घेराः कुंभ पर राजनीति के सवाल पर सुरेंद्र जैन ने कहा कि यह आस्था का विषय है. इसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने सपा नेता अखिलेश यादव के पाप धोने वाले बयान पर हमला करते हुए सवाल किया कि अखिलेश ने कौन से पाप धोये. वीएचपी के महामंत्री ने कहा कुंभ आस्था का विषय है. इसपर राजनीति नहीं करना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी अपील की कि आस्था पर सवाल नहीं उठाए जाने चाहिए. ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनाए जाने पर कहा कि आस्था मंथन का विषय है.

उत्तराखंड में यूसीसी नियमावली लॉन्चः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार 27 जनवरी को यूसीसी नियमावली और पोर्टल लॉन्च कर दिया. यूसीसी नियमावली में दिए गए प्रावधान के अनुरूप ही विवाह रजिस्ट्रेशन, तलाक पंजीकरण, वसीयत, समेत तमाम प्रक्रियाएं की जाएंगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने ये घोषणा की है कि आज का दिन राज्य में समान नागरिक संहिता के रूप में मनाया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः 'आज का दिन समान नागरिक संहिता दिवस के रूप में मनाया जाएगा', उत्तराखंड में लागू हुआ यूनिफॉर्म सिविल कोड - UCC IN UTTARAKHAND

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.