ETV Bharat / sports

नीतीश रेड्डी ने मेडन शतक जड़कर रचा इतिहास, मेलबर्न में यह बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम - NITISH REDDY MAIDEN HUNDRED

भारत के दाएं हाथ के युवा स्टार बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में अपना मेडन शतक जड़ा है.

nitish kumar reddy
नीतीश कुमार रेड्डी (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 28, 2024, 11:47 AM IST

Updated : Dec 28, 2024, 12:39 PM IST

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट के आज तीसरे दिन भारत के युवा सनसनी नीतीश कुमार रेड्डी के नाम रहा है. भारत के दाएं हाथ के युवा स्टार बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमसीजी में चौथे टेस्ट में अपना मेडन शतक जड़ा है.

नीतीश रेड्डी ने जड़ा मेडन शतक
नीतीश कुमार रेड्डी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे थे. लेकिन, इस 21 वर्षीय बल्लेबाज ने सूझ-बूझ के साथ बल्लेबाजी की. नीतीश ने पहले अपना मेडन अर्धशतक पूरा किया और टीम इंडिया को फॉलोऑन के खतरे से बचाया. फिर अपना मेडन शतक ठोंककर भारत की मैच में वापसी कराई.

नीतीश रेड्डी ने स्कॉट बैलेंड के ओवर में मिड ऑन के ऊपर से चौका मारकर शानदार तरीके से अपना पहला पहला अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया. यह एक ऐसी पारी है जिसे सदियों तक याद रखा जाएगा. जब वह क्रीज पर उतरे तो भारत की स्थिति खराब थी. 191/6 के स्कोर पर वे लड़खड़ा रहे थे, लेकिन उन्होंने हर तरह की चुनौती का सामना किया और वाशिंगटन सुंदर (50) के साथ 127 रनों की अहम साझेदारी की. अब भारत बेहतर स्थिति में है और सिर्फ 116 रनों से ऑस्ट्रेलिया से पीछे रह गया है.

ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाने वाले तीसरे युवा भारतीय बल्लेबाज
मेलबर्न टेस्ट में ऐतिहासिक शतक जड़ने वाले नितीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने 21 वर्ष और 216 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाया. इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 1992 में सिडनी में 18 वर्ष 256 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक ठोंका था.

ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

  1. 18 वर्ष 256 दिन सचिन तेंदुलकर सिडनी 1992
  2. 21 वर्ष 92 दिन ऋषभ पंत सिडनी 2019
  3. 21 वर्ष 216 दिन नितीश रेड्डी मेलबर्न 2024
  4. 22 वर्ष 46 दिन दत्तू फड़कर एडिलेड 1948

2020 के बाद किसी भारतीय का शतक
इस शतक के साथ ही नीतीश कुमार 2020 के बाद से पहली बार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले 2020 में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में अजिंक्य रहाणे ने शतक ठोंका था.

अनिल कुंबले का तोड़ा रिकॉर्ड
इस शतक के साथ ही नीतीश कुमार रेड्डी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 87 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था.

ये भी पढे़ं :-

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट के आज तीसरे दिन भारत के युवा सनसनी नीतीश कुमार रेड्डी के नाम रहा है. भारत के दाएं हाथ के युवा स्टार बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमसीजी में चौथे टेस्ट में अपना मेडन शतक जड़ा है.

नीतीश रेड्डी ने जड़ा मेडन शतक
नीतीश कुमार रेड्डी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे थे. लेकिन, इस 21 वर्षीय बल्लेबाज ने सूझ-बूझ के साथ बल्लेबाजी की. नीतीश ने पहले अपना मेडन अर्धशतक पूरा किया और टीम इंडिया को फॉलोऑन के खतरे से बचाया. फिर अपना मेडन शतक ठोंककर भारत की मैच में वापसी कराई.

नीतीश रेड्डी ने स्कॉट बैलेंड के ओवर में मिड ऑन के ऊपर से चौका मारकर शानदार तरीके से अपना पहला पहला अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया. यह एक ऐसी पारी है जिसे सदियों तक याद रखा जाएगा. जब वह क्रीज पर उतरे तो भारत की स्थिति खराब थी. 191/6 के स्कोर पर वे लड़खड़ा रहे थे, लेकिन उन्होंने हर तरह की चुनौती का सामना किया और वाशिंगटन सुंदर (50) के साथ 127 रनों की अहम साझेदारी की. अब भारत बेहतर स्थिति में है और सिर्फ 116 रनों से ऑस्ट्रेलिया से पीछे रह गया है.

ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाने वाले तीसरे युवा भारतीय बल्लेबाज
मेलबर्न टेस्ट में ऐतिहासिक शतक जड़ने वाले नितीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने 21 वर्ष और 216 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाया. इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 1992 में सिडनी में 18 वर्ष 256 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक ठोंका था.

ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

  1. 18 वर्ष 256 दिन सचिन तेंदुलकर सिडनी 1992
  2. 21 वर्ष 92 दिन ऋषभ पंत सिडनी 2019
  3. 21 वर्ष 216 दिन नितीश रेड्डी मेलबर्न 2024
  4. 22 वर्ष 46 दिन दत्तू फड़कर एडिलेड 1948

2020 के बाद किसी भारतीय का शतक
इस शतक के साथ ही नीतीश कुमार 2020 के बाद से पहली बार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले 2020 में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में अजिंक्य रहाणे ने शतक ठोंका था.

अनिल कुंबले का तोड़ा रिकॉर्ड
इस शतक के साथ ही नीतीश कुमार रेड्डी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 87 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Dec 28, 2024, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.