मुंगेर: देश में आर्थिक उदारीकरण के शिल्पकार मनमोहन सिंह के निधन से शोक जताने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं बिहार के मुंगेर के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने शुक्रवार की सुबह में अपनी 5 घंटों के कठीन मेहनत के बाद दुनिया की सबसे छोटी पीपल की पत्तों पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बेमिसाल तस्वीर उकेर श्रद्धांजलि दी.
पीपल के पत्ते पर उकेरी तस्वीर: सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बताया कि उन्होंने सिर्फ पीएम ही नहीं, प्रमुख अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह ने देश के वित्त मंत्री के रूप में भी अपनी सेवाएं दीं. मनमोहन सिंह जी का निधन पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने पूर्व पीएम की ईमानदारी को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने देश की निस्वार्थ भाव से सेवा की.
पीपल लीफ आर्ट: मधुरेंद्र अपनी रेत कला और पीपल लीफ आर्ट के बदौलत राज्य के हर बड़े समारोह से लेकर विदेशों में भी पहचान स्थापीत करने में कामयाबी हासिल कर बिहार का नाम अंतराष्ट्रीय फलक पर रौशन की हैं.
पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने की थी सराहना: गौरतलब हो कि पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने भी वर्ष 2012 में मधुरेंद्र की कलाकृति की सराहना की थी. इसके अलावा निर्वाचन आयोग और स्वच्छ सर्वेक्षण के ब्रांड अम्बेसडर रह चुके सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार को इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल अवार्ड, मगध रत्न, युथ आईकॉन अवार्ड, बिहार गौरव, चंपापरण रत्न, वैशाली गणराज्य सम्मान, आम्रपाली पुरस्कार, समेत सैकड़ो राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से सम्मानित किये जा चुके हैं.
दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली: बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 92 साल के थे. उन्होंने गुरुवार की देर रात दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी. दरअसल, बुधवार की शाम में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने की खबर आई थी. जिसके कुछ घंटे बाद ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
देश-विदेश में बिखेर रहे कला का जादू: बता दें कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व गवर्नर समेत कई राजनैतिक, प्रशासनिक व फिल्मी हस्तियां भी इनके कला की प्रशंसा कर चुके हैं. इतना ही नहीं सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र देश दुनियां के कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी कला का जादू बिखेर कर अपने राज्य और देस को गौरवान्वित कर रहे है.
ये भी पढ़ें