पटना : बिहार में बिजली विभाग ने अपने उपभोक्ताओं के लिए नई योजना बनाया है. नए निर्णय के अनुसार बिजली उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल का भुगतान करने पर 3 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है. बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग ने अपने उपभोक्तओं के लिए बिल भुगतान करने पर रियायत देने का निर्णय किया है.
क्या है योजना ? : ऊर्जा विभाग के जीएम श्रीराम सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को समय पर भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित करना है. समय पर भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को कई तरह की छूट और अन्य लाभ दिए जाएंगे. इस योजना को लेकर विभाग का मानना है कि वैसे उपभोक्ता जो ज्यादे अमाउंट से रिचार्ज करवाते हैं उनको कुछ अलग से बेनिफिट मिल सके, और बिना किसी बाधा के बिजली की आपूर्ति मिले.
''ऑनलाइन माध्यम से बिल जमा करने वालों को ज्यादा छूट मिलेगी. पहले भी ऑनलाइन पेमेंट करने पर कुछ सहूलियत दी जाती थी, लेकिन अब छूट ज्यादा देने का निर्णय हुआ है.''- श्रीराम सिंह, जीएम, ऊर्जा विभाग
प्रीपेड उपभोक्ता के लिए स्कीम : बता दें कि, ऊर्जा विभाग प्रीपेड उपभोक्ता के लिए पहले से इस तरह की स्कीम चला रहा है. दक्षिण बिहार पवार डिस्ट्रीब्यूशन के जन सम्पर्क पदाधिकारी ने बताया कि प्री पेड उपभोक्ता यदि 2000 रुपया से ज्यादा या 6 महीने का एवरेज रिचार्ज के दर से एक बार में रिचार्ज करवाते हैं तो उस दर पर इंटरेस्ट प्री पेड एकाउंट में मिलता है.
ऑन लाइन बिल जमा का तरीका : अपने मोबाइल में सुविधा ऐप डाउनलोड कर लें. सुविधा मोबाइल ऐप या वेबसाइट (nbpdcl.co.in / sbpdcl.co.in) के माध्यम से बिल जमा किया जा सकता है.
ऑफ लाइन बिल जमा
- काउंटर पर जमा- बिजली आफिस के जमा केंद्रों पर नकद भुगतान के माध्यम से बिल किया जा सकता है.
- सीएससी केंद्र- बिजली उपभोक्ता निकटतम जन सेवा केंद्र पर जाकर भी भुगतान कर सकते हैं.
- विधुत फ्रेंचाइजी केंद्र- ग्रामीण राजस्व फ्रेंचाइजी और एजेंसियों द्वारा डोर कलेक्शन की सुविधा भी प्रदान की जा रही है.उस केंद्र पर भी बिल जमा करने की सुविधा है.
ये भी पढ़ें :-
खुशखबरी! बिहार में इन खास बिजली उपभोक्ताओं के लिए रियायत, जानें किस तारीख से मिलेगा लाभ
बकाया बिल वसूलने के लिए बिजली विभाग ने निकाला अनोखा तरीका, बिहार का ये VIDEO देखा क्या?
खुशखबरी! बिहार में नए बिजली उपभोक्ताओं को मिली राहत, कनेक्शन चार्ज में आई कमी