मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट के आज तीसरे दिन भारत के युवा सनसनी नीतीश कुमार रेड्डी के नाम रहा है. भारत के दाएं हाथ के युवा स्टार बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमसीजी में चौथे टेस्ट में अपना मेडन शतक जड़ा है.
नीतीश रेड्डी ने जड़ा मेडन शतक
नीतीश कुमार रेड्डी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे थे. लेकिन, इस 21 वर्षीय बल्लेबाज ने सूझ-बूझ के साथ बल्लेबाजी की. नीतीश ने पहले अपना मेडन अर्धशतक पूरा किया और टीम इंडिया को फॉलोऑन के खतरे से बचाया. फिर अपना मेडन शतक ठोंककर भारत की मैच में वापसी कराई.
The rising ⭐ of Indian cricket shines bright in the Boxing Day Test with a maiden Test hundred! 💪
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 28, 2024
Take a bow, #NitishKumarReddy! 🔥#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 3 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/xsKac0iCju
नीतीश रेड्डी ने स्कॉट बैलेंड के ओवर में मिड ऑन के ऊपर से चौका मारकर शानदार तरीके से अपना पहला पहला अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया. यह एक ऐसी पारी है जिसे सदियों तक याद रखा जाएगा. जब वह क्रीज पर उतरे तो भारत की स्थिति खराब थी. 191/6 के स्कोर पर वे लड़खड़ा रहे थे, लेकिन उन्होंने हर तरह की चुनौती का सामना किया और वाशिंगटन सुंदर (50) के साथ 127 रनों की अहम साझेदारी की. अब भारत बेहतर स्थिति में है और सिर्फ 116 रनों से ऑस्ट्रेलिया से पीछे रह गया है.
ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाने वाले तीसरे युवा भारतीय बल्लेबाज
मेलबर्न टेस्ट में ऐतिहासिक शतक जड़ने वाले नितीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने 21 वर्ष और 216 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाया. इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 1992 में सिडनी में 18 वर्ष 256 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक ठोंका था.
Sachin, Pant, Nitish Kumar Reddy - What an elite list 🇮🇳 pic.twitter.com/ajntllxtzi
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 28, 2024
ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
- 18 वर्ष 256 दिन सचिन तेंदुलकर सिडनी 1992
- 21 वर्ष 92 दिन ऋषभ पंत सिडनी 2019
- 21 वर्ष 216 दिन नितीश रेड्डी मेलबर्न 2024
- 22 वर्ष 46 दिन दत्तू फड़कर एडिलेड 1948
2020 के बाद किसी भारतीय का शतक
इस शतक के साथ ही नीतीश कुमार 2020 के बाद से पहली बार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले 2020 में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में अजिंक्य रहाणे ने शतक ठोंका था.
What a moment this for the youngster!
— BCCI (@BCCI) December 28, 2024
A maiden Test 100 at the MCG, it does not get any better than this 👏👏#TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/KqsScNn5G7
अनिल कुंबले का तोड़ा रिकॉर्ड
इस शतक के साथ ही नीतीश कुमार रेड्डी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 87 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था.