पटना: बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा 2024 को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार 11वीं दिन भी जारी है. शुक्रवार देर रात अचानक प्रशासनिक अधिकारियों ने धरनास्थल पर जाकर अभ्यर्थियों से मुलाकात की. सदर एसडीएम और डीएसपी ने प्रदर्शन को खत्म करने की अपील की. हालांकि अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं.
अधिकारियों ने अभ्यर्थियों की बातों को सुना: इस दौरान सदर एसडीएम आदर्श कुमार ने अभ्यर्थियों को कहा कि री-एग्जाम को एक सक्षम प्राधिकार ही करा सकता है. उन्होंने कहा कि हम लोग यहां पर आपकी बातों को समझने के लिए आए हैं. आप सभी अपनी शिकायत को लिखित रूप में दें. इसके बाद सक्षम प्राधिकार आपकी मांगों को देखते हुए निर्णय लेगा और आपकी मांगों पर सक्षम प्राधिकार जांच करेगी.
"री-एग्जाम को एक सक्षम प्राधिकार ही करा सकता है. हम लोग यहां पर आपकी बातों को समझने के लिए आए हैं. आप सभी अपनी शिकायत को लिख के दे दें. इसके बाद सक्षम प्राधिकार आपकी मांगों को देखते हुए निर्णय लेगा. आपकी मांगों पर सक्षम प्राधिकार जांच करेगी."- आदर्श कुमार, सदर एसडीएम, पटना
छात्रों ने अधिकारियों के सामने रखी बात: इसके बाद अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लिखित रूप में दिया और कहा कि हमारा यहां बैठने का कोई उद्देश्य नहीं था. हमें यह उम्मीद थी कि एक-दो दिन में हमारी दिक्कत दूर हो जाएगी लेकिन हमारे पास कोई नहीं आया. धरनास्थल पर हम लोग किसी भी प्रकार का ऐसा कार्य नहीं कर रहे हैं, जिससे कानून-व्यवस्था में कोई व्यवधान उत्पन्न हो.
छात्रों ने लाठीचार्ज का मामला उठाया: इस मौके पर छात्रों ने एसडीएम के सामने छात्रों के ऊपर हुए लाठीचार्ज के मामले को भी उठाया. इसके बाद वहां मौजूद डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने अभ्यर्थियों को समझाया कि कुछ अधिसूचित क्षेत्र होते हैं. उस क्षेत्र में किसी को भी धरना-प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं होती है. जब कोई अधिसूचित क्षेत्र में जाता है तो इसका मतलब यह होता है कि वह कानून का पालन नहीं कर रहा है.
आज सीएम से हो सकती है मुलाकात: अभ्यर्थियों की ओर से बताया गया है कि देर रात में प्रशासनिक अधिकारियों से हुई मुलाकात के बाद छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल आज सीएम नीतीश से मिलने के लिए जा सकता है. इस बीच आज छात्र धरनास्थल से सीएम हाउस तक पदयात्रा करेंगे.
ये भी पढ़ें:
बीपीएससी ने अभ्यर्थियों को दिया झटका- 'नहीं रद्द होगी परीक्षा', इस दिन जारी होगा PT का रिजल्ट
'अब BPSC गिर गई' री एग्जाम की मांग कर रहे छात्रों से बोले खान सर - विजयी भव:
खान सर का विरोध तो गुरु रहमान हो गए बेहोश, BPSC बोली कैंसिल नहीं होगी परीक्षा
पहले BPSC अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, अब FIR भी दर्ज, तेजस्वी-पप्पू ने सरकार को घेरा
BPSC अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पप्पू यादव बोले- 'लाठियों से प्रहार.. नाकाबिले बर्दाश्त'