बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में युवक की हत्या कर झाड़ी में फेंका शव, घर से बाजार के लिए निकला था - MURDER IN SIWAN

सिवान में एक ड्राइवर की हत्या कर दी गयी. वह घर से बाजार के लिए निकला था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Murder in Siwan
सिवान में हत्या. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2024, 4:18 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया गया. गुरुवार को झाड़ी में शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

क्या है घटनाः मृतक कि पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के दूधिया गांव निवासी जितेन्द्र यादव के रूप में हुई है. रात में घर से बाजार गया था. देर रात जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. गुरुवार की सुबह गांव से कुछ दूरी पर खून से लथपथ उसका शव बरामद हुआ. शव बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस कर रही जांचः मृतक जितेन्द्र यादव के परिजनों ने बताया कि वो ड्राइवर था. उसके तीन बच्चे हैं. वह घर में अकेला ही कमाने वाला व्यक्ति था. जितेंद्र की किसी कोई दुश्मनी थी, इस बारे में परिजन कुछ नहीं बता रहे हैं. जितेंद्र यादव की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

"सहूली टोला में एक युवक की हत्या किये जाने की सूचना मिली थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पूर्व में किसी रंजिश को लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- विजय कुमार, हुसैनगंज थाना प्रभारी

इसे भी पढ़ेंःसिवान में दो लोगों की पीट पीटकर हत्या, कारण जानकर नहीं होगा विश्वास!

ABOUT THE AUTHOR

...view details